/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz एनडीए को जिताकर जनता ने झारखण्ड में बदलाव का संदेश दिया है: सांसद जयंत सिन्हा Ramgarh1
एनडीए को जिताकर जनता ने झारखण्ड में बदलाव का संदेश दिया है: सांसद जयंत सिन्हा

रामगढ़ उपचुनाव में जनता ने एनडीए को प्रचंड जीत दिलवाई है। इस चुनाव ने 2024 में झारखण्ड में बदलाव का संकेत दे दिया है। जेएमएम-कांग्रेस ठगबंधन वाली सरकार के कार्यों व नीतियों से हज़ारीबाग व रामगढ़ समेत पूरे झारखण्ड की जनता त्रस्त है।

सांसद हज़ारीबाग सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा ने रामगढ़ उपचुनाव में विशेष भूमिका निभाई। एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के समर्थन में उन्होंने क्षेत्र भर में अनेक कार्यक्रम कर जनता को भारी संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, जनसंपर्क अभियान, पद यात्राओं, विशाल बाइक रैली, नुक्कड़ सभाओं समेत विभिन्न समाजों के प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उपचुनाव पर चर्चा की।

 जयंत सिन्हा जी को जनता का जो स्नेह, समर्थन व आशीष मिला, वो अद्भुत था। वे जनसंपर्क व पद यात्रा के माध्यम से रामगढ़ विधानसभा के सभी प्रखंडों में गए और क्षेत्रवासियों से संवाद किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास के लिए जो विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं लायी हैं, जनता उनसे बेहद प्रसन्न और संतुष्ट है। रामगढ़ उपचुनाव में इन विकास कार्यों का जनता पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा।

जयंत सिन्हा कार्यकर्ताओं को उपचुनाव में सभी आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे। उनका कहना था कि हमें हर बूथ को मजबूत बनाये रखते हुए मतदाताओं को सर्वाधिक संख्या में मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों तक लाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे हर गली, चौक व मुहल्ले में जाएं और लोगों को मोदी सरकार के विकास कार्यों के विषय में बताएं। एनडीए कार्यकर्ताओं को अपने सांसद से मार्गदर्शन प्राप्त कर उपचुनाव में प्रचार-प्रसार हेतु नई ऊर्जा मिली और वे दोगुनी लगन व मेहनत से जुटे रहे।

इस विराट जीत पर जयंत सिन्हा ने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव के नतीजों से हज़ारीबाग, रामगढ़ और झारखण्ड ही नहीं बल्कि पूरे देश में संदेश गया है कि "हेमंत हटाओ, झारखण्ड बचाओ। इस उपचुनाव को लेकर मैं आश्वस्त था कि जनता एनडीए को ऐतिहासिक जीत दिलवाएगी। रामगढ़ की जनता में जेएमएम-कांग्रेस की विफल सरकार के प्रति भारी आक्रोश है। राज्य सरकार ने युवाओं, महिलाओं व किसानों समेत हर वर्ग से झूठे वादे किए। इस ठगबंधन सरकार ने पिछले 3 सालों में सिर्फ लोगों को ठगने का काम किया। रामगढ़ उपचुनाव जेएमएम-कांग्रेस सरकार को जनता का जवाब है। आज झारखण्ड की जनता सिर्फ मोदी जी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का शासन देखना चाहती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि 2024 में जनता झारखण्ड की विफल सरकार को उखाड़ फेंकेगी और राज्य में पुनः विकास का कमल खिलेगा।

जयंत सिन्हा ने इस अवसर पर रामगढ़ की जनता का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनता ने मलाई की राजनीति करने वालों को नकार कर भलाई की राजनीति करने वालों को चुना है। एनडीए पर जनता ने जो विश्वास और भरोसा जताया है, हम उस पर पूरी तरह खरा उतरेंगे। क्षेत्र की प्रगति व विकास ही हमारा लक्ष्य है। सभी के समुचित प्रयास व सहयोग से हम प्रगति को बढ़ावा देंगे। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री , भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा , भाजपा, झारखण्ड अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत एनडीए के लाखों समर्पित कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया रामगढ़ महाविद्यालय का निरीक्षण


