इंटर कॉमर्स में बिहार की सेकंड टॉपर बन कोमल ने गया का नाम रौशन किया : कुमार गौरव
गया। बी0एस0ई0बी0 में गया आटा चक्की वाली की बेटी कोमल कुमारी ने बनी कॉमर्स में बिहार सेकंड टॉपर बनकर गया सहित सूबे का मान बढ़ाया है।
जदयू के प्रदेश नेता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कोमल को उनके घर जाकर बधाई दी। उन्होंने कहा की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार काम कर रहे हैं। बेटियां बेटों के साथ कदमताल कर सकें उनके अंदर कभी हीन भावना नहीं हो इसके लिए बिहार में बहुत काम हो रहा है और इसका असर दिख रहा है की बेटियां कितना प्रगति कर रही हैं।
आगे श्री सिन्हा ने कहा की अगर हमारे शहर की बेटी कोमल कुमारी को किसी प्रकार की कोई सहायता की जरूरत होगी पढ़ाई करने में हर संभव मदद किया जाएगा। आगे कुमार गौरव ने बताया कि गया के मिर्जा गालिब कॉलेज की छात्रा ने बिहार इंटरमीडिएट कॉमर्स में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। कोमल कुमारी गया शहर के ओल्ड करीमगंज के कुम्हार गली की रहने वाली हैं। इनके पिताजी घर में आटा मिल चक्की की दुकान चलाते हैं।
कोमल से हर लडके और लडकी को सिख लेने की जरूरत है की पढ़ने वालों की राह में किसी भी प्रकार की बाधा आड़े नहीं आती और कोमल तो गुदरी के लाल की संज्ञा को बदलकर गुदरी की बेटी बनकर सार्थक साबित कर दिया। गया की बेटी अपनी प्रतिभा और अपनी शिक्षा की बदौलत बिहार की बिटिया होकर उभरी है। कल तक अपने पिता जी की चक्की की बजती आवाज में खुद को लक्ष्य पर केंद्रित कर सेकंड टॉपर बनकर अपने घर वालों के सपने को साकार किया है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Mar 23 2023, 07:01