बिहार विधानसभा के विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में हुई सप्तदश बिहार विधानसभा के अष्टम सत्र के प्रथम दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक, विधायक विजय खेमका ने भाग लिया
पूर्णिया : सेंट्रल हॉल में महामहिम राज्यपाल आदरणीय श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर जी ने दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया।
राज्यपाल के अभिभाषण में सदर विधायक विजय खेमका ने भाग लिया।
विधायक ने कहा कि बिहार विधानसभा के बजट सत्र आज से प्रारंभ होकर 5 अप्रैल 2023 तक चलेगा । चालू बजट सत्र में पूर्णिया विधानसभा सहित पूर्णिया जिला के विकास के लिए सदन में तारांकित प्रश्न शून्यकाल निवेदन ध्यानाकर्षण याचिका तथा गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से विभिन्न मुद्दों को प्रमुखता से सरकार के समक्ष रखेंगे।
विधायक ने कहा महागठबंधन की जन विरोधी सरकार के विरुद्ध लोकतांत्रिक तरीके से सदन में जनता की आवाज को उठाने का काम करेंगे।
सदर विधायक विजय खेमका ने आज सदन में ध्यानाकर्षण के माध्यम से पूर्णिया विश्वविद्यालय सहित राज्य के सभी विश्वविद्यालय में यूजीसी मापदंड अनुरूप बहाल 2600 अतिथि सहायक प्राध्यापकों की सेवा समायोजन हेतु विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापकों का नया पद सृजन करने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए 2600 अतिथि सहायक प्राध्यापकों का समायोजन शीघ्र करने की मांग किया।
विधायक ने आज सदन में निवेदन के माध्यम से पूर्णिया पूर्व प्रखंड के मटिया बंगाली टोला से L0 32 तक पथ निर्माण कराने का निवेदन दिया।
सदर विधायक ने याचिका के माध्यम से आज सदन में पूर्णिया पूर्व प्रखंड के पिपरा से घोरघट जाने वाली सड़क में मुख्य सड़क से बंधवा ग्राम होते हुए मनोर जाने वाली सड़क का निर्माण कराने का याचिका दिया।
सदर विधायक विजय खेमका ने आज सदन समाप्ति उपरांत मुख्यमंत्री बिहार से मिलकर पूर्णिया हवाई अड्डा निर्माण हेतु हवाई अड्डा से फोरलेन कनेक्टिविटी हेतु शीघ्र जमीन अधिग्रहण कर फोरलेन कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने का आग्रह पत्र दिया ।
विधायक ने कहा फोर लेन कनेक्टिविटी होने से शीघ्र हवाई अड्डा निर्माण एवं पूर्णिया से हवाई सेवा प्रारंभ होना संभव हो सकेगा।
विधायक ने नागर विमानन मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखकर आग्रह किया कि पूर्णिया प्रमंडल के विकास हेतु उड़ान योजना अंतर्गत स्वीकृत चूनापुर हवाई अड्डा पूर्णिया से शीघ्र यात्री हवाई सेवा प्रारंभ किया जाए |
Mar 03 2023, 14:53