गुरुआ में महादलित के घर हुई लाखो की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
गुरुआ के रहमान टोला के एक महादलित के बंद घर में हुई चोरी, बेटी की शादी के लिए घर मे रखे थे जेवर एवं नगद राशि, ट्रंक का ताला तोड़ कर जेवर एवं नगद ले गए चोर गुरुआ एक संवाददाता गुरुआ थाना क्षेत्र के काज पंचायत के टोला रहमान में गत रात्रि एक महादलित के घर मे घुस कर चोरो ने घर से करीब पचास हजार रुपये की जेवर एव नगद डेढ़ लाख रुपये चोरी कर भाग गए।
घर मे चोरी की घटना की जानकारी गृहस्वामी को सुबह में मिली। गृहस्वामी कारु मांझी ने बताया कि इसी वर्ष मई माह में उसकी बेटी की शादी होनी थी। शादी की तैयारी चल रही थी। शादी में बेटी को देने के लिए करीब पचास हजार रुपये की जेवर बनाई थी। शादी को लेकर घर मे करीब लाख रुपये से ऊपर नगद राशि एक ट्रंक में रखी हुई थी।
घर मे चोर चारदीवारी से कूद गए और कमरे का ताला तोड़ कर ट्रंक में रखे जेवर एवं नगद राशि चुरा कर फरार हो गए। चोरी की रात घर मे लगा था ताला गृहस्वामी ने बताया कि चोरी की रात घर मे कोई नही था।
घर मे ताला लगा कर बगल में स्थित अपने दूसरे मकान में सभी लोग सोये थे। चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश महादलित के घर चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है।





गया। शहर के जिला निबंधन परामर्श केंद्र में बिहार राज्य सिंगल विंडो ऑपरेटर मल्टीपरपज असिस्टेंट संघ के तत्वाधान में 5 सूत्री मांगों को लेकर सामूहिक हड़ताल पर बैठ कर जमकर प्रदर्शन किया है।
गया। शहर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबियों पर सीबीआई और ईडी की रेड पर आरजेडी नेताओं द्वारा उठाई जा रही उंगली को लेकर करारा जवाब दिया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है, कि यूपीए के प्रधानमंत्री लालू के पैकेट में रहा करते थे. यूपीए सरकार में ही पहली बार सीबीआई ने लालू के खिलाफ कार्रवाई की थी. वर्तमान में सीबीआई कार्रवाई कर रही तो फिर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं.
गया। बिहार विधान परिषद चुनाव 2023 के तहत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन का दौर जारी है. सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन बीजेपी के उम्मीदवार जीवन कुमार ने भी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र गया से नामांकन पर्चा भरा.
गया। एमएलसी चुनाव के अंतिम दिन नामांकन को लेकर कई प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। इस दौरान मगध प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय नामांकन करने वाले प्रत्याशी प्रोफेसर दिनेश कुमार सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
गया। जिले के वजीरगंज के बाईपास स्थित एक निजी हॉल के सभागार में राष्ट्रीय लोक जनता दल की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता रालोजद के वरिष्ठ नेता दिलीप कुशवाहा ने की तथा बैठक का संचालन डॉ उदय वर्मा ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य रहा की 17 मार्च को "विरासत बचाओ- नमन यात्रा" कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष (रालोजद) नेता उपेंद्र कुशवाहा के गया आगमन को लेकर तथा स्वागत- अभिनंदन व सभा कार्यक्रम का सफल संचालन हेतु विभिन्न स्तर पर बैठक में विशेष रूप से परिचर्चा की गई।
गया। गर्मी के मौसम को देखते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा खराब चापाकल की मरम्मती के लिए चापाकल मरम्मती दल की गाड़ियां का शुभारंभ किया गया, जिसे जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
Mar 15 2023, 09:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.8k