बोधगया की रुणा देवी ने हत्या की आशंका जता अपने ही गांव के राहुल पांडेय समेत अन्य के विरुद्ध न्यायालय में दिया था पिटिशन, फिर हो गई हत्या ,अब आरो
गया। ज़िले के बोधगया थाना अंतर्गत ग्राम नेवतापुर की रहने वाली एक महिला रुणा देवी, पति स्वर्गीय दुर्गा पांडेय ने अपनी हत्या कर देने की आशंका को लेकर अपने ही गांव के अपराधी प्रवृत्ति के रहे राहुल पांडेय समेत अन्य के विरुद्ध न्यायालय में इनफॉर्मेटिव पिटिशन दिया था।
रुणा देवी द्वारा न्यायालय में दिए गए पिटिशन में मुख्य आरोपी राहुल पांडेय, पिता धर्मेन्द्र पांडेय को बनाया गया था। इसके अलावे नागमणी पांडेय, पिता स्वर्गीय दुर्गा पांडेय, रोहित कुमार पिता गौरी शंकर पांडेय उर्फ किट्टू पांडेय के द्वारा मेरे साथ कभी भी किसी प्रकार का अप्रिय घटना या मेरी हत्या करा सकते हैं।
जानकारी हो कि इस पिटिशन के बाद ही रुणा देवी की हत्या बोधगया थाना के अम्मा ठोकर के समीप 23 अक्टूबर 2021 की संध्या 5:00 से 6:00 के बीच हथियारबंद दो अपराधियों के द्वारा गोली मारकर कर दी जाती है। इस घटना को घटित होने के बाद मृतिका के पुत्र हृदय कांत पांडेय उर्फ झटपट पांडेय के द्वारा बोधगया थाना की पुलिस को राहुल पांडेय समेत पकंज पांडेय एवं अन्य को नामजद आरोपी बनाया जाता है और इस मामले में बोधगया कांड संख्या 415/21 दर्ज कराया गया था।
लेकिन इस हत्याकांड में विश्वसनीय सूत्र का कहना है कि स्थानीय पुलिस ने इस मामले में काफी स्थिरता बरती है। इस हत्याकांड में अब तक सफल उद्भेदन या खुलासा नहीं हो सका है कि घटना किसके द्वारा कराई गई। गौरतलब है कि रुणा देवी हत्याकांड बोधगया थाना कांड संख्या 415/21 के नामजद मुख्य आरोपी राहुल पांडेय को विष्णुपद थाना की पुलिस द्वारा शराब मामले में गिरफ्तार करते हुए कांड संख्या 39/23 में गया सेंट्रल जेल भेज दिया गया था। आश्चर्यचकित करने वाली बात यह रही राहुल पांडेय को शराब मामले में जमानत मिल गई जबकि बोधगया पुलिस ने रुणा देवी हत्याकांड 415/21 के मुख्य आरोपी राहुल पांडेय को रिमांड करना मुनासिब नहीं समझा और इसका पूरा फायदा हत्याकांड के नामजद आरोपी राहुल पांडेय को मिला और वह जेल से आसानी से बाहर निकल गया।
रुणा देवी हत्याकांड में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी एवं रुणा देवी के द्वारा हत्या के पूर्व ही राहुल पांडेय समेत अन्य से खतरा बताया था इस संबंध में बोधगया डीएसपी अजय प्रसाद से फोन पर हुए बातचीत में उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच जारी है जल्द ही इसका सफल उद्भेदन कर लिया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि मृतिका रुणा देवी के द्वारा न्यायालय में नामजद आरोपियों के विरुद्ध इनफॉर्मेटरी पिटिशन दिया गया था, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। अगर नामजद आरोपी इस केस में दोषी होंगे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
Mar 16 2023, 09:46