/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz रंग लगाने के बहाने युवती से अश्लील हरकत, पुलिस ने शोहदे को किया गिरफ्तार lucknow
रंग लगाने के बहाने युवती से अश्लील हरकत, पुलिस ने शोहदे को किया गिरफ्तार

लखनऊ- आशियाना थानाक्षेत्र अन्तर्गत एक युवती को अकेला पाकर शोहदे ने रंग लगाने के बहाने उससे अश्लील हरकत की। युवती ने शोहदे की हरकत परिजनों को बताई। युवती की तहरीर पर आशियाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की है।

आशियाना प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश मिश्रा के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह युवती बाजार से अपने घर अकेले जा रही थी। इसी बीच कुछ शोहदों ने छेड़खानी की नीयत से रंग लगाने के लिए उसका रास्ता रोक लिया। जिसके बाद एक युवक जबरन रंग लगाने और अश्लील हरकत करने लगा। इसके बाद युवती ने परिजनों को आपबीती सुनाई। उसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सर्वेश, संजू, मुकेश रावत, बुग्गा एवं कुछ अन्य के खिलाफ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की। 

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करद किला गांव निवासी मुकेश रावत की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने विधिक कार्यवाई करते हुए आरेापी को जेल भेज दिया है।

खिड़की का ग्रिल काट कर घर में घुसे चोर, लाखों के जेवरात लेकर फरार

लखनऊ- सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र अन्तर्गत एक घर की खिड़की का ग्रिल काट कर चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया। घर में घुस कर चोरों ने अलमारी में रखी ज्वैलरी समेत नगदी और बर्तनों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।

प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र गिरि के मुताबिक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर निवासी शैलेन्द्र कुमार वर्मा होली में अपना मकान बंदकर सपरिवार पैतृक गांव जवाहरगंज (बाराबंकी) गए थे। शुक्रवार की शाम वह वापस लौटे तो उन्हें घर में हुई चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने बताया कि चोर ने खिड़की का ग्रिल काट अंदर दाखिल हुए। इसके बाद अलमारी का लॉक तोड़कर चोरों ने नकदी समेत कीमती ज्वैलरी पार कर दी। पीड़ित ने इस घटना के सम्बन्ध में संबधित थाने में तहरीर देते हुए मामला दर्ज कराया है। 

उधर अहिमामऊ निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि उनकी मां किराने की दुकान चलाती है। शुक्रवार शाम के उनकी मां दुकान बंदकर साई आश्रम में गई थी। आरोप है कि अहिमामऊ निवासी परसुराम ने दुकान का दरवाजे का ताला तोड़ कर गैस सिलेंडर की चोरी कर ली। शक के आधार पर पीड़ित ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

वन प्लेस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

लखनऊ। गोमतीनगर थाने में एक अस्पताल मालिक ने वन प्लेस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक रणविजय सिंह और कंपनी के एजेंट रजनीश चौरसिया के खिलाफ तहरीर देते हुए धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। 

पीड़ित ने बताया कि जालसाजों ने रिहायशी क्षेत्र में फ्लैट देने का झांसा देकर उसने 33 लाख रुपये हड़प लिए है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। 

कृष्णानगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत विजयनगर निवासी डॉ. इंदु गुप्ता कानपुर रोड गुप्ता हास्पिटल के संचालक हैं। वह राजधानी में एक फ्लैट खरीदना चाहते थे। 

इस सिलसिले में उनकी मुलाकात वन प्लेस इंफ्रास्ट्रक्चर के एजेंट रजनीश चौरसिया से हुई। वर्ष 2018 में उन्हें एजेंट पर भरोसा कर कंपनी स्कीम के तहत 33 लाख रुपये का गोमतीनगर में एक फ्लैट बुक किया था। मई 2021 तक कपंनी की तरफ कंस्ट्रक्शन पूरा किए जाने का दावा किया गया था। बावजूद इसके निर्धारित सीमा पर कंस्ट्रक्शन वर्क पूरा नहीं हुआ। 

इसके बाद पीड़ित ने फ्लैट खरीदने से मना कर रुपये वापस मांगे तो एजेंट आनकानी करने लगा। उसके बाद पीड़ित ने कपंनी के निदेशक रणविजय सिंह से रुपये वापस करने का दबाव बनाया। आरोप है कि कंपनी के निदेशक ने आठ महीने के भीतर रुपये वापस करने का आश्वासन दिया। समय-सीमा समाप्त होने पर जालसाजों ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया।

