एईएस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर आज एईएस कोर कमेटी की हुई बैठक
एईएस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर बुधवार को एईएस कोर कमेटी की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई।
इसमें जिलाधिकारी श्री प्रणव कुमार ने गठित सभी 6 कोषांगों को दिए गए उत्तरदायित्व एवं उसके निर्वहन को बताया । उन्होनें प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरूकता कोषांग को आइईसी पर फोकस करते हुए कहा कि विभिन्न उन्होनें आने वाले दिनों में एईएस को लेकर जिला से गांव स्तर तक व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम का निर्देश दिया।
एईएस पर नियंत्रण और जागरूकता के लिए जिलाधिकारी की देखरेख में समन्वय समिति का गठन किया गया। एईएस कोर कमिटी अंतर्गत छः विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है- प्रचार-प्रसार और जन जागरूकता कोषांग, क्षमतावर्धन एवं प्रशिक्षण कोषांग, चिकित्सीय संसाधन प्रबंधन कोषांग, एम्बुलेंस सेवा और त्वरित परिवहन कोषांग, नियंत्रण कक्ष एवं क्यूआरटी कोषांग, अनुश्रवण एवं मुल्यांकन कोषांग बैठक में निर्णय लिया गया की रोस्टर बनाकर विकास मित्रों, पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों, डीलर, लेडी सुपरवाइजर, आशा, एएनएम टोला सेवाक, सेविका और सहायिकाओं के उन्मुखीकरण और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सभी सरकारी भवन विशेषकर पीएससी, एपीएचसी, उप स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनवाड़ी भवनों, विद्यालयों, महादलित सामुदायिक भवनों आदि पर दीवाल लेखन कर लोगों को जागरूक करने का कार्य शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया गया है। जिले के सभी घरों, खासकर दलित-महादलित घरों के अभिभावकों को अनिवार्य रूप से जागरूक किए जाने को कहा गया।
प्रचार-प्रसार कोषांग को निदेश दिया गया कि पूर्व की भाॅति होडिंग्स/फ्लैक्स, नुक्कड़ नाटक, एलईडी प्रचार वाहन माईकिंग आदि के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में अधिकाधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाये। उन्होनें कहा कि जीरो डेथ प्रणाली के साथ सभी कोषांग तत्परता के साथ कार्य करेंगें। लेडी सुपरवाइजर, आशा, एएनएम टोला सेवाक, सेविका और सहायिका अपने साथ अनिवार्य रूप से संबंधित एएनएम और एईएस दीदी का सम्पर्क नंबर रखेगी। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सक्रिय होकर 24×7 कार्यरत रहेंगें। उपस्थिति, सक्रियता और योग्य लोगों की प्रतिनियुक्ति विशेष कर देर रात शिफ्ट में रहेगी।
एम्बुलेंस एवं वाहन सुचारू रूप से परिचालित रहेगी। उन्होनें कहा कि जागरूकता के माध्यम से स्पष्ट रूप से बताये कि किसी भी (क्वैक) झोला छाप डाॅक्टर के चक्कर में न पड़े। इस अवसर पर रेड क्राॅस के सचिव श्री उदय शंकर प्रसाद सिंह को रेड क्राॅस सोसाईटी के माध्यम से माननीय सेवा तथा अन्य उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महामहीम राज्यपाल द्वारा प्रदान किये गये प्रशस्ति पत्र को जिला पदाधिकारी ने उन्हें सौपा।
इससे पूर्व स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पीसीआई के द्वारा फाइलेरिया जन जागरूकता अभियान के तहत फाइलेरिया रथ को जिलाधिकारी सर के द्वारा हरी झंडी दिखा के अर्बन वार्ड (1-49) में रवाना किया गया। जिसका उद्येश्य लोगों में फाइलेरिया के प्रति जागरूक करना था। सिविल सर्जन ने बताया कि पीसीआई के द्वारा ये एक अच्छा पहल है। भीवीडीसी डा. सतीश कुमार ने बताया कि पीसीआई द्वारा फाइलेरिया के लिए जन जागरूकता अभियान ब्लाॅक और अर्बन स्तर पर लगातार किया जा रहा है।
इसमें डीपीएम, एसपीएम, डीएमसी के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।
Feb 08 2023, 20:45