*बिजली दर में कटौती की मांग को लेकर लोजपा (रामविलास) का धरना-प्रदर्शन, बोले हुलास पाण्डेय-बिहारियों का खून चूसने वाली सरकार है*
औरंगाबाद : बिजली की दर में कटौती की मांग को लेकर लोजपा रामविलास ने गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन किया। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के नेता हुलास पांडेय ने कहा कि पूरे बिहारवासियों के लिए महंगी बिजली गंभीर चिंता का विषय बन गया है। अन्य राज्यों से ज्यादा बिजली दर बिहार में वसूला जा रहा है। बिहारियों का खून चुसने की वाली मानसिकता पर सरकार काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की अपेक्षा बिहार में सबसे महंगी बिजली है। बिहार के लोगों से बिजली का दर पहले से ज्यादा वसूला जा रहा है। ऊपर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 40% बिजली दर बढ़ाने का फैसला लिया है। यदि ऐसा हुआ तो बिजली का उपयोग करना बहुत महंगा हो जाएगा। पहले से महंगाई की मार झेल रहे बिहार की जनता को और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
इसी बात का लोजपा रामविलास विरोध कर रही है। लोजपा रामविलास इसे लेकर सड़क से सदन तक जोरदार आंदोलन पूरे बिहार में करेगी। लोजपा रामविलास की ओर से आज पूरे बिहार में सभी जिला मुख्यालयों पर बिजली दरों में कटौती की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। बीपीएल परिवारों को डेढ़ सौ यूनिट बिजली फ्री देने, किसानों को खेती में बिजली पहुंचाने की मांग इस धरना के माध्यम से किया गया।
हुलास पांडेय ने यह भी बताया कि सभी जिला मुख्यालय पर आज लोजपा रामविलास के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इसे लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार में महंगा बिजली खरीदा जाता है और महंगा बिजली उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाता है। जबकि अन्य प्रदेश सस्ता बिजली खरीदती है और सस्ता बिजली लोगों को उपलब्ध कराती है।
उन्होंने कहा कि महंगा दर में बिजली खरीदने का कारण क्या है इसमें कौन सा घोटाला हो रहा है यह सरकार बताये। जब सस्ती बिजली मिल रही है तो मंहगा बिजली खरीदने को सरकार बाध्य क्यों है। यह बेहद गंभीर विषय है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Feb 23 2023, 17:53