/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *निकाली गई मंगल कलश यात्रा* Amethi
*निकाली गई मंगल कलश यात्रा*


भेटुआ/ अमेठी। विकास खण्ड भेटुआ के टिकरी गांव में मंगलवार से शुरू हो रही श्रीमद्भागवत कथा की मंगल कलश यात्रा कथा यजमान सुशीला सिंह के घर से निकाली गई। 51 महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर नंगे पांव गांव में स्थित दुर्गंन भवानी धाम,महादेवन,मरीपरी, शिवकुटी होते हुए कथा स्थल पहुंची।

इस बीच रास्ते में ग्रामीणो ने कलश यात्रा का स्वागत किया। कालिकन धाम से आये अंर्तराष्ट्रीय कथा व्यास श्री महाराज ने बताया कि कलश यात्रा के साथ भागवत महात्म्य व ज्ञान वैराग्य की कथा सात फरवरी से तेरह फरवरी तक सुनाई जाएगी। कलश यात्रा में साधू सिंह, राम करन सिंह, अनिल कुमार, नन्द कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, विन्द्रा प्रसाद मौर्य के साथ सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

*भगवान शिव ने राम की संपूर्ण कथा को सुनाया*

L

अमेठी। जिज्ञासा से उत्पन्न यह पावन श्री राम कथा माता पार्वती के अंतर्मन को शुद्ध पवित्र एवं भगवान के प्रति भक्तिभाव का स्वरूप एवं स्वभाव है। माता पार्वती के मन में उठी हुई राम को जानने की जिज्ञासा के प्रत्युत्तर में भगवान शिव ने राम की संपूर्ण कथा को सुनाया है।

कथा प्रारंभ से पहले भगवान के जन्म के कारण बताते हुए कुछ प्रमुख कारणों में वृंदा एवं जालंधर की कथा का वर्णन हुआ वृंदा के द्वारा प्राप्त भगवान नारायण शालिग्राम बनकर के नेपाल के मुक्तिनाथ में प्रगट हुए । वही परमात्मा ने वृंदा को आशीर्वाद दिया कि तुम पूर्व जन्म में तुलसी बनोगी और हमारे तुम्हारे विवाह कराने के कारण मानव सुख समृद्धि को प्राप्त करेगा नारद के मुंह की कथा के संग रावण की उत्पत्ति एवं समाज में उसके द्वारा पापा चार्य को रोकने के लिए पृथ्वी के संग देवताओं एवं ब्रह्मा जी के आग्रह पर परमात्मा का पृथ्वी लोक पर माता सीता के संग उत्पन्न होने की कथा गाई गई।

*दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न*


भेटुआ /अमेठी। जल जीवन मिशन हर घर जल के अन्तर्गत दो दिवसीय विकास खंड स्तरीय जल गुणवत्ता जांच परीक्षण एवं कौशल विकास का कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गया।

सोमवार से विकास खंड अधिकारी कार्यालय परिसर में शुरू हुए इस प्रशिक्षण पर आयोजक संस्था जे पी एस फाउंडेशन,रतनखंड,शारदानगर योजना लखनऊ के टीम लीडर तमीम ने जानकारी देते हुए बताया कि भेटुआ विकास खंड में प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थापित होने जा रही पानी की टंकियों के रखरखाव हेतु प्रधानों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को कार्यक्रम अन्तर्गत प्रशिक्षित किया जा रहा है।

मंगलवार प्रशिक्षण के दूसरे दिन चयनित प्लम्बर और फिटर को प्रशिक्षित किया गया, तमीम ने बताया कि प्रशिक्षितों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र के साथ- साथ प्रायोजक राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ की ओर से सहायक उपकरण भी दिये जा रहे हैं।इस दौरान टीम लीडर तमीम के साथ ट्रेनर मोतीलाल विश्वकर्मा,नीरज सैनी,मानसिंह वर्मा,विनय सिंह व क्वार्डिनेटर अनुराग पाल एवं आलम मौजूद रहे।

*स्मृति की अमेठी में महिला प्रधान मीना देवी लापता*


अमेठी। महिला एव बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में पांच दिन पहले महिला प्रधान लापता है। मामला जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लालपुर का है। जहां की महिला प्रधान मीना देवी(30 वर्ष)पत्नी पवन कुमार पासी है। जिनके चार बेटी है। सबसे छोटी बेटी को प्रधान अपने साथ ले गई। बीते शुक्रवार को मायके कहकर तीन बेटी को स्कूल भेजा। तीन दिन मे मायके से लौट आऊंगी।

