शेरघाटी के सक्सेस क्लासेज के 173 विद्यार्थियों ने सीटेट में मारी बाजी
गया/शेरघाटी। शहर के नूतन नगर स्थित सक्सेस क्लासेज में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां सीटेट सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि रामेश्वर सिंह टीचर ट्रेनिंग के निदेशक डॉ. विनय कुमार, पीटीईसी शेरघाटी के लेक्चर डां कुमार गौरव और जेयाउल होदा ने सफल विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सीटेट क़ामयाबी की पहली सीढ़ी है।
इसे हरगिज़ आखरी मंज़िल नहीं मानें, बल्कि अपनी तैयारी को जारी रख उच्च पदों को हासिल करें। वहीं, प्रो0 सुरेंद्र कुमार, कार्तिक प्रताप रॉय और मुस्कान फाउंडेशन के संस्थापक इमरोज़ अली ने छात्रों को बधाई देते हुए जल्द शिक्षक बनने की कामना की। साथ ही सेवा में आने के बाद एक नजीर शिक्षक बनने के लिए प्रेरित किया।
निदेशक सतीश कुमार और शिक्षक सोहैल अख़्तर ने बताया कि हमारे कोचिंग के 209 छात्र-छात्राओं में से 173 ने सीटेट में बाजी मारी है। जिन्हें मेडल और प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। सफलता हासिल करने वालों में पुनम कुमारी, विकास, अजित, मुमताज, अशोक, प्रिंस, आशुतोष, मनीषा आदि शामिल हैं। इस मौके पर शिक्षक मंटू कुमार, कुंदन कुमार, गौरव कुमार शिक्षिका सुनीता कुमारी वीणा कुमारी आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Mar 19 2023, 21:46