*कैमुर: कुदरा से खुरमाबाद तक 8 किलोमीटर लंबा लगा भीषण जाम, कई वाहन फंसे*
कैमूर: जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के गुरु नानक होटल से रोहतास जिले के खुरमाबाद नदी पुल तक nh2 पर लगा भीषण जाम, रेंग रही गाड़ियां। इस जाम में छोटे-बड़े वाहन सहित यात्री बस भी फंसे लोगों को हो रही परेशानी।
जानकारों की मानें तो रोहतास जिले से बालू लोड कर गाड़ियां खुरमाबाद नदी पुल के पास रात्रि में लोकेशन के इंतजार में खड़ी हो जाती है।
लेकिन कैमूर में जिले के अधिकारियों के धरपकड़ बालू लदे वाहनों के खिलाफ तेज करने के कारण ये गाड़ियां प्रवेश नहीं कर पाई और अहले सुबह 4 बजे जैसे ही पदाधिकारी हटे गाड़ियां दोनों लेन में बेतरतीब तरीके से चली आई जिससे दोनों लेन जाम हो गया और यह जाम बढ़ता ही चला गया। जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित एनएच 2 का मोहनिया से सासाराम जाने वाला लेन हुआ है। कुदरा थाना जाम को छुड़ाने का प्रयास कर रहा है ।
कुदरा के अरविंद सिंह बताते हैं सुबह 4 बजे भोर से ही जाम लगा हुआ है, 2 घंटे से हम बस का इंतजार कर रहे हैं बच्चों का प्रैक्टिकल का परीक्षा बिक्रमगंज में होना है, 2 घंटा पहले निकला हूं लेकिन जाम से निजात नहीं मिला। जानकारी मिल रहा है कि बालू गाड़ियां के वजह से जाम लगा है। कोई अधिकारी रात में सड़क पर चले आए थे धरपकड़ के लिए उसके चलते गाड़ी वाले सड़क पर ही गाड़ियां लगा कर भाग गए जिसे जाम हो गया।
ट्रक चालक बंदे यादव बताते हैं कि बनारस से खाली ट्रक लेकर डेहरी जा रहे हैं। एक घंटा से कुदरा में जाम में फंसे हैं अगर जाम नहीं लगा रहता तो हम डेहरी पहुंच जाते।
ट्रक चालक इमरान बताते हैं राजस्थान से पाइप लोड कर गया जा रहे हैं पौने दो घंटे से ट्रक का टायर नहीं हीला है। भारी जाम लगा हुआ है। जाम को छुड़ाने के लिए कोई पुलिस प्रशासन दिखाई नहीं दे रहा है और क्यों जाम लगा अभी हम लोग को पता नहीं चल रहा है।
Feb 13 2023, 12:47