गया में कुम्हार समाज निकाला कैंडल मार्च : हाथ में तख्ती लेकर हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाने का किया मांग
गया। शहर के गांधी मैदान से बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर हत्यारे को फांसी की सजा दिलाने की मांग किया है। यह कैंडल मार्च गांधी मैदान से निकला जो काशीनाथ मोड़, सिविल लाइन, सिविल कोर्ट, समाहरणालय, जीबी रोड होते हुए टावर चौक तक शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला गया।
इस दौरान कुम्हार समाज के लोग हाथ में तख्ती लेकर हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग किया। कैंडल मार्च की अध्यक्षता कर रहे बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के अघ्यक्ष नन्दलाल प्रजापति ने कहां की कुम्हार समाज के दो बेटे एवं एक बेटी को असामाजिक तत्वों द्वारा हत्या कर दिया है जिसके विरुद्ध में न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाली गयी।
बिहार के औरंगाबाद जिले ग्राम बसडीहा के रहने वाले चंदन कुमार, कैमूर जिला के रहने वाली रूबी कुमारी एवं पटना जिले का रहने वाले तुषार राज को असमाजिक तत्वों द्वारा हत्या कर दी है और पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। जिसके विरोध में आज कैंडल मार्च निकाली गई है और सरकार से मांग किया है कि हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा का मांग किया है।
मौके पर कैलाश प्रजापति, विपिन पंडित, विजय आनंद, चन्द्रदेव प्रसाद आर्य, डॉ.सूरजदेव चंद्रपाल, अमृत प्रजापति, नागेश्वर प्रजापति, ज्ञान दत्त प्रजापति मोहन प्रसाद, अटल प्रजापति समेत कई लोग कैंडल मार्च में शामिल रहे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Mar 26 2023, 12:34