13 जगहों पर शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का कल होगा आयोजन, संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
गया। शहर के टावर चौक के समीप प्रमोद लडडू भंडार में शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू कुमार वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 23 मार्च को शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के द्वारा सुखदेव जी के बलिदान दिवस पर 13 जगहों पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें टावर चौक प्रमोद लडडू भंडार, पंचानपुर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, मगध मेडिकल ब्लड बैंक, संस्कृत विद्यालय डेल्हा, सम्राट होटल काशीनाथ मोड़, बोधगया कालचक्र मैदान, चेरकीडीह मिनी ब्लॉक, चाकंद बाजार जनता पुस्तकालय, मानपुर टीओपी, मानपुर सिक्स लाइन पुल के निकट प्लस जिम, कुंती प्लेस कटारी हिल, शेरपुर-गया परैया रोड ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल, टनकुप्पा स्वास्थ्य केंद्र में विशाल रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।
साथ ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि रक्त की कमी से जिन लोगों की मौत हो जाती है उसके प्रति लोगों मैं जागरूक होगी। शहर के साथ-साथ ग्रामीण में भी रक्तदान के प्रति जागरूक होते हैं तो रक्त डोनेशन की संख्या बढ़ती है।
उसके लिए ही चयनित स्थानों पर हम लोगों ने चयनित किया है और 13 स्थानों पर कल विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने हाथ जोड़कर रक्त दाताओं से अपील किया है कि अपने नजदीकी रक्तदान शिविर में कल बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर रक्त डोनेशन करें, ताकि रक्त के कमी के कारण से जो मौत होती है उसे बचाने का हम लोगों ने संकल्प लिया है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Mar 22 2023, 21:51