सराईकेला: जिले वासियों से उपायुक्त ने की अपील- सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में प्रशासन कर रही है प्रयास
सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के साथ यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई।
इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व माह जनवरी में कुल 23 दुर्घटनाएं हुई जिनमें 20 लोगों की मौत 17 लोग घायल हुए है। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में चार ब्लैक स्पॉट -दुगनी, टोल मोड कांडरा, घोड़ा बाबा चौक तथा बड़ाआमदा मोड़ बनाया गया है। इस दौरान उन्होंने जिले में हुए विभिन्न दुर्घटनाओं के बारे में क्रमवार जानकारी दी। वहीं ट्रैफिक इंस्पेक्टर के द्वारा जानकारी दी गई कि पिछले जनवरी माह में जिले के विभिन्न जगहों पर यातायात नियमों के पालन हेतु चलाए जा गए वाहन जाँच में कुल लगभग 15 लाख 30 हजार के जुर्माना वसूली की गई है।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में हो रहे दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने तथा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करने तथा जिले के मुख्य चौक चौराहे एवं सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाने के निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिए। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्र में ड्रंकन ड्राइव के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से कड़ी कार्रवाही करने के निर्देश दिए। वह सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी को संबंधित थाना प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी (सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्र) सघन वाहन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए।
सभी सरकारी गैर सरकारी कार्यालय, संस्थान एवं विद्यालय, कॉलेज में यातायात नियमों के प्रति लोगो को करें प्रेरित, सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में सभी का सहयोग आपेक्षित
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूल कॉलेज कार्यालय संस्थान के संबंधित विभागीय पदाधिकारी प्रधानाचार्य अपने कार्यालय प्रांगण में आने वाले लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें। ताकि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में सभी का सहयोग अपेक्षित है कृपया यातायात नियमों का पालन कर खुद भी सुरक्षित रहें और अपनों को ही सुरक्षित रखें।
गम्हरिया-आदित्यपुर क्षेत्र में लगेंगे पांच ट्रैफिक लाइट, यातायात नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई- उपायुक्त
गम्हरिया एवं अजीतपुर क्षेत्र में आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं एवं ट्रैफिक भिंड को नियंत्रित करने के उद्देश्य से उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को गम्हरिया-आदित्यपुर क्षेत्र के गम्हरिया बाजार, उषा मोड, आदित्यपुर टोल ब्रिज,शेरे पंजाब एवं एस टाइप मोड में लगाए जाने वाले ट्रैफिक लाइट को जल्द से जल्द स्थापित कर प्रारम्भ करने के निदेश दिए। उपायुक्त ने कहा कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर नियम संगत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें साथ ही उनके लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी प्रारम्भ करे।
जिले वासियों से उपायुक्त ने की अपील- सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में प्रशासन कर रही है प्रयास, आपका सहयोग अपेक्षित कृपया यातायात नियमों का पालन अवश्य करें
इस दौरान उपायुक्त ने गणमान्य वासियों से अपील करते हुए कहा है कि यातायात नियमों के पालन कर सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में प्रशासन का सहयोग करें। उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में प्रशासन, पुलिस प्रशासन अपने कार्य कर रहे हैं परंतु दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में सभी का सहयोग अपेक्षित है आप सभी से अनुरोध है वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक होना अति आवश्यक है। अतः स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मीडिया के साथी भी अपने माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में सहयोग करें।
बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री रामकृष्ण कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री चंदन कुमार वत्स, ट्रेफिक इंस्पेक्टर, अंचलाधिकारी सरायकेला एवं अन्य उपस्थित रहे।
Feb 24 2023, 21:34