 इसके बाद पीड़ित ने संबधित थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत दी। जहां मामले को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों ने गोमतीनगर पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश दिया। थाना प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

चलती टेंपो की छत पर डांस करने का वीडियो वायरल

लखनऊ। राजधानी में रील्स बनाने और लाइक पाने की हसरत में युवा खतरनाक स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। आए-दिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर युवाओं का हैरतअंगेज स्टंट वायरल होने पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। 

बावजूद इसके युवाओं के जेहन में पुलिस का बिल्कुल भी भय दिखाई नहीं पड़ता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक चलती टेंपो की छत पर डांस करते हुए नजर आ रहा है। 

दरअसल, पीजीआई थानाक्षेत्र अन्तर्गत चलती टेंपो की छत पर खड़े होकर स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जब यह मामला तुल पकड़ने लगा तो पुलिस हरकत में आई। 

इसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। इस सम्बन्ध में पीजीआई प्रभारी निरीक्षक राणा राजेश कुमार सिंह का कहना है कि 'सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने का मामला पता चला है। बताया कि वायरल वीडियो होली वाले दिन का लग रहा है। जिसमें एक युवक टेंपो की छत पर खड़ा होकर डांस करता दिखाई पड़ रहा है। हालांकि, वीडियो में टेंपो का नंबर साफ नजर नहीं आ रहा है। 

गाड़ी मालिक का पता लगाया जा रहा है। गाड़ी का पता चलते ही स्टंटबाज के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

अक्सर अजीबो-गरीब वीडियो हो रहे वायरलसोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हर दूसरे दिन अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं।

 मनोचिकित्सक डॉ सृष्टि श्रीवास्तव ने बताया कि सस्ती लोकप्रियता की लालसा में लोग हैरतअंगेज स्टंटबाजी करते हैं। वर्तमान समय लोग सुर्खियों में रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। रील्स बनाकर लोग इंटरनेट पर खूब शेयर करते हैं। वायरल होने के चक्कर में ऐसे लोग दूसरों की भी जान जोखिम में डाल देते हैं।

उधार देने से मना करने पर युवक पर जानलेवा हमला

लखनऊ। उधार देने से मना करने पर नशे में धुत दबंगों ने एक युवक के सिर पर लोहे के कडे से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। विरोध किए जाने पर हमलावर पीड़ित को धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। इसके बाद पीड़ित ने विकासनगर थाने में तहरीर देते हुए मामला दर्ज करवाया है।

सबौली गांव, कुर्सी रोड विकासनगर निवासी सुमित श्रीवास्तव ने विकासनगर थाने में दुर्गा और चंद्रेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

 पीड़ित ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 07:20 आरोपी नशे में धुत होकर उसके पास पहुंचे और एक हजार रुपये उधार मांगने लगे। इस पर पीड़ित ने उन्हें रुपये देने से मना कर दिया। जिसके बाद आरोपी गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियो ने पीड़ित के सिर पर लोहे के कड़े से वार कर लहूलुहान कर दिया और लात-घूसों से उसकी पिटाई कर दी। 

शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी बीच-बचाव के लिए निकले तो आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। हालांकि, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला नशेबाजी और लेनदेन से जुड़ा हुआ है। फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है।

घर में घुसे चोरों ने साफ किए तीन लाख के जेवर

लखनऊ। हसनगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने अलमारी में रखी नकदी और तीन लाख रुपये की ज्वैलरी साफ कर दी। जब मकान-मालिक को घर में हुई चोरी की जानकारी हुई तो उसने संबधित थाने में तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है। 

निरालानगर सेक्टर सी निवासी राहुल गंगवार सपरिवार रहते हैं। बुधवार की रात वह मकान बंद कर रिश्तेदारी में गए हुए थे। अगली सुबह वह वापस घर लौटे तो उनके होश उड़ गए। बताया कि घर के दरवाजे पर लटका ताला टूटा मिला। 

कमरे का सामान फर्श पर अस्त-व्यस्त मिला। पीड़ित का कहना है चोरो ने अलमारी में रखी 25 हजार रुपये की नकदी और करीब तीन लाख रुपये की ज्वैलरी साफ कर दी। इसके बाद पीड़ित ने हसनगंज पुलिस को सूचना दी।

 मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की, लेकिन चोरों का सुराग नहीं मिला। जिसके बाद पीड़ित ने तहरीर देते हुए मामला दर्ज करवाया है। प्रभारी निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। संदिग्ध लोगों की हरकतों पर नजर रखी जा रही है।

