बड़बोले शिक्षा मंत्री की सीएम नीतीश कुमार ने ली खबर, इस बात को लेकर सदन के अंदर लगाई झाड़
डेस्क : बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर पिछले कुछ दिनों से अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में है। पहले रामचरित मानस पर दिए बयान को लेकर विपक्ष के साथ-साथ महागठबंधन के कई नेताओं ने उनकी आलोचना की थी।
![]()
वही पिछले दिनों शिक्षक बहाली को लेकर दिए गए बयान को लेकर अब सीएम नीतीश कुमार पर उनपर नाराज हो गये।
बता दें, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखऱ ने ट्वीट कर कहा था कि सातवें चरण की बहाली को लेकर नियमावली पर हमने दस्तखत कर दिए हैं। अब उसे कैबिनेट में भेजा जा रहा है। शिक्षा मंत्री के इस ऐलान के बाद अगली कैबिनेट में शिक्षक नियोजन नियमावली पर मुहर नहीं लगी। इसके बाद से ही ये कयास लग रहे थे कि शिक्षा मंत्री के इस कदम से सीएम नीतीश नाराज हैं। आज विधानसभा में मुख्यमंत्री ने अपनी नाराजगी को जाहिर कर दिया और हिदायत भी दे दी।
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान मंडल की कार्यवाही के दौरान सदन के अंदर ही शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को झाड़ लगा दी। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए सीएम नीतीश ने बड़बोले शिक्षा मंत्री की जमकर खबर ली। सदन में चंद्रशेखर की तरफ इशारा करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ये कैबिनेट की बात को भी उजागर कर दे रहे।
सीएम ने कहा कि हम अखबार में देखे कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के हवाले से खबर छपी थी। शिक्षा मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि कैबिनेट में भेजे जाने की बात सार्वजनिक नहीं किया जाता है। कैबिनेट में जो कुछ होता है उसके बारे में बाहर नहीं कहा जाता है ।कैबिनेट में जब पास हो जाता है तब ऐलान होता है। संविधान में प्रावधान है। लेकिन अखबार में छपने लगा कि कैबिनेट में प्रस्ताव भेज दिया गया है। यह गलत है। अखबार में छपने लगा ।अखबार में देखकऱ हम पता लगाए।















Mar 02 2023, 09:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.7k