रामगढ़: 23 रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के तहत गुरुवार को होने वाली मतगणना के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ का निरीक्षण किया। इस दौरान सुश्री मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे ने सर्वप्रथम मतगणना के मद्देनजर प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारियों/अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों/कर्मियों को संयुक्त रूप ब्रीफ कर महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

ब्रीफिंग के दौरान जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रामगढ़ माधवी मिश्रा ने सभी दण्डाधिकारियों/अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों/ कर्मियों को मतगणना के मद्देनजर जारी संयुक्त जिला आदेश को अच्छी तरह से पढ़ लेने, प्रतिनियुक्ति स्थल एवं स्थल पर किए जाने वाले कार्यों को अच्छी तरह से समझ लेने का निर्देश दिया वही अलग-अलग प्रवेश द्वार पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं अधिकारियों को सुश्री मिश्रा ने बिना वैद्य पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश ना देने का निर्देश दिया। मतगणना के दिन भीड़ भाड़ होने के मद्देनजर सुश्री मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी दण्डाधिकारियों एवं अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया वही सुश्री मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों, थाना प्रभारियों आदि को अपने-अपने क्षेत्रों में सजग रहकर हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। मौके पर सुश्री मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक ने मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारियों/अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों/ कर्मियों को मतगणना के दिन ससमय अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर दायित्वों का निर्वहन करने के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

ब्रीफिंग के दौरान निर्वाची पदाधिकारी 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन ने सभी को मतगणना के मद्देनजर जारी धारा 144 के विभिन्न प्रावधानों एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ब्रीफिंग के उपरांत सुश्री मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने 23 रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना के मद्देनजर अलग-अलग मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया वहीं उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों एवं मतगणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर कई आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।

गौरतलब हो कि रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना गुरुवार को पूर्वाहन 8:00 बजे से रामगढ़ महाविद्यालय, रामगढ़ में प्रारंभ होगी। मतगणना के लिए रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में कुल 3 मतगणना कक्ष बनाए गए हैं एवं तीनों मतगणना कक्षों को मिलाकर कुल 40 टेबलों पर मतगणना की जाएगी।

राजकिशोर हत्याकांड में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने की अनुसूचित जाति उत्थान परिषद ने कड़ी निंदा की


रामगढ़: अनुसूचित जाति उत्थान परिषद की एक बैठक जिला अध्यक्ष मनोज राम की अध्यक्षता में की गई। जिसमें उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के पतरातू सौंदा बस्ती के निवासी राजकिशोर उर्फ बितका बावरी की हत्या अपराधियों के द्वारा दिनदहाड़े कर दी गई पर अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जिसकी अनुसूचित जाति उत्थान परिषद ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन से हम सभी मांग करते हैं कि अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो अगर अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई तो अनुसूचित जाति उत्थान परिषद चरणबद्ध होकर रामगढ़ में आंदोलन करने का काम करेगी। रामगढ़ जिला में ही नहीं पूरे झारखंड में इस सरकार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है राज्य सरकार की प्रशासनिक विभाग फेल हो चुकी है।

बैठक में मुख्य रूप से उत्तम पासवान, अजय पासवान, अमित राम, अमरदीप राम, शंकर नायक, झलकू रजक, पप्पू राम, अविनाश राम, किशोर रजक, विकास नायक, दिलीप रविदास आदि उपस्थित थे।

3 मार्च को जी-20 देशों के कई डेलिगेट्स आएंगे पतरातु लेक रिसॉर्ट


तैयारियों का जायजा लेने के क्रम में उपायुक्त ने दिए कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

रामगढ़: G20 शिखर सम्मेलन 2023 के तहत 3 मार्च को जी 20 देशों से कई डेलीगेट्स के रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू प्रखंड के पतरातू लेक रिजॉर्ट आने के मद्देनजर उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे एवं अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन के साथ पतरातू प्रखंड का दौरा किया।

