सदर अस्पताल भभुआ का हाल, प्रबंधन की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की गई जान
कैमूर : जिले के सदर अस्पताल भभुआ में जच्चा बच्चा की मौत हो गई । गर्भवती महिला अस्पताल परिसर में खुद चलकर आई थी । परिजनों के मुताबिक उसे किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं था।
दरअसल कलावती देवी को सदर अस्पताल भभुआ में परिजनों ने लाकर भर्ती कराया था। फिर थोड़ी देर बाद जच्चा, बच्चा की मौत हो गई। वही परीजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया।
महिला की मौत होने के बाद जच्चे बच्चे को अस्पताल प्रबंधन द्वारा रेफर कर दिया गया। महिला की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मृत महिला गोबरछ गांव के सुरेंद्र प्रजापति की पत्नी कलावती देवी बताई जा रही है और उसका मायका दरौली गांव में था।
मृत महिला के पिता राज ठाकुर प्रजापति बताते हैं महिला को डिलीवरी होना था जिसको लेकर आज सुबह भर्ती कराया गया था। पैदल ही मेरी बच्ची अस्पताल परिसर में आई है ।
अस्पताल प्रबंधन द्वारा बताया गया एक घंटे में डिलीवरी हो जाएगा। मैंने कहा था कि अगर कोई भी परेशानी होगा बताइएगा। मैं प्राइवेट हॉस्पिटल में भी ले जा सकता हूं।
लेकिन उन्होंने कहा कि कोई परेशानी नहीं है 1 घंटे में डिलीवरी हो जाएगा और जच्चे ,बच्चे की मौत हो गई तो अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। घटना से पहले किसी भी प्रकार का दिक्कत की बात चिकित्सकों द्वारा नहीं बताया गया था।
सुरेंद्र प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया आशा के कहने पर हम लोग सदर अस्पताल भभुआ में अपनी पत्नी को डिलीवरी कराने के लिए लाए हुए थे। यहां पर किसी भी प्रकार का कोई परेशानि चिकित्सक या आशा के द्वारा नहीं बताया गया था।
उन लोगों के द्वारा बताया गया था कि नॉर्मल डिलीवरी होगा। कुछ देर बाद मौत होने के बाद हमको सूचना दिया गया ।
Mar 05 2023, 19:03