वर्ष 2009 मे ग्राम पंचायत चिटहुला के गांव पूरे कोदई का पुरवा में पवन कुमार पासी की शादी मीना देवी के साथ हुई थी। मायके के लोग कोतवाली मे महिला प्रधान के गायब होने तहरीर दी। फिर ससुर जगरूप पासी ने तहरीर दिया कि महिला प्रधान (बहू)शाम को तीन बजे शुक्रवार को घर से निकली । बेटी से नानी के घर की बता निकली है। संदिग्ध परिस्थिति मे लापता हुई। कोतवाली जगदीशपुर प्रभारी निरीक्षक के मोबाइल 9454404336 पर बात हुई। तो उन्होने बताया कि गुमशुदगी का दर्ज है। महिला प्रधान मीना देवी अपने साथ 02 वर्षीय वेटी जिया को भी साथ ले गयी ।

महिला प्रधान के गायब होने के बारे में खण्ड विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मेरी जानकारी में नहीं है। बैठक में जा रहा हूं। जानकारी करके बताएंगे।

गौरतलब है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अमेठी मे चर्चा जोरों पर है। महिला एवं बाल विकास के बारे जागरूक लोग नहीं है। नारी स्वशक्तिकरण अभियान को एक बार करारा झटका लगा है। अमेठी में 03 फरवरी से महिला जनप्रतिनिधि गायब है। सरकार और शासन बेखबर है।अभी अमेठी सांसद भी चुप्पी साध रखी है। जब महिला और बेटी गायब हो। तो जवाबदेह कौन होगा। फिर हाल प्रयास तो होना चाहिए।

*जिला अस्पताल गौरीगंज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत मनाया गया कन्या जन्मोत्सव*


अमेठी ।जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार व निदेशालय महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत प्रत्येक माह के प्रथम व द्वितीय सोमवार को कन्या जन्मोत्सव मनाया जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में आज मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।

इस अवसर पर जिला अस्पताल गौरीगंज में जन्मी बालिका अर्पिता पुत्री अर्पित माता का नाम मंजू निवासी ग्राम बहोरपुर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को प्रोत्साहित करते हुए बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त बालक/बालिकाओं के मध्य सामाजिक भेदभाव को परिवर्तित करते हुए लैंगिक समानता लाना है अपनी सोच में सकारात्मक परिवर्तन लाने से बालिकाएं समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण सहभागी बन सकती हैं।

इस अवसर पर संरक्षण अधिकारी अजय कुमार के द्वारा महिला कल्याण विभाग में संचालित बालिका सशक्तिकरण की योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, भारत सरकार की वन स्टाप सेंटर योजना तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का महत्व, पात्रता, शर्तें व लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर डा. लइकुज्जमा सहित वन स्टॉप सेंटर की टीम उपस्थित रही।

*पुलिस चौकी पर आयोजित हुआ विदाई समारोह*


शाहगढ/अमेठी।पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल का स्थानांतरण होने पर ग्रामीणों ने विदाई समारोह आयोजित किया। इस पल ग्रामीणों के आंखो में आंसू झलक आया, कुछ पल माहौल काफी गमगीन रहा।

पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी ने पुलिस विभाग में काफी समय से एक ही जगह पर तैनात आरक्षी, मुख्य आरक्षियों की बड़े स्तर पर तबादला किया गया। पुलिस चौकी शाहगढ में तैनात हेड कांस्टेबल अनिकेश का तबादला थाना शुकुल बाजार हो जाने से उन्हें आज रिलीव किया गया, स्थांतरण की भनक पर क्षेत्र के ग्रामीण, संभ्रांत नागरिक और व्यापारी ने उस उपलक्ष्य में विदाई समारोह आयोजित किया।

