वन प्लेस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
लखनऊ। गोमतीनगर थाने में एक अस्पताल मालिक ने वन प्लेस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक रणविजय सिंह और कंपनी के एजेंट रजनीश चौरसिया के खिलाफ तहरीर देते हुए धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
पीड़ित ने बताया कि जालसाजों ने रिहायशी क्षेत्र में फ्लैट देने का झांसा देकर उसने 33 लाख रुपये हड़प लिए है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।
कृष्णानगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत विजयनगर निवासी डॉ. इंदु गुप्ता कानपुर रोड गुप्ता हास्पिटल के संचालक हैं। वह राजधानी में एक फ्लैट खरीदना चाहते थे।
इस सिलसिले में उनकी मुलाकात वन प्लेस इंफ्रास्ट्रक्चर के एजेंट रजनीश चौरसिया से हुई। वर्ष 2018 में उन्हें एजेंट पर भरोसा कर कंपनी स्कीम के तहत 33 लाख रुपये का गोमतीनगर में एक फ्लैट बुक किया था। मई 2021 तक कपंनी की तरफ कंस्ट्रक्शन पूरा किए जाने का दावा किया गया था। बावजूद इसके निर्धारित सीमा पर कंस्ट्रक्शन वर्क पूरा नहीं हुआ।
इसके बाद पीड़ित ने फ्लैट खरीदने से मना कर रुपये वापस मांगे तो एजेंट आनकानी करने लगा। उसके बाद पीड़ित ने कपंनी के निदेशक रणविजय सिंह से रुपये वापस करने का दबाव बनाया। आरोप है कि कंपनी के निदेशक ने आठ महीने के भीतर रुपये वापस करने का आश्वासन दिया। समय-सीमा समाप्त होने पर जालसाजों ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया।
इसके बाद पीड़ित ने संबधित थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने मुख्यमंत्री शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत दी। जहां मामले को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों ने गोमतीनगर पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश दिया। थाना प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Mar 11 2023, 13:55