गुरुआ प्रखंड में कलश स्थापना के साथ चैत नवरात्र शुरू
गया/गुरुआ। गुरूआ प्रखंड में कलश स्थापना के साथ प्रखण्ड भर में चैत्र नवरात्र शुरू हुआ है। चैत्र नवरात्र को लेकर विभिन्न मंदिरों में कलश स्थापना के साथ पूजा अर्चना शुरू हो गई।
वहीं, मंदिरों में कलश स्थापना के बाद नवरात्र का पाठ भी प्रारम्भ हो गया। इसके साथ ही रामनवमी की तैयारी में विभिन्न अखाड़ों के लोग लग गए हैं। रामनवमी मनाने को ले विभिन्न संगठनों के सदस्यों द्वारा मूर्ति निर्माण, झांकी की तैयारी तथा रथ बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।
प्रखण्ड मुख्यालय के प्रसिद्घ पचामा दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्र को ले कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही मंदिर में नौ दिनों तक चलने वाला नवरात्र का पाठ शुरू हो गया। नवरात्र के प्रथम दिन बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं की भीड़ मंदिर में देखी गई। लोगों ने नवरात्र का उपवास रखकर मां भगवती की उपासना की।
रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।
Mar 23 2023, 08:00