उन्होंने बारी बारी से हेड कांस्टेबल को पुष्प माला पहनाकर मीठा खिलाया। इस मौके पर उनके आंखो से बरबस आंसू निकलने लगा। गौरतलब हो कि हेड कांस्टेबल पुलिस चौकी पर लगभग तीन वर्ष तक तैनात रहे, उनका कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा। आमजन के बीच उनकी छवि बतौर लोकप्रिय कर्मचारी, मिलनसार और न्यायप्रिय की रही। जो अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करते रहे।

बच्चे से लेकर तक बूढ़े इस माहौल के साक्षी बने। इस मौके पर चौकी प्रभारी इंद्रेश कुमार, चंद्रशेखर यादव, राम केवल यादव, जंग बहादुर पूर्व प्रधान, पिंटू खान, धर्मेश धोबी जिपंस, सर्वेश शर्मा, सूरज दुबे, संजय मौर्य, रंजीत, दुर्गा धुरिया, हिमांशु शर्मा, कांस्टेबल अजय यादव, अशोक प्रजापति, अनिल यादव, एस के मौर्य, हेड कांस्टेबल अशफाक खान आदि मौजूद रहे।

*श्रीकृष्ण ने बाल सखा सुदामा को धनवान बनाकर धर्म स्थापित किए:आचार्य आनन्द जी महराज*


अमेठी।भगवान श्रीकृष्ण के रुक्मणी विवाह की संजीव लीला की गयी। रुक्मणी विवाह मे लोगो ने पाव पूजी की। वही श्रीकृष्ण के बाल सखा सुदामा मिलन पर लोगों भाव बिभोर हो उठे। सुदामा चरित्र की कथा सुन लोगों की आखे नम श्रोताओं की हो गई।

जिले में सोमवार को विकासखंड क्षेत्र के कड़ेर गांव में मुख्य यजमान देवीप्रसाद मिश्र ,दुर्गावती देवी के निवास स्थान पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक आनंद जी महाराज ने भगवान की बाल लीला, कंस वध, अग्रसेन को सिंहासन, भगवान की शिक्षा दीक्षा, सुदामा चरित एवं रुक्मणी विवाह की कथाओं का अनुपम वर्णन किया। कथा व्यास आचार्य आगे कहा कि सुदामा चरित की कथा पर प्रकाश डालते हुए कहा सुदामा की पत्नी सुशीला ने अपनी दरिद्रता से निवारण के लिए सुदामा को द्वारिकाधीश से मिलने के लिए पडोस से तीन मुठ्ठी चावल मांगकर भेंट स्वरूप अर्पित करने के लिये दिये और उन्हें भगवान से मिलने के लिए भेजा।

अधिक परिश्रम करके सुदामा भगवान श्री कृष्ण से मिलने द्वारकापुरी पहुंचे। जहां तीन मुठ्ठी चावल की भेंट श्री कृष्ण ने अथाह प्रेम एवं ममता पूर्ण स्नेह से अंगीकार कर दो मुठ्ठी सुखे ही स्वाद से खाने लगे शेष एक मुठ्ठी चावल के लिये जैसे ही उन्होंने हाथ बढाया तभी पटरानी रुक्मणी जी ने अपने लिये भी प्रसाद स्वरूप याचना की।जिसके बदले में श्रीकृष्ण ने सुदामा को दरिद्रता दूर कर धनवान बना दिया। इस दौरान कथावाचक ने भगवान और सुदामा के मिलन का भावपूर्ण चित्रण किया। श्रीकृष्ण ने अपने आसूंओं से सुदामा के चरण धोए और अच्छे कपडे पहनाकर ऊंचे आसन पर बैठाया।

कथा के दौरान भगवान कृष्ण और रुक्मणी के विवाह की सुन्दर झांकी सजाई गई। श्रद्धालुओं ने झांकी पर गुलाब की पंखुडियां बरसाकर स्वागत किया। इसके बाद आचार्य ने रुक्मिणी विवाह की कथा सुनाई। कथा श्रवण में धर्मराज मिश्र, देवी शंकर मिश्र, राममूर्ति मिश्र, मोहित मिश्र, अंकित मिश्र, दुर्गेश तिवारी, निखिल अविरल प्रियांश , महिलाओं समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

*राष्ट्रीय एकता मंच ने सौंपा ज्ञापन*


अमेठी। राष्ट्रीय स्वाभिमान एकता मंच अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा जो गलत टिप्पणी की गई है ।उसके विरोध में आज राष्ट्रपति को संबोधित करते हुये एसडीएम अमेठी को ज्ञापन दिया है।

