छुट्टी नहीं मिलने से नाराज एक महिला सिपाही ने की आत्महत्या करने की कोशिश,स्थिति गंभीर
मुजफ्फरपुर में बुधवार को एक महिला सिपाही ने आत्महत्या करने की कोशिश की। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
उसके साथियों ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है। सिपाही नालंदा जिले के दीपनगर थाना की रहने वाली नेहा भारती है। घटना के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। छुट्टी नहीं मिलने से वह नाराज थी। इसी में उसने जहर खा लिया।
फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं, मौके से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है।
इसमें उसने बेला थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी के कारण आत्महत्या करने की बात कही है। इधर, मामले में बेला थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी ने बताया कि नेहा की इंटर परीक्षा ड्यूटी लगी हुई थी। फिलहाल वह लाइन में थी। उसने छुट्टी की मांग की थी।
लेकिन, मैंने उसे कहा कि तुम लाइन में चली गई हो। तुम्हें छुट्टी वहीं से मिलेगी। उसके बाद वह चली गई।
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर नेहा का छोटा भाई निशांत एसकेएमसीएच पहुंचा। उसने कहा कि नेहा पिछले की पिछले कुछ दिनों से मां की तबीयत खराब थी। उसी के लिए वह छुट्टी लेना चाहती थी। कॉल करती तो रोने लगती थी। बोली कि छुट्टी मिल नहीं पा रही है।
बेला थाना में तैनात थी। थाना प्रभारी छुट्टी नहीं देते हैं। पिछले 10 दिन से परेशान थी। अचानक कॉल आया कि नेहा के साथ घटना हो गई है। वे रात को ही घर से निकल गया था।
पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। फिलहाल जांच की जा रही है। सुसाइड नोट में नेहा ने लिखा कि 'मैं नेहा भारती थाना से छुट्टी की मांग की तो मुझे धमकी दी कि मैं छुट्टी नही दूंगा और तुम्हारी नौकरी भी फंसा दूंगा। ये बात बहुत बुरा तरीके का व्यवहार किया।
गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जो कि मैं सुन नहीं पाई। इसके ऊपर थाना प्रभारी ये भी बोले कि जहां जाना है, जाओ। मेरा कुछ नहीं कर पाओगे। मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है।
जिससे मैं बहुत डर गई। मैं अपने आप को मार डालने का उपाय करने जा रही हूं। इसमें मेरे परिवार या दोस्त या कोई सगे संबंधी का हाथ नहीं है।
बेला थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार तिवारी के कारण मैं आत्महत्या का कदम उठाने जा रही हूं।
Feb 09 2023, 09:37