518 दिन बाद भी नहीं हुआ रुणा देवी हत्याकांड का खुलासा, न्याय नहीं मिला तो केस के वादी शहर छोड़ने को हो गए मजबूर
गया। ज़िले के बोधगया थाना अंतर्गत ग्राम नेवतापुर की रहने वाली एक अधेड़ महिला रुणा देवी पति स्वर्गीय दुर्गा पांडेय की हत्या हुए आज बीत चुके हैं पूरे 518 दिन अभी तक स्थानीय पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा नहीं कर सकी है। वहीं मृतिका के पुत्र ह्रदय कांत पांडेय उर्फ झटपट पांडेय ने अपनी माता की हत्या को लेकर साजिशकर्ता समेत हत्यारों के नाम दिए थे उसके बाद भी कथित आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
जिसके बाद मृतिका के पुत्र ह्रदय कांत पांडेय ने देखा कि मां के हत्यारों और साजिशकर्ताओं को पुलिस नहीं पकड़ रही और उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तब वे मजबूरन दूसरे शहर में रहने चले गए। फ़िर भी मां के हत्यारों की गिरफ्तारी और न्याय की आस में आज भी मृतिका रुणा देवी के बेटे ह्रदय कांत पांडेय हैं। अब देखना यह क्या बोधगया पुलिस प्रशासन 415/21 रुणा देवी के हत्यारों को गिरफ्तार कर केस के वादी ह्रदय कांत पांडेय को न्याय दिला पाती है या नहीं। ग़ौरतलब है कि रूणा देवी पूर्व में ही अपनी हत्या कर देने की आशंका को लेकर अपने ही गांव के अपराधी प्रवृत्ति के रहे राहुल पांडेय समेत अन्य के विरुद्ध न्यायालय में इनफॉर्मेटिव पिटिशन दिया था।
रुणा देवी द्वारा न्यायालय में दिए गए पिटिशन में मुख्य आरोपी राहुल पांडेय पिता धर्मेन्द्र पांडेय को बनाया गया था तथा इसके अलावे नागमणी पांडेय पिता स्वर्गीय दुर्गा पांडेय, रोहित कुमार पिता गौरी शंकर पांडेय उर्फ किट्टू पांडेय के द्वारा मेरे साथ कभी भी किसी प्रकार का अप्रिय घटना या मेरी हत्या कर या करा सकते हैं। विदित हो कि इस पिटिशन के बाद ही रुणा देवी की हत्या बोधगया थाना के अम्मा ठोकर के समीप 23 अक्टूबर 2021 की संध्या 5:00 से 6:00 के बीच हथियारबंद दो अपराधियों के द्वारा गोली मारकर कर दी गई। इस घटना को घटित होने के बाद मृतिका के पुत्र हृदय कांत पांडेय उर्फ झटपट पांडेय के द्वारा बोधगया थाना की पुलिस को राहुल पांडेय समेत पकंज पांडेय एवं अन्य को नामजद आरोपी बनाया गया
था और इस मामले में बोधगया पुलिस ने 415/21 दर्ज किया था। लेकिन इस हत्याकांड में मृतिका के पुत्र पीड़ित वादी ह्रदय कांत पांडेय को न्याय नहीं मिला तो वह भी शहर छोड़कर चले गए। उनके अनुसार स्थानीय पुलिस ने इस मामले में काफी स्थिरता बरतने के साथ इस हत्याकांड में अब तक सफल उद्भेदन या खुलासा नहीं कर सकी है।
Mar 24 2023, 19:33