जिसमें हर मांग की गई कि स्वामी प्रसाद मौर्य की विधान परिषद की सदस्यता तत्काल रद्द किया जाए । जिससे हिंदू एक सो बीस करोड़ हिंदुओं की भावनाएं आहत न हो और समाज में यह संदेश फैले की हिन्दू धर्म का अपमान करने पर कठोर कार्रवाई होगी ।

भगवान श्री राम जो की हमारे अराध्य है उनका हम सभी आचरण करते हैं उन प्रभू श्रीराम पर सवाल उठा रहा है उनके जीवन पर लिखी रामचरितमानस का अपमान कर रहा है जो कि हिंदूओं को बर्दाश्त नहीं है। ब्राह्मण स्वाभिमान मंच एकता आज यहां सर्व समाज के साथ आज यहां मौजूद है और इस बात की घोषणा करता है की यदि उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हमलोग आगे बढ़ेंगे धरना प्रदर्शन आदि करेंगे।

*कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन*


अमेठी।आज अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के आह्वान और उप्र कॉंग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अध्यक्षता में सार्वजनिक उपक्रम जगदीशपुर स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम और गौरीगंज में भारतीय स्टेट बैंक कार्यालय के सामने जनपद स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया गया।

विदित हो कि मोदी सरकार द्वारा अडानी समूह को एल आई सी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों मे बेहद जोखिम भरे लेन देन और निवेश ने भारत के निवेशकों (विशेषकर मध्यम वर्ग के) एल आई सी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एस बी आई के 45 करोड़ खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। पिछले कुछ दिनों मे एल आई सी में 33060 करोड़ का नुकसान हुआ है। अडानी समूह पर स्टैट बैंक सहित भारतीय बैंकों का लगभग 80,000 करोड़ ऋण बकाया है।कॉंग्रेस कभी किसी खास कॉर्पोरेट घराने के खिलाफ नहीं है बल्कि क्रोनि कैपिटलीजम (घोर पूंजीवाद) के खिलाफ है, जो यहां हुआ है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री सिंघल ने कहा कि मोदी सरकार हम दो हमारे दो को लाभ पहुंचाने के लिए बिना नियमों के सभी सार्वजनिक उपक्रमों के दोहन की छूट दे रखी है। इसी क्रम मे अडानी समूह द्वारा एल आई सी और एस बी आई के दोहन की खुली छूट से पॉलिसी धारक और खाता धारक बर्बाद होने की कगार पर है। हम आम आदमी की खुली लूट नहीं होने देंगे। कॉंग्रेस तब तक पूरी लडाई लड़ेगी, जब तक लोगों को राहत न मिल जाए। प्रदर्शन में नारे लग रहे थे 'प्रधानमंत्री जवाब दो'

• अडानी घोटाले पर JPC लागू करो,

• सुप्रीम कोर्ट से जांच कराओ

• SBI-LIC को लूटना बंद करो

• गरीबों को लूटना बंद करो, इत्यादि।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में उपाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, प्रशांत त्रिपाठी, लखन लाल वर्मा, जिला प्रवक्ता डॉ अरविंद चतुर्वेदी, महासचिव अनिल सिंह, सर्वेश सिंह, वीरेंद्र मिश्रा, सबीना बानो, किरन, ताहिर फारुकी, मो.मतीन खां, मो.अशफ़ाक खान, महिला जिलाध्यक्ष ममता पांडेय, सुनील सिंह ,शकील इदरीसी, युवा जिलाध्यक्ष शुभम सिंह, अवनीश मिश्रा सेनानी, संजय सिंह, लाल माधव सिंह, मतीन खान, राजू ओझा, मनोज कश्यप, मो.अकमल खान, परमानंद मिश्रा, ठाकुर इशहाक खान, अखिलेश शुक्ला, राकेश मिश्रा, सतीश सिंह, अजय सिंह, परमानन्द पांडेय, के डी मिश्रा इत्यादि थे।

*उपेक्षा का दौर: राजकीय जिला पुस्तकालय की दयनीय हाल, सहयोग के लिए नगर पंचायत भी नहीं राजी*


अमेठी- भाजपा के करनी और कथनी मे अन्तर दिख रहा है। इसकी बनकी अमेठी शहर मे देखने को मिल रहा है। विगत लोक सभा चुनाव मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेठी में वायदा किया था कि विदेशी इंस्टीयूट के कैम्पस संचालित होगे। लेकिन चार साल बीतने को है, बाबा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के सेटलाइट कैम्पस तक बात सिमट कर रह गयी। जबकि राजीव गाँधी सूचना एव प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आई टी)को बन्द करवा दिया गया। उसी भवन में संस्थान संचालित कर वाह वाह चल रही है। लेकिन वायदे पर अमल नही। क्या चुनाव वायदे थे?

