सराईकेला: 151 कलश स्थापना के साथ श्रीश्री 108 रामचरित मानस नवान्ह पारायण महायज्ञ का हुआ शुभारंभ
राष्ट्रीय कथा वाचिका साध्वी भाग्यश्री देवी सुनाएंगे कथा : जयदेव साव
सरायकेला : चांडिल प्रखंड के सिंगाती में श्रीश्री 108 रामचरित मानस नवान्ह पारायण महायज्ञ पुरनाडीह बाबा समिति की ओर से 24 फरवरी से चार मार्च तक आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा अनुष्ठान के लिए गुरुवार को 151 महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली।
भजन-कीर्तन के साथ निकले कलश यात्रा में जयदा स्थित ऐतिहासिक बुढ़ाबाबा शिव मंदिर में पूजन वंदन के बाद सुवर्णरेखा नदी से पवित्र जल लेकर श्रद्धालु पैदल सिंगाती के लिए कतावबद्ध होकर निकले। सैकड़ों की संख्या महिला पुरुष श्रद्धालु कलश जल यात्रा में शामिल हुए।
इस दौरान सभी ने बाबा के जयकारे लगाए जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालु झांकी के साथ जयकारा लगाते हुए सभी भक्त पुरनाडीह बाबा मंदिर सिंगाती पहुंचे। कलश स्थापना के बाद संध्या सात बजे गंधाधिवास होगा। इसके बाद 24 फरवरी को सुबह नौ बजे से श्री राम दरबार का पूजन, अर्चन, चंदन और 9.30 बजे से नवान्ह परायण पाठ शुभारंभ व दोपहर दो बजे समापन होगा।
इसके बाद तीन बजे से श्रीश्री राम चरित मानस पाठ व प्रवचन का आयोजन होगा। आयोजक जयदेव साव ने कहा कि संपूर्ण सिंगाती गांव के ग्रामीण जनता के सहयोग से श्री श्री 108 राम चरित्र मानस नवान्ह पारायण महायज्ञ अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कथा सुनाने के लिए राष्ट्रीय कथा वाचिका साध्वी भाग्यश्री देवी सिंगाती गांव स्थित पुरनाडीह बाबा मंदिर प्रांगण आऐगी। श्री राम चरित मानस पाठ और प्रवचन का आयोजन 24 फरवरी से चार मार्च तक तीन बजे से होगा। उन्होंने कहा कि श्रीश्री राम चरित मानस नवान्ह पारायण महायज्ञ के प्रभाव से मानव कल्याण यथार्थबोध व विश्व शांती स्थापित हो, इसी आकांक्षा व विश्वास के साथ अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जयदेव साव, मनोज पाठक, बादल चक्रवर्ती, सुकू पोद्दार, पागला पोद्दार, श्रीमंत साव, लेलका मांझी, गणेश पोद्दार समेत काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल थे।
Feb 24 2023, 18:14