उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से अखिल भारतीय प्रधान संगठन उप्र के प्रतिनिधिमंडल ने भेंटकर बतायीं समस्यायें
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मंगलवार को उनके कैम्प कार्यालय 7-कालिदास मार्ग पर अखिल भारतीय प्रधान संगठन, उप्र के प्रतिनिधिमंडल ने भेंटकर कुछ समस्यायें बतायी और कुछ महत्त्वपूर्ण सुझाव भी दिये।उप मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि, नियमानुसार हर समस्या का हर सम्भव निदान किया जायेगा।
प्रतिनिधिमंडल ने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन फेस-2 तहत जनपद कानपुर देहात के प्रधानों के डोंगल के कथित दुरूपयोग सम्बन्धी प्रकरण को रखा और भी कुछ मांगे रखी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा सभी मांगों पर गम्भीरता पूर्वक विचार किया जायेगा और हर सम्भव समाधान किया जायेगा।
लक्ष्य बुन्देलखण्ड जन सेवा समिति ने भी हमीरपुर के विकासखंड मौदहा की ग्राम पंचायत गढ़ा में मनरेगा योजना के सम्बन्ध में शिकायत किया,इस प्रकरण की जांच कराये जाने के निर्देश उप मुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को दिए।
उप मुख्यमंत्री मौर्य ने प्रधानो से अपील की कि वह गांवों के विकास हेतु चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।
कहा कि प्रधानगण गांवों के चहुंमुखी और बहुमुखी विकास के लिए संचालित योजनाओं पर नजर भी रखें और स्थानीय आवश्यकताओ व परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अपने गांवों के समग्र विकास की ठोस व प्रभावी कार्ययोजना बनाएं । और उसका क्रियान्वयन भी आपसी समन्वय व तारतम्य बनाकर करें। कहा कि गांवों के विकास से ही प्रदेश व देश का विकास होगा।
उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों में आयोजित की जा रही ग्राम चौपालों के आयोजन में भी सक्रिय रूप से सहभागिता करें और जनप्रतिनिधि होने के नाते भी अपना सामाजिक योगदान दें।
Mar 14 2023, 18:05