स्कार्पियों सवार ने महिला पर कसी अश्लील फब्तियां, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी


 लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार थानाक्षेत्र अन्तर्गत होली मिलने आई महिला से स्कार्पियो सवार ने अश्लील फब्तियां कसी। विरोध जताने पर आरोपियों ने उस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन महिला के शोर मचाने पर आरोपी वहां से फरार हो गए।

 हालांकि, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।गोमतीनगर विस्तार थाना प्रभारी विनय कुमार चतुर्वेदी के मुताबिक, सुलभ आवास सेक्टर-एक के रहने वाले पीड़ित ने तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

 पीड़ित ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 09 बजे उनकी महिला मित्र होली पर मिलने घर आई थी। उस वक्त पीड़ित के दो अन्य साथी भी मौजूद थे। वापस लौटते समय उनके घर के समीप एक काले रंग की स्कार्पियों महिला मित्र के पास रुकी और स्कार्पियो ड्राइवर ने उनकी दोस्त पर अश्लील फब्तियां कसते हुए गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।

 जब तक पीड़ित अपने दोस्तों के संग स्कार्पियों की तरफ दौड़ा तो ड्राइवर गाड़ी लेकर वहां से भाग निकला। इसके बाद पीड़ित ने गोमतीनगर विस्तार थाने में तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई। थाना प्रभारी ने बताया कि गाड़ी की नंबर प्लेट के आधार पर गाड़ी मालिक का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों सहित 21 प्रस्ताव को योगी सरकार ने दी मंजूरी


लखनऊ। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 22 प्रस्ताव लाये गये, जिसमें से कैबिनेट ने 21 प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी।

बैठक में नगर निकाय चुनाव को लेकर गठित पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों को भी योगी सरकार ने मंजूरी दे दी है। मंत्रीपरिषद् की बैठक के बाद सरकार ने ये निर्णय लिया है। प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने लोकभवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि निकाय चुनाव को लेकर पांच दिसंबर को अधिसूचना जारी हुई थी।

इसके बाद कुछ याचिकाएं उच्च न्यायालय में दाखिल की गयीं, जिस पर न्यायालय ने आरक्षण की प्रक्रिया को समर्पित आयोग बनाकर जांचने के आदेश दिये थे।

सेवानिवृत न्यायमूर्ति रामअवतार सिंह की अध्यक्षता में हुआ था आयोग' का गठन

उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को उच्च न्यायालय का आदेश आया था, जिसके अगले ही दिन 28 दिसंबर को प्रदेश सरकार ने सेवानिवृत न्यायमूर्ति रामअवतार सिंह की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय 'उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग' का गठन किया।

आयोग को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए छह माह का समय दिया गया था। आयोग ने आधे से भी कम समय में अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है। इस रिपोर्ट को मंत्रीपरिषद् की ओर से स्वीकार कर लिया गया है।

ओबीसी को सम्पूर्ण रिजर्वेशन का लाभ देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : एके शर्मा

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया चूंकि राज्य सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट भी गई थी। मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में सबज्युडिस है और इसपर अगली सुनवाई आगामी 11 अप्रैल को होनी है। ऐसे में आयोग की रिपोर्ट को सरकार की ओर से अगले दो दिन के अंदर सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार ही हम इसमें आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निकाय चुनाव में ओबीसी वर्ग को सम्पूर्ण रिजर्वेशन देने के लिए पहले भी प्रतिबद्ध थी और आगे भी रहेगी इसमें कोई दिक्कत होती नहीं दिख रही है।

सहारा हॉस्पिटल में स्तन सम्बन्धी रोगों की समस्याओं के निराकरण पर दिया गया बल


लखनऊ। स्तन में गांठ जैसी समस्याएं होना आम बात हो गयी है और इस समस्या से अब किशोरियां भी प्रभावित होने लगी हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डॉक्टर फरहा अरशद ने सभी महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि महिलाओं को जरा भी गांठ की समस्या महसूस हो तो उन्हें तुरंत जांच करवाना चाहिए। इस तरह की गांठें बहुत तेजी से बढ़ने यानि परिवर्तन की क्षमता रखती हैं और उन्होंने यह भी बताया कि छाती की सुंदरता का भी ध्यान रखते हुए इस बीमारी को दूर किया जा सकता है।

