स्वयंसेवी संस्था कौंसिल ऑफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 270 मरीजों का किया गया इलाज
गया। स्वयंसेवी संस्था कौंसिल ऑफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट गांधीजी नगर कुजापी एवं गांधीजी पॉली क्लिनिक के तत्वधान में ग्राम भोरी पंचानपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर परामर्श का आयोजन किया गया है।
शिविर में लगभग 270 मरीजों का इलाज डाॅ. प्रदीप कुमार एमबीबीएस ने किया। शिविर में पेट, छाती, हृदय, नस, चर्म, किडनी, मधुमेह, घबराहट, ब्लड प्रेशर, माइग्रेन आदि रोग विशेषज्ञ ने किया है। शिविर में नि:शुल्क ब्लड शुगर, यूरिक, एसिड जॉच एवं तीन दिनों की दवा दिया गया। डाॅ. प्रदीप कुमार ने मरीजॊं को कहा की नियमित व्यायाम और खान-पान में सुधार करने से स्वस्थ रह सकता है प्रत्येक व्यक्ति।
मौके पर कई गणमान्य व्यक्तियों में शुमार मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण रंजन गांधी, स्वयंसेवी संस्था के अध्यक्ष नवीन रंजन, डा० पिंटू,अपोलो अल्ट्रासाउड सह जांचघर के प्रोपराइटर सुशील कुमार, समाजसेवी रंधीर शर्मा , सतीश कुमार, प्रदीप कुमार, राजेश, सुदामा अनिकेत, सचिन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Mar 19 2023, 18:55