गया के कुजापी में स्वयंसेवी संस्था द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, जॉच कर तीन दिनों का दिया गया दवा
गया। स्वयंसेवी संस्था कौंसिल ऑफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट गांधीजी नगर कुजापी के सौजन्य से लाल नर्सिंग होम के डॉ० सुनील कुमार प्रसिद्ध डायबटेलौजिस्ट फैमिली फिजिशियन एवं श्याम सुंदर कांपलेक्श के शिशु एवं नवजात रोग विशेषज्ञ डॉ० किसलय पराग MBBS (MD), DCH एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ० रीता कुमारी ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में परामर्श दिया।
शिविर में लगभग 450 मरीजों का इलाज डाॅ. सुनील कुमार, MBBS, (MD)ANMMCH, GAYA ,डॉ ० किसलय पराग एवं दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ ० रीता कुमारी ने किया। शिविर में मधुमेह पेट, छाती, हृदय, नस, चर्म, किडनी, घबराहट, ब्लड प्रेशर, माइग्रेन आदि रोग विशेषज्ञ ने किया है। शिविर में नि:शुल्क ब्लड शुगर, यूरिक, एसिड जॉच एवं तीन दिनों की दवा दिया गया।
डाॅ. सुनील कुमार ने मरीजों को कहा की पौष्टिक आहार के साथ खाने में कैलोरी और न्यूट्रीशन को शामिल करें। डॉ ० किसलय पराग ने कहा कि जन्म के बाद तुरंत शिशु रोग विशेषज्ञ से अवश्य मिले। जिससे सीपी जैसे लाईलाज बीमारी से बचा जा सकता है। मौके पर कई गणमान्य व्यक्तियों में शुमार मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण रंजन गांधी, मनीष सर, संजय, मदन, राजेश कुमार, रुपेश कुमार, प्रकाश, सचिन, रंजन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Mar 13 2023, 18:06