यूपी में एक युवती ने भगवान कृष्ण की मूर्ति के साथ की शादी, मूर्ति लेकर लिए सात फेरे, गाजे-बाजे के साथ आई बारात
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के औरैया में एमए की छात्रा ने भगवान कृष्ण की मूर्ति के साथ शादी की। इस दौरान शादी की सारी रस्में भी अदा की गईं। गाजे-बाजे के साथ बारात आई। छात्रा ने हाथ में मूर्ति लेकर 7 फेरे लिए। उसने भगवान कृष्ण के नाम का सिंदूर अपनी मांग में भरा। माता-पिता ने कन्यादान किया। युवती का कहना है, अब वह कान्हा की हो गई है और कान्हा उसके हो गए हैं। मामला बिधूना का है। छात्रा ने 11 मार्च को शादी की। अब इसका वीडियो वायरल होने पर चर्चा का विषय बन गया है।
भगवान कृष्ण की मूर्ति के साथ शादी करने वाली युवती का नाम रक्षा सोलंकी है। रक्षा ने कहा, "मेरा श्रीकृष्ण के प्रति यह प्यार सालों पुराना है। कोई चाहे इसे कुछ भी कहे, लेकिन मेरा प्यार सच्चा है। किसी और के लिए मेरे मन में वो भाव कभी आए ही नहीं, जो श्रीकृष्ण के लिए आए। बचपन से मैं उनमें लीन रहती थी।रक्षा ने कहा, भगवान कृष्ण को हमेशा अपने साथ रखती थी। लोग इसको लेकर मेरा मजाक भी बनाते थे, लेकिन वो मुझे और मजबूत बनाता था। बचपन तक तो ठीक था। लेकिन जैसे-जैसे मैं बड़ी हुई घर में सब लोग शादी के लिए बोलने लगे।
रक्षा सोलंकी औरैया के बिधूना कस्बे की रहने वाली हैं। पिता रणजीत सोलंकी ने बताया कि जुलाई 2022 बेटी उनके साथ वृंदावन आईं थी और अपना सब कुछ कन्हैया को मान बैठीं। तभी से वह ठाकुर जी के साथ शादी की रट लगाए हुई थी। बेटी को श्रीकृष्ण भक्ति में लीन देख माता-पिता उसकी बात नहीं टाल सके। रक्षा सोलंकी ने 11 मार्च को औरैया में अपने रिश्तेदारों की मौजूदगी में भगवान कृष्ण की मूर्ति के साथ शादी कर ली। रक्षा एमए के बाद एलएलबी की पढ़ाई कर रहीं हैं। पिता पूर्व प्रधानाचार्य हैं। उनके चार बच्चे हैं, जिनमें 3 बेटियां और एक बेटा है। रक्षा सोलंकी ने कहा कि उसे पिछले काफी समय से सपने आ रहे हैं कि भगवान कृष्ण उनके पास आए हैं और उसके गले में वरमाला डालीं।
Mar 14 2023, 17:18