गया पुलिस और एसटीएफ ने कई कांडों में संलिप्त हार्डकोर नक्सली को दबोचा, कई थानों में है लेवी मांगने का कांड दर्ज
गया। बिहार के गया में गया पुलिस और एसटीएफ ने कई कांडों में संलिप्त हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल किया है. इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया है।
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 9 जनवरी 2015 को डोभी थाना अंतर्गत मानसीडी गांव के पास हरि ओम कंस्ट्रक्शन के गोपालपुर से करमौनी पथ निर्माण कार्य में लगे कर्मियों के साथ मारपीट करने, दो ट्रक पर पेट्रोल डालकर आग लगा देने, ड्राइवर का मोबाइल छीन लेने तथा लेवी नहीं देने की स्थिति में काम को बंद करा देने के आरोप में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।
जिसका कांड संख्या 12/2015 दर्ज था। विशेष छापामारी अभियान के दौरान सूचना पर गया पुलिस और एसटीएफ की टीम ने फरार अपराधियों तथा नक्सलियों गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर डोभी थाना द्वारा कांड में शेष बचे एकमात्र फरार अभियुक्त सूरज देव यादव, पिता किसून यादव को एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार किया गया है।
एसएससी आशीष भारती ने आगे बताया कि पूर्व में इस कांड में संलिप्त पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली सूरज देव यादव गुरुआ थाना क्षेत्र के ग्राम अकोठरा का रहने वाला है। इन पर शेरघाटी, परैया आने में कई कांडों में मामला दर्ज है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Mar 16 2023, 18:01