चलती टेंपो की छत पर डांस करने का वीडियो वायरल
लखनऊ। राजधानी में रील्स बनाने और लाइक पाने की हसरत में युवा खतरनाक स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। आए-दिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर युवाओं का हैरतअंगेज स्टंट वायरल होने पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है।
बावजूद इसके युवाओं के जेहन में पुलिस का बिल्कुल भी भय दिखाई नहीं पड़ता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक चलती टेंपो की छत पर डांस करते हुए नजर आ रहा है।
दरअसल, पीजीआई थानाक्षेत्र अन्तर्गत चलती टेंपो की छत पर खड़े होकर स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जब यह मामला तुल पकड़ने लगा तो पुलिस हरकत में आई।
इसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। इस सम्बन्ध में पीजीआई प्रभारी निरीक्षक राणा राजेश कुमार सिंह का कहना है कि 'सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने का मामला पता चला है। बताया कि वायरल वीडियो होली वाले दिन का लग रहा है। जिसमें एक युवक टेंपो की छत पर खड़ा होकर डांस करता दिखाई पड़ रहा है। हालांकि, वीडियो में टेंपो का नंबर साफ नजर नहीं आ रहा है।
गाड़ी मालिक का पता लगाया जा रहा है। गाड़ी का पता चलते ही स्टंटबाज के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
अक्सर अजीबो-गरीब वीडियो हो रहे वायरलसोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हर दूसरे दिन अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं।
मनोचिकित्सक डॉ सृष्टि श्रीवास्तव ने बताया कि सस्ती लोकप्रियता की लालसा में लोग हैरतअंगेज स्टंटबाजी करते हैं। वर्तमान समय लोग सुर्खियों में रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। रील्स बनाकर लोग इंटरनेट पर खूब शेयर करते हैं। वायरल होने के चक्कर में ऐसे लोग दूसरों की भी जान जोखिम में डाल देते हैं।
Mar 10 2023, 21:04