मुज़फ़्फ़रपुर:-कुशवाहा समाज को अपमानित करने जैसी बात को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का किया गया पुतला दहन
आज दिनांक 8 फरवरी 2023 को अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पर लगातार जदयू द्वारा किए जा रहे टीका टिप्पणी के खिलाफ एवं कुशवाहा समाज को अपमानित करने जैसी बात को लेकर मुजफ्फरपुर शहर के मुख्य चौराहा सरैयागंज टावर चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का पुतला दहन किया गया है।
उक्त बातों की जानकारी देते हुए महासभा के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता दिलीप कुशवाहा ने बताया कि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा था कि उपेंद्र कुशवाहा वार्ड का चुनाव नहीं जीत सकते हैं तो हम बता देना चाहते हैं कि उपेंद्र कुशवाहा के सामने उमेश कुशवाहा की राजनीति जीरो हैं।
जिस तरह से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से समाज के सर्वमान्य नेता उपेंद्र कुशवाहा जी पर निम्न स्तर का बयान दिलवाया जा रहा है
मुजफ्फरपुर के कुशवाहा समाज के युवा कतई बर्दाश्त नहीं करेगा साथ ही उमेश कुशवाहा जी से कहना चाहता हूं ऐसे बयानों से बचें
अन्यथा आपको भी युवाओं के विरोध का सामना करना पड़ेगा पूरा युवा माननीय उपेंद्र कुशवाहा जी के साथ मजबूती से खड़ा है और अपने नेतृत्व को कोई गाली दे यह बर्दाश्त नहीं करेगा यदि अब से भी जदयू के लोग नहीं संभालते हैं और उपेंद्र कुशवाहा पर टीका टिप्पणी करते हैं तो आगे इससे भी बड़ा प्रदर्शन लोकतांत्रिक तरीके से करने का काम करेंगे।
वही इस मौके पर पुतला दहन कार्यक्रम में मौजूद रहे विकास कुशवाहा किशन कुमार प्रेम कुमार सनी कुमार चंदन कुमार अरुण कुमार सुशील कुमार एवं दर्जनों युवा साथी उपस्थित थे।
Feb 08 2023, 20:58