उपेक्षा की एक बानगी देखने के लिए अमेठी ले चलते है। जहां शहर में राजकीय जिला पुस्तकालय संचालित है। जब देखे बजट की कमी बताते है। भवन की रंगाई-पुताई भी सालों में नही होती। वार्षिक,छमाही,मासिक, पाक्षिक ,सप्ताहिक,दैनिक हिन्दी,अंग्रेजी उर्दू समाचार पत्र,पत्रिका की खरीद की मासिक भुगतान की व्यवस्था नहीं है। जबकि साहित्य सम्वर्द्धन मे पुस्तकालय की अहम भूमिका निभाई है। कई हजार पुस्तके है लेकिन अभी लाईब्रेरी मे सदस्यता शुल्क बढ गया। प्रक्रिया बडी जटिल हो चली है। शासन प्रशासन के अधिकारी भी पुस्तकालय के निगरानी की खबर खबरनबीसो को नही मिली।

आदर्श नगर पंचायत अमेठी की जल निकास नाली भी प्रवेश द्वार पर ध्वस्त है। प्रवेश द्वार के पूर्व दिशा में सार्वजनिक यूरिनल और पश्चिम दक्षिण दिशा में महिलाओ के यूरिनल बने। अव्यवस्थित पुस्तकालय की निगरानी के लिए महिला सांसद और विधायक के पास समय नहीं है। पूर्व विधायक गारिमा सिंह और वर्तमान विधायक महराजी देवी को जनता ने चुना। लेकिन साहित्य सम्वर्द्धन के लिए प्रयास अब तक नहीं दिखा। सांसद स्मृति जुबिन ईरानी का हाल यही है। सरकारी, प्राइवेट और प्रबंधकीय शिक्षण संस्थान ,टेक्निकल संस्थान मे पुस्तकालय मे अखबार,पत्रिका,रोजगार समाचार पत्र का अकाल रहता है। जबकि समाचार पत्र मे समाचार प्रेषण के लिए सभी बेताब रहते है। छात्राओ के पढने के लिए संस्थान मे अखबार का टोटा है। जबकि पुस्तकालय शुल्क छात्राओ से प्रबेश के दौरान ही जमा हो जाते है।

इस सम्बन्ध में पुस्तकालय के पाठकों का कहना है कि सरकार अमेठी की उपेक्षा कर रही है। राजकीय जिला पुस्तकालय की दयनीय दशा है। मच्छर का बसेरा है। प्रदूषित पानी प्रवेश द्वार पर भरा रहता है। पुस्तकालय तो सिर्फ कागज पर रह गया। पुस्तकालय मे सदस्य बनने भी टेडा है। अखिलेश, शैलेंद्र, भारत, उदय राज,हौसिला,गीता, अंजली, हरी लाल,स्वामी प्रसाद आदि ने शासन प्रशासन से मांग किया है कि पुस्तकालय को उपेक्षा से राहत दिलाई जाय। शिकायत का निस्तारण सुनिश्चित करें। प्रशासन हीला हवाली बन्द करे ।

जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी उदय प्रकाश बताते है कि राजकीय जिला पुस्तकालय अमेठी मे चार दशक से संचालित है। जिसे आधुनिक राजकीय जिला पुस्तकालय बनाने के लिए डिमांड शासन को प्रशासन भेजेगा। समस्याओ क्या है। इसकी जांच कर बता पायेंगे। फिर हाल संस्थान को उत्कृष्ट बनाने की पहल है। यूरिनल को नगर पंचायत से स्थापित किए है। तो साफ-सफाई जरूरी है। नाली तत्काल नगर पंचायत ठीक करवाये।