खूब उड़ा अबीर-गुलाल, रंग से हुए सराबोर
रायबरेली। बुधवार को जिलेभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। होलिका दहन के बाद अबीर-गुलाल का दौर शुरू हो गया, जो शाम बाद तक चलता रहा। सुबह से बच्चे पिचकारियां लेकर घरों से निकल पड़े। हर आने-जाने वाले पर रंग डाला।
वहीं पुरुष और महिलाएं के साथ युवाओं की टोली निकली। होली की उमंग और रंगों की बौछार के बीच बच्चों और युवकों की टोलियों ने खूब हुड़दंग किया। अलग-अलग ग्रुप में युवाओं की टोलियां जिधर से निकली, गुजरने वालों को रंग से सराबोर कर दिया।
शहर के घंटाघर चौराहा, पुलिस लाइंस चौराहा, डिग्री कॉलेज चौराहा, रतापुर चौराहा, सिविल लाइंस चौराहा, मोटल तिराहा, गोरा बाजार आदि स्थानों पर खूब रंग खेला गया। सबसे अधिक हुड़दंग घंटाघर चौराहे पर हुआ। यहां पर एक-दूसरे को रंग, अबीर और गुलाल लगाया।
वहीं एक-दूसरे के कपड़े भी फाड़ दिए।
डीजे पर होली गीतों के बीच युवाओं ने जमकर नृत्य भी किया। मोहल्लों में बच्चों की टोलियां हाथ में पिचकारी लेकर निकली। इस दौरान जो जहां दिखा, वहीं पर उसे रंग से सराबोर कर दिया। ग्रामीण अंचलों में रंग खेलने के साथ ही फाग गायन हुआ।
इसमें बच्चे, बड़े, बुजुर्ग सभी ने भाग लिया। यह सिलसिला शाम तक चलता रहा। होली पर कहीं कोई उपद्रव न हो सके, इसको लेकर चौराहों पर पुलिस तैनात रही। रतापुर चौराहा, पुलिस लाइन, नेहरू नगर, बस स्टेशन, गोरा बाजार आदि स्थानों पर पुलिस के साथ पीएसी के जवान भी मुस्तैद रहे।
इसी तरह जगतपुर, गदागंज,ऊंचाहार तिराहा, गनपत चौराहा, तहसील रोड, परशदेपुर रोड, आदि में होलिका दहन हुआ और होली खेली गई। जिले में सभी जगह बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी ने गले मिलकर होली की बधाई दी।
Mar 10 2023, 14:42