गया में महागठबंधन की नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न, महागठबंधन की समर्थित दोनों उम्मीदवारों को जिताने का निर्णय
गया। शहर के काशीनाथ मोड़ स्थित एक निजी होटल में महागठबंधन की नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई. मुख्य रूप से गया स्नातक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार पुनीत कुमार सिंह एवं गया शिक्षक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार डॉ. संजीव श्याम सिंह की जीत सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.
बैठक की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष मो. मुर्शीद आलम उर्फ नेजाम भाई ने की। जबकि संचालन जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव शामिल हुए. बैठक में शामिल लोगों ने संकल्प लिया की दोनो प्रत्याशियों को पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतने के लिए पुरजोर प्रयास करेंगे.
इस मौके पर सांसद विजय मांझी ने कहा कि आज महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई है. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि महागठबंधन के दोनों प्रत्याशियों को हर हाल में जीत सुनिश्चित कराई जाएगी. इसके लिए जितने भी मतदाता हैं, उनके पास कार्यकर्ता जाएंगे और अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने हेतु प्रयास करेंगे. वहीं, जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन में शामिल विभिन्न पार्टियों के नेता और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई है. जिसमें मंत्री, सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष तक के कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. क्योंकि यह आम चुनाव नहीं है. यह चुनाव अलग हटकर होता है. हर प्रखंड में एक बूथ होता है. जिसके लिए यह निर्णय लिया गया है कि कमेटी बनाकर सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.
ताकि हमारे दोनों प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हो. हम लोगों ने यह निर्णय लिया है कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ. संजीव श्याम सिंह और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी पुनीत कुमार सिंह को हर हाल में जीत सुनिश्चित कराएंगे. इस मौके पर सांसद विजय मांझी, गुरुआ विधायक विनय यादव, विधान परिषद रिंकू यादव, टिकारी विधायक अनिल कुमार, शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल, पूर्व विधायक समता देवी, पूर्व मंत्री विनोद यादव, माले नेता मसूद मंजर, विश्वनाथ यादव, जितेन्द्र यादव, राजद नेता उजैर खान, इलियास अंसारी सहित महागठबंधन के प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला कमेटी के सदस्य शामिल हुए.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Mar 19 2023, 20:33