मौके पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने तैयारियों का जायजा लेने के क्रम में अधिकारियों को डेलीगेट्स के आने के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ रखने एवं सड़क के अगल-बगल किसी भी प्रकार का अतिक्रमण अविलंब रूप से हटाने का निर्देश दिया। पतरातू लेक रिसॉर्ट के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने डेलीगेट्स के स्वागत के लिए बनाई गई योजना की विस्तार से संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली वहीं उन्होंने अधिकारियों को सजग रह कर हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया। 

मौके पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था, दण्डाधिकारियों/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति एवं उन के माध्यम से सफलतापूर्वक कार्यक्रम संपन्न कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान उपायुक्त ने 3 मार्च के लिए जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा जारी संयुक्त जिला आदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

सेल्स टैक्स ऑफिस के क्लर्क को जमशेदपुर एसीबी की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

जमशेदपुर एसीबी की बड़ी करवाई किया है जंहा सेल्स टैक्स ऑफिस के क्लर्क को जमशेदपुर एसीबी की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

 इस मामले में एक व्यापारी ने एसीबी को शिकायत की थी कि उससे जीएसटी सर्टीफिकेट के नाम पर क्लर्क सुबोध सिंह 30 हजार रुपये की मांग क्लर्क सुबोध सिंह कर रहा था.

 एसीबी टीम द्वारा प्रारंभिक जांच में इसे सही पाया गया. मंगलवार को एसीबी की टीम ने सुबोध सिंह को घुस की रकम लेते रंगे हाथों पकड़ा और अपने साथ सोनारी स्थित कार्यालय ले ले गई जहां उससे पूछताछ की जा रही है. 

इतना ही नही एसीबी की एक टीम क्लर्क सुबोध के सिदगोड़ा स्थित 10 नम्बर बस्ती घर और उनके अन्य ठिकानों पर भी जाकर जांच कर रही है। उनके घर से भी कुछ रुपये बरामद किया है मगर टीम इसका खुलासा नही किया है। फिलहाल एसीबी की टीम जांच कर रही है।

रामगढ़ : दिन 3 बजे तक हुआ 62.28 प्रतिशत मतदान,18 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में, मतदान शाम पांच बजे तक ,2 मार्च को होगी गिनती

(झारखंड डेस्क)

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार की दोपहर तीन बजे तक 62.28 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक है. इसको लेकर क्षेत्र की मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया.

रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव को लेकर सोमवार की सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गयी है. इस उपचुनाव में 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. मतदान शाम पांच बजे तक होगा. 2 मार्च को काउंटिंग की जाएगी. 

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 405 मतदान केंद्रों में 244 मतदान केंद्र अति संवेदनशील, 114 संवेदनशील व 47 सामान्य मतदान केंद्र हैं.

रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं आरक्षी अधीक्षक ने किया मतदान


रामगढ़: रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के तहत सोमवार को आयोजित मतदान के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रामगढ़ माधवी मिश्रा ने बूथ संख्या 106 पर मतदान किया।

 वहीं उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की।

वहीं पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने बूथ संख्या 106 पर मतदान किया वही उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।।

आज रामगढ में विधानसभा उपचुनाव,प्रशासन ने किया सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम, सुबह 9 बजे तक 15% मतदान


आज झारखंड के रामगढ़ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज वोटिंग शुरू है। सुबह 9 बजे तक अब तक 15.19%मतदान हो चुका है।मतदाताओं में वोट को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

इस उप चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है।

विदित हो कि पूर्व विधायक ममता देवी की सदस्यता रद्द होने की वजह से रामगढ़ में यह उप चुनाव हो रहा है। मुख्य मुकाबला एनडीए की सुनीता चौधरी और यूपीए के बजरंग महतो के बीच है। सुनीता चौधरी, आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी हैं वहीं बजरंग महतो पूर्व विधायक ममता देवी के पति। दोनों ही पार्टियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है।

