विरासत बचाओ नमन यात्रा कार्यक्रम : 17 मार्च को उपेंद्र कुशवाहा आएंगे वजीरगंज, तैयारी को लेकर हुई बैठक
गया। जिले के वजीरगंज के बाईपास स्थित एक निजी हॉल के सभागार में राष्ट्रीय लोक जनता दल की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता रालोजद के वरिष्ठ नेता दिलीप कुशवाहा ने की तथा बैठक का संचालन डॉ उदय वर्मा ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य रहा की 17 मार्च को "विरासत बचाओ- नमन यात्रा" कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष (रालोजद) नेता उपेंद्र कुशवाहा के गया आगमन को लेकर तथा स्वागत- अभिनंदन व सभा कार्यक्रम का सफल संचालन हेतु विभिन्न स्तर पर बैठक में विशेष रूप से परिचर्चा की गई।
इस बैठक में मुख्य रूप से "विरासत बचाओ- नमन"यात्रा कार्यक्रम गया के तैयारी समिति के संयोजक डॉ.राजीव प्रकाश उर्फ बंटी कुशवाहा ने कहा कि 17 मार्च को गया के गेहलौर घाटी में रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का आगमन होने जा रहा है। इस दौरान बाबा दशरथ मांझी के समाधि स्थल पर माल्यार्पण तथा इसके पश्चात एक विशाल जनसभा को संबोधित नेता करेंगे।
इसके बाद गया की ओर से सैकड़ों गाड़ी वाहन की काफिला से भिन्न-भिन्न चौक-चौराहो होते हुए बाजार से प्रवेश करते हुए दर्जनों स्थानों पर स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। जिसमें वजीरगंज से हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे। इसके सफल संचालन हेतु वजीरगंज प्रखंड के गांवों का दौरा किया गया जिसमे तरवा, भंगौशा, अमेठी, बिछा, धाधर, तिलोरा, पुनावा, केनार, जमुआवा सहित दर्जनों गांव में घूमकर यात्रा को सफल बनाने की तैयारी की गई।
जिसमें रालोजद के बैठक में रालोजद नेता बंटी कुशवाहा, युवा नेता डी.के. डाडेल, इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र कुमार पासवान, युवा नेता आकाश दयाल, संजीव कुमार संतू, पिंकू वर्मा, सतेंद्र कुमार, अखिलेश कुशवाहा, भूषण वर्मा, पवन कुमार सुमन, सुनील दांगी, राजकुमार पासवान, यमुना कुशवाहा, मोहम्मद शाहिद खान, दिलीप कुशवाहा, सूरज प्रकाश सहित पांच दर्जन कार्यकर्ताओं ने तैयारी बैठक को संबोधित किया।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Mar 14 2023, 20:45