श्री भारतवर्षीय बरनवाल वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए राजू वर्णवाल, बधाई देने वाला का लगा ताता
गया। जिले के गया-बोधगया रोड स्थित इंडस्ट्रीज एरिया के समीप एक निजी होटल में श्री भारतवर्षीय बरनवाल वैश्य महासभा की बिहार प्रदेश इकाई की चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से समाज के लोगों ने राजू वर्णवाल को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध घोषित किया गया।
इसके लिए चुनाव प्रक्रिया के संचालन के लिए 14 सदस्यों के साथ एक एडहॉक कमेटी का गठन किया गया था और उस एडहॉक कमेटी मैं 3 चुनाव पदाधिकारी और 2 पर्यवेक्षकों को बनाया गया जिनके नेतृत्व में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुआ। चुनाव के दौरान 6 सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन किया जिसके बाद वापस लेने के बाद राजू वर्णवाल को निर्विरोध घोषित किया गया।
इस मौके पर राजू वर्णवाल ने कहा कि जिन राजनीतिक पार्टियां हमारे समाज के हित की बात करेगा, उन पार्टियों को हमारा समर्थन रहेगा। अब हमारा समाज ठगा नहीं जाएगा। समाज में हमारी अच्छी भागीदारी है। बावजूद राजनीति में हमारी भागीदारी शून्य है। आज भी हम समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हैं।
हमारे समाज को पहचान नहीं मिल पा रही है। हमारे पास सब कुछ है पर देखा जाए तो कुछ नहीं। हमें अपने अधिकारों के लिए संगठित होना होगा। मुझे प्रदेश अध्यक्ष के रूप मुझे निर्विरोध निर्वाचित करने के किए समाज के हरेक लोगों के प्रति मेरा दिल से आभार है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Mar 20 2023, 06:42