गौरतलब है कि गोला गोलीकांड में 5 साल की सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस की ममता देवी की विधायकी रद्द कर दी गई थी। पूर्वोत्तर राज्यों में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ रामगढ़ में भी उपचुनाव का ऐलान किया गया। महागठबंधन ने ममता देवी के पति बजरंग महतो को उम्मीदवार बनाया तो वहीं एनडीए ने आजसू की सुनीता चौधरी को मैदान में उतारा है।

महागठबंधन 200 फीसदी जीतेगा वहीं बीजेपी ने कहा कि रामगढ़ में हार झारखंड में महागठबंधन सरकार के अंत की शुरुआत होगी।

रामगढ़: लोकतंत्र में जनता का सबसे मजबूत ताकत मतदान है,जनता इसका प्रयोग जरूर करें :-राजेश ठाकुर


रामगढ़ :- युवा सामाजिक कार्यकर्ता राजेश ठाकुर ने प्रेस बयान जारी कर अपील कर बताया कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं की अहम भूमिका है श्री ठाकुर ने अपील किया कि छात्र युवा एवं सभी सामाजिक कार्यकर्ता व्यवसाय महिला पुरुष सभी लोग अपने मत का अधिकार का समझे और अपना मतदान जरूर करें।उन्होंने कहा यह अधिकार एक सशक्त और मजबूत लोकतंत्र का अधिकार है इसको और सशक्त और मजबूत बनाएं।

उन्होंने कहा भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में मतदान जनता की सबसे बड़ी ताकत है। ठाकुर ने बताया कि पहले मतदान फिर जलपान मतदान को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें मतदान हमारा अधिकार है वोट देने के लिए सभी बूथ में व्यवस्था की गई है।

रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के तहत 27 फरवरी को होने वाले मतदान के मद्देनजर सेक्टर दंडाधिकारी व मतदान पदाधिकारी डिस्पैच सेंटर से हुए रवाना


रामगढ़: 23 रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के तहत 27 फरवरी(सोमवार) को होने वाले मतदान के मद्देनजर रविवार को सेक्टर दंडाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारी रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से रवाना हुए।इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने डिस्पैच सेंटर पर उपस्थित रहकर कार्यों का जायजा लिया। 

मौके पर सुश्री मिश्रा ने मतदान कर्मियों को उपलब्ध कराई जा रही सामग्रियों व अन्य कार्यों का जायजा लेने के क्रम में सभी सेक्टर दण्डाधिकारियों एवं मतदान पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए शुभकामनाएं दी वहीं उन्होंने इस संबंध में कई आवश्यक दिशा निर्देश भी सभी अधिकारियों को दिए।

सुश्री मिश्रा ने सभी सेक्टर दंडाधिकारी व मतदान पदाधिकारियों को मतदान के दिन समय का विशेष रूप से ध्यान रखने एवं निर्धारित समय पर मतदान शुरू कर देने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान बताई गई बातों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिया।

23 रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के तहत 27 फरवरी सोमवार को प्रातः 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होना है. इस दौरान 23 रामगढ़ विधानसभा अंतर्गत कुल 335734 मतदाता जिनमें 173550 पुरुष एवं 162184 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी।

गौरतलब हो कि 23 रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के मद्देनजर कुल 233 भवनों में 405 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें रामगढ़ प्रखंड में 118 में दुलमी प्रखंड में 64, चितरपुर प्रखंड में 70 एवं गोला प्रखंड में 153 मतदान केंद्र बनाए गए है। रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के मद्देनजर कुल 55 सेक्टर एवं 10 क्लस्टर बनाए गए हैं। मतदान कर्मियों एवं मतदान सामग्री को सुरक्षा उपलब्ध कराने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है।

रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के लिए स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग हॉल रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाया गया है वही स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला स्तर पर कंट्रोल रूम 24×7 संचालित है जिसकी दूरभाष संख्या 06553 261 522/ 99733 14112 है।

डिस्पैच के दौरान वरीय पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह उप विकास आयुक्त, वरीय पदाधिकारी निर्वाचन समन्वय कोषांग सह अपर समाहर्ता, निर्वाची पदाधिकारी 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी, विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी/प्रभारी पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।