सेल्फ स्टडी एवं यूट्यूब का सहारा लेकर विवेक ने इंटरमीडिएट साइंस में लहराया परचम
गया/गुरुआ। सेल्फ स्टडी एवं यूट्यूब का सहारा लेकर विवेक ने इंटरमीडिएट साइंस में लहराया परचम मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है. पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. यह लाइन उसेवा गांव के युवक विवेक कुमार पर बिल्कुल फिट बैठती है.
जिनकी विधवा मां किसी तरह मेहनत कर के अपने बेटे को पढ़ाया लिखाया जो आज प्रखंड भर में टॉप रहा. विवेक कुमार ने चढ़ते उम्र में ही अपने पिता को खो दिया. उनकी मां पेट पालने के लिए खेतों में काम करती हैं.
मजदूरी से मिलने वाले पैसों से किसी तरह वह विवेक को पढ़ाया. विवेक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई गुड्डू कुमार और माता जी को दिया। वही, विवेक कुमार ने बताया कि पढ़ाई अपने घर पर रखकर सेल्फ स्टडी के साथ यूट्यूब का सहारा लेकर इंटरमीडिएट मे मुकाम हासिल किया है। इधर, पंचायत के मुखिया अनिल कुमार सिंह को जानकारी मिलते ही विवेक के घर पहुंच कर पाठ सामग्री देखकर सम्मानित किया।
रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।
Mar 22 2023, 20:29