मजदूर की बेटी सुमन कुमारी ने बिना कोचिंग क्लास किए 437 अंक प्राप्त कर किया प्रखंड टॉप
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के बड़की चिलमी पंचायत अंतर्गत चिलमी खुर्द निवासी आनंद सिंह के पुत्री सुमन कुमारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में आर्टस संकाय से 437 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉप की है और मैट्रिक में भी सुमन कुमारी ने 444 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉप की थी।
सुमन ने प्रखड़ टॉप पर अपने जिला व प्रखंड की नाम रौशन की है।सुमन कुमारी से पूछे जाने पर बताई की मैं कही कोचिंग क्लास नहीं करते थे सिर्फ मोबाइल से ही प्रतिदिन 6 से 8 घंटे पढ़ाई कर 437 अंक प्राप्त किए हैं और आगे पढ़ाई कर आई ए एस अधिकारी बन महिलाओं पर हो रही अत्याचारी रोकने की काम करना चाहती हूं।
उनके पिता आनंद सिंह चेन्नई में मजदूरी करते हैं। इन छत्र छात्राओं को टॉप होने पर बीडीओ ड्रॉ अवतुल्य कुमार आर्य,थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार मुखिया महेंद्र पासवान, मनोज यादव, दीपक कुमार सिंह, रोबिन सिंह,रामाधार सिंह,शिक्षक धर्मेंद्र सिंह, विद्यालय के प्रधान अध्यापिका अनिता कुमारी देवेंद्र सिंह अनूप कुमार रंजन ज्ञानती कुमारी अनिल कुमार चंचल मोहम्मद बबलू अंसारी दिनेश पांडे संतोष कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दिए है।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।
Mar 23 2023, 07:08