/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *पीएमजीएसवाई की सड़क निर्माण कार्य कुटाई में लापरवाही* Amethi
*पीएमजीएसवाई की सड़क निर्माण कार्य कुटाई में लापरवाही*


अमेठी। मिसरौली कसारा-बिशेषरगंज बाजार मार्ग निर्माण दूसरी बार पीएमजीएसवाई सड़क निर्माण चल रहा है। पहली बार सड़क का निर्माण हुआ। लेकिन गुणवत्ता सही नहीं रही ।

सड़क के पांच साल मे चीथड़े उठ गये। कांग्रेस के नेताओं ने पाला बदला। गुपचुप भाजपा की सियासत मे शामिल हो गए। विधायक और सांसद ने मिसरौली-कसारा-बिशेषरगंज मार्ग को दुबारा पीएमजीएसवाई सड़क की स्वीकृत दे दी। लेकिन सड़क निर्माण की गुणवत्ता की हाल बेहाल हो चली है। सड़क मार्ग के किनारे ऐजिग नहीं दिख रही है ।

बारह टन,सोलह टन के रोलर से बोल्डर की कुटाई हो रही है। कुटाई भी समय के मुताबिक नही है। जबकि अस्सी टन के रोलर से कुटाई होना है। सोलर आया भी महज शो पीस रहा। पटरी भी आधी अधूरी बन पायी है।ग्राम पातीपुर,कन्धई पाण्डेय का पुरवा,अहरिन का पुरवा,कसारा,पूरे खुशियाल के समीप बोल्डर कुटाई के बाद उधड रहे है। ग्रामीण अरुण कुमार शुक्ल,किशोरी लाल,अशोक कुमार,रामराज,संजय कुमार,सुभाष कुमार,आनंद कुमार,परशुराम आदि ने निर्माण कार्य कुटाई मानक के अनुरूप काम करवानै की मांग उठाई है।

अधिशाषी अभियन्ता पीएमजीएसवाई लोक निर्माण विभाग इकाई अमेठी ने बताया कि निर्माण कार्य 02जुलाई 2022 से शुरु हुआ। और 01 जुलाई 2023 मे काम पूरा होना है। अभी समय काफी है। निर्माण की निगरानी चल रही है। मेसर्स सूरत काॅन्सट्रक्शन प्राईबेट लिमिटेड लखनऊ को जिम्मेदारी सौंपी है। पातीपुर के समीप क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण कार्य शुरु है । ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार से मिल रहा है। निर्माण बेहतर करने का प्रयास है।