मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर की कैमूर में हुई गिरफ्तार को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने प्रदेश की सरकार पर बोला हमला, कहा-अपराधियों को संरक्षण दे रही बिहार सरकार
कैमूर : जिले के मोहनिया पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार है। यूपी में अपराधी एनकाउंटर के डर से भाग रहे हैं और बिहार में अपने आप को सुरक्षित समझ रहे हैं। उनकी यह समझ सरकार का संरक्षण प्राप्त होना दर्शाता है।
दरअसल जिले के दुर्गावती पुलिस द्वारा शराब मामले में मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय को 13 मार्च की रात आदर्श नुआंव बाजार से शराब के साथ गिरफ्तार किया। जिसका अपराधिक इतिहास खंगालने पर पता चला की अंगद राय की तलाश यूपी के गाजीपुर की पुलिस बेसब्री से कर रही थी। अंगद राय पर उत्तर प्रदेश में दो दर्जन हत्या,लूट,डकैती और रंगदारी के मामले दर्ज है, उसकी गिरफ्तारी के लिए गाजीपुर पुलिस द्वारा ₹25 हजार का इनाम भी घोषित किया है।
उक्त मामले को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अपराधी ये जानते हैं की योगी सरकार में हमारी गुंजाइश नहीं है। बिहार को अपना सुरक्षित भूमि मानते है, उन्हें ये पता है की अगर हम बिहार आ जायेंगे तो बिहार में महागठबंधन वाली सरकार अपराधियों को संरक्षण देती है। इसलिए पनाह लेने के लिए यहां आ जाते हैं।
कहा कि आपने देखा होगा की देश के कई स्थानों से पीएफआई तो कभी बड़े अपराधी यहां आकर संरक्षण लेते है। उनको पता है की यहां के सरकार को कानून से मतलब नहीं है।
Mar 21 2023, 18:54