गया के ब्राह्मणी घाट में एक तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता
गया। शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के बहुआर चौरा ब्राह्मणी घाट में एक तीन मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट से बताया जाता है। बताया जाता है कि बहुआर चौरा स्थित संकीर्ण गली के निवासी दुलेश्वर प्रसाद सिन्हा के मकान में अचानक आग लग गई।
आग इतनी भीषण थी कि जब तक लोग कुछ समझ पाते उससे पहले घरेलू सामान, इलेक्ट्रॉनिक डेकोरेशन के समान, कपड़े आदि आग की भेंट चढ़ गए। आग बुझाने के प्रयास में मुहल्ले के स्थानीय लोग व परिवार के कई लोग जुटे रहे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों संकीर्ण गलियां होने के कारण घंटों मशक्कत के बाद नहीं पहुंच सकी। जिसके कारण दो घण्टे बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं कर सके। स्थानीय लोगों ने बाल्टी से भर-भरकर आग को बुझाने के प्रयास में जुटे रहें।
उस दौरान दमकल विभाग गाड़ियों के छोटे पाइप होने के कारण आग नहीं बुझा सके तो स्थानीय लोग नाराज दिखें। जिन मकान में आग लगीं उनके परिवार के सदस्य चन्दन कुमार ने बताया कि मेरे दादा का मकान है। शॉर्ट सर्किट से लगा और मकान में आग लग गई। जिसमें सारा सामान जलकर राख हो गया है। घर में इलेक्ट्रॉनिक डेकोरेशन का भी समान का स्टोर था। वो भी पूरा जल गया है। लगभग तीन से चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
आग इतनी भीषण थी कि तीनों मंजिल एक मंजिला जलकर राख हो गई है और आसपास के बगल के मकान को भी नुकसान पहुंचाया है। कहा गया कि मकान में चार-पांच लोग रहा करते थे। जब आग लगी उस वक्त घर में कोई नहीं थे, लेकिन एक वृद्ध महिला अंदर फंसी हुई थी, लेकिन गनीमत यह रही कि काफी मशक्कत के बाद वृद्ध महिला किसी तरह आग लगी मकान से निकाला गया। घटना के बाद आसपास के घरों से लोग बाहर निकल आए। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अभी इस घटना को लेकर क्षति का अंदाजा परिवार वालों की ओर से ही दी गई है।
Mar 26 2023, 22:30