भेटौरा पंचायत में यक्ष्मा दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली
गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा प्रखंड के भेटौरा पंचायत में विश्व यक्ष्मा दिवस पर शुक्रवार को मुखिया अनिता देवी, उप मुखिया धीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में छात्रो द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली में भेटौरा उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डा. शशिमा पटेल, सभी वार्ड सदस्य, समाज सेवी दिलीप प्रसाद यादव, आशा कार्यकर्ता,जीविका सीएम, ग्रामीण जनता शामील होकर लोगो को यक्ष्मा रोग से बचाव एवं चिकित्सा के बारे में बताया गया।
छात्रो ने स्लोगन बोलकर ग्रामीणों को जागरूक किया। रैली भेटौरा मध्य विद्यालय से शुरू कर भेटौरा गांव का सभी गली होते हुए पंचायत सरकार भवन तक आकर समाप्त किया गया। चिकित्सक लोगो के दरवाजे तक जाकर यक्ष्मा रोग कैसे होता है। यक्ष्मा रोग होने पर क्या करना चाहिए।
यक्ष्मा रोगी को मिलने वाली निशुल्क सरकारी सुविधा आदि की जानकारी दिया गया। चिकित्सक ने लोगो को यह भी बताया यक्ष्मा रोगी का इलाज मुफ्त में सभी सरकारी अस्पतालों में की जाती है। इसका लाभ यक्ष्मा रोगी अवश्य ले।
रिपोर्ट: राहुल कुमार।
Mar 24 2023, 21:13