उन्होंने ऐसी ही एक मरीज का जिक्र करते हुए बताया कि अभी हाल ही में सहारा हॉस्पिटल में आयी 17 वर्षीय किशोरी को दो महीने पहले छाती में गांठ का पता चला, तो परिजनों ने उसका होम्योपैथिक इलाज कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उसके स्तन की गांठ उस समय केवल मात्र 2 से 2.30 सेंटीमीटर थी लेकिन तीन हफ्तों के अंदर यह गांठ बहुत तेजी से बढ़ने लगी क्योंकि लड़की दुबली-पतली थी और उसकी वजह से छाती लटक कर पेट की नाभि तक आ गयी थी।

हाथ व कंधे में दर्द के साथ साथ उसके शरीर की बनावट भी बहुत बेडौल दिखने लगी थी। जब किशोरी को सहारा हॉस्पिटल में छाती रोग विशेषज्ञ डॉ.फरहा को दिखाया गया तो उन्होंने परामर्श के साथ किशोरी का सी.टी. स्कैन एवं सायटोलॉजी करवाया तो उन जांचों में पता चला कि उसके स्तन की गांठ 21 सेंटीमीटर हो गयी जो लगभग पहले से 10 गुना तक बढ़ गयी थी और डॉक्टर फराह को महिला में फ्राबलायड टयूमर होने की आशंका जाहिर हुई। डॉक्टर ने उसे तुरन्त सर्जरी की सलाह दी।

इसके बाद फ्रोजन सेक्शन पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर अंजू शुक्ला द्वारा किया गया जिससे पता चला कि अगर तुरन्त गांठ का इलाज न मिलता तो मरीज की हालत बहुत ही गम्भीर अवस्था में पहुंच सकती थी।

डॉक्टर फराह ने सर्जरी के दौरान स्तन को बचाते हुए गांठ को निकाल दिया जिससे महिला मरीज व उनके परिजन इलाज पाकर बेहद खुश और संतुष्ट हुए थे।

सहारा इंडिया परिवार के वरिष्ठ सलाहकार अनिल विक्रम सिंह जी ने बताया कि हमारे अभिभावक सहाराश्रीजी ने सदैव सभी को स्वास्थ्य सुरक्षा विशेष सजग रखने की बात कही है।

इसी क्रम में उन्होंने ऐसे विश्वस्तरीय सहारा अस्पताल का निर्माण किया है, जहां हर प्रकार वर्ग आयु के लोगों को किफायती दरों पर इलाज मिल रहा है। उन्होंने बताया कि परिवार में महिला के स्वस्थ रहने से सम्पूर्ण परिवारीजन स्वास्थ्य एवं खुश रहते हैं। उन्होंने भी सलाह दी कि महिलाएं किसी भी बीमारी को अनदेखा न करें। सही समय पर सही इलाज ही रोगों की गम्भीरता से बचा सकता है।

नगर निकाय चुनाव : पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों को योगी सरकार ने दी मंजूरी


लखनऊ । नगर निकाय चुनाव को लेकर गठित पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों को योगी सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है। मंत्रीपरिषद् की बैठक के बाद सरकार ने ये निर्णय लिया है। प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने लोकभवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि निकाय चुनाव को लेकर पांच दिसंबर को अधिसूचना जारी हुई थी। इसके बाद कुछ याचिकाएं उच्च न्यायालय में दाखिल की गयीं, जिस पर न्यायालय ने आरक्षण की प्रक्रिया को समर्पित आयोग बनाकर जांचने के आदेश दिये थे।

उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को उच्च न्यायालय का आदेश आया था, जिसके अगले ही दिन 28 दिसंबर को प्रदेश सरकार ने सेवानिवृत न्यायमूर्ति रामअवतार सिंह की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय 'उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग' का गठन किया। आयोग को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए छह माह का समय दिया गया था। आयोग ने आधे से भी कम समय में अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है।

इस रिपोर्ट को मंत्रीपरिषद् की ओर से स्वीकार कर लिया गया है। मंत्री एके शर्मा ने बताया चूंकि राज्य सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट भी गई थी। मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में सबज्युडिस है और इसपर अगली सुनवाई आगामी 11 अप्रैल को होनी है। ऐसे में आयोग की रिपोर्ट को सरकार की ओर से अगले दो दिन के अंदर सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार ही हम इसमें आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निकाय चुनाव में ओबीसी वर्ग को सम्पूर्ण रिजर्वेशन देने के लिए पहले भी प्रतिबद्ध थी और आगे भी इसमें कोई दिक्कत होती नहीं दिख रही है।