टनकुप्पा के भेटौरा पंचायत में जीपीपीएफटी फोरम का कार्यशाला आयोजित
गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा प्रखण्ड के भेटौरा पंचायत सरकार भवन में गुरुवार को ग्राम पंचायत विकास से सम्बंधित कार्य योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए पंचायत स्तरीय गठित फोरम के सदस्यों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने की। बैठक में मुखिया कमेटी के सदस्यो को जानकारी देते हुए कही पंचायत स्तरीय फोरम को सक्रिय करना बहुत आवश्यक है। लोग अपनी भूमिका के प्रति सजग होते हुए पंचायत के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करे। आगे यह बताया गया पंचायत द्वारा चुने गए दो स्थानीय सतत विकास अंतर्गत चयनित थीम स्वच्छ एवं हरित पंचायत।
दूसरा आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा वाला पंचायत के अंतर्गत आने वाली योजनाओं एवं गतिविधियों को चार समूह में बाटा गया है। इसके तहत पंचायत की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कार्यो चयन किया गया है। बैठक में पिरामल फाउंडेशन के अभिनंदन सेन, तृप्ति वत्स, नीरज कुमार, केशव ज्योति, श्रीकांत कुमार, मारथु गाविट द्वारा बैठक में पंचायत स्तरीय फोरम की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। सदस्यों को पंचायत में उनके जिम्मेदारी की जानकारी दी गई।
इस मौके पर उत्प्रेरक सुधांशु शेखर,अजित कुमार, उप मुखिया धीरेंद्र कुमार, उमेश दास, दिलीप यादव, वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव, जीविका सदस्य, आंगनवाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, एनम, पंचायत समिति, कृषि सलाहकार, पंचायत सचिव कमलेश कुमार, सरपंच, पंच, शिक्षक, डाटा आपरेटर रोहित कुमार, संजीव कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक जयराम प्रसाद, ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
रिपोर्ट: राहुल कुमार।
Mar 17 2023, 13:56