/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *भीषण शीत लहरी लोग दुबके थे रजाई में,गोमती मित्र जुटे थे धाम पे सफाई में* sultanpur
*भीषण शीत लहरी लोग दुबके थे रजाई में,गोमती मित्र जुटे थे धाम पे सफाई में*
सुल्तानपुर,सर्द मौसम,भीषण शीत लहरी ऊपर से कोहरे की घनी चादर जब नितांत जरूरी व्यक्तिगत कामों से भी लोग घरों से बाहर निकलने में परहेज कर रहे हैं ऐसे में दृढ़ संकल्प के धनी और स्वच्छता जागरूकता के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार गोमती मित्रों ने प्रात 6:00 से ही सीता कुंड धाम पर अपना सफाई अभियान शुरू कर दिया था। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने सभी गोमती मित्रों को पूर्व में ही निर्देशित कर दिया था की सभी शीत ऋतु के हिसाब से वस्त्र धारण कर पूरे बचाव के साथ श्रमदान में शामिल होंगे,सबसे कठिन था नदी में जाकर उसमें से जलधारा को अवरुद्ध करने वाली सामग्री को बाहर निकालना लेकिन गोमती मित्रों ने किया,प्रातः 6:00 बजे से शुरू हुआ श्रमदान 9:00 बजे साफ सफाई व आरती की तैयारी के साथ संपन्न हुआ। श्रमदान में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, सेनजीत कसौधन,दिनकर सिंह,मुन्ना सोनी,मुन्ना पाठक,विकास शर्मा,सागर सोनकर,राकेश सिंह दद्दू,ओम प्रकाश पांडे,अरुण गुप्ता,अभय मिश्रा,आयुष सोनी,आलोक तिवारी,दीपू आदि उपस्थित रहे।
*हथियानाला पर बनेगा‌ नया विद्युत शवदाहगृह : विनोद सिंह*
बल्दीराय से 57 गांव तहसील सदर में हुए शामिल,लोगों को मिलेगी राहत*

सुल्तानपुर,शहर के विनोबा पुरी मोहल्ले स्थित हथियानाला पर नया विद्युत शवदाहगृह बनाया जाएगा। इसके लिए शासन स्तर पर वार्ता चल रही है। जल्द यह योजना धरातल पर उतर आएगी। बल्दीराय तहसील के 57 गांव सदर तहसील में शामिल किए जाने के विषय पर जिला पंचायत के सभाकक्ष में पूर्व मंत्री एवं शहर विधायक विनोद सिंह की तरफ से पत्रकार वार्ता रविवार दोपहर आयोजित की गई। पत्रकार वार्ता के दौरान शहर के ट्रैफिक जाम के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई। शहर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि शहर के ठेला खोमचा और अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को एक स्थान पर लाने के लिए जिलाधिकारी से वार्ता चल रही है। रोडवेज स्टेशन पर जाम खत्म करने के लिए प्रयास चल रहा है। जल्द बस स्टेशन शहर से दूर स्थापित करने का काम किया जाएगा। इसके लिए हम और जिलाधिकारी कुमार हर्ष तेजी से इस काम में लगे हुए हैं। मजदूर मंडी फ्लाईओवर के नीचे स्थापित करने को लेकर भी बड़ी तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसके लिए पूर्वसांसद मेनका गांधी की तरफ से भी प्रयास किया गया था। जिसको अमलीजामा पहनाने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। अधिकारियों के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में व्यस्त रहते हुए जनता की समस्याओं से दूर रहने की 77 विधायक ने आपत्ति जताई और खेद प्रकट किया।
*अतिक्रमण तोड़ रहा व्यापार की कमर, व्यापारी इसकी गंभीरता समझें-सरदार बलदेव सिंह*
सुल्तानपुर,काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच सुल्तानपुर की कोर कमेटी की एक बैठक जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता की अध्यक्षता में नगर के एक रेस्टोरेंट में शनिवार देर रात राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह एवं मंडल प्रभारी अशोक कसौधन की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई। जिला महामंत्री राजेश महेश्वरी ने तीन प्रस्ताव रखे,पहला व्यापारियों द्वारा खुद अतिक्रमण समाप्त करने की पहल करना,,दूसरा रेहड़ी,पटरी,ठेले, गुमटी वाले व्यापारियों को वेंडिंग जोन में प्रतिस्थापित करने हेतु नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपना,,तीसरा सदस्यता विस्तार के लिए एक कमेटी गठित होना। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह ने कहा की व्यापारियों को यह समझने की जरूरत है कि उनके द्वारा किया गया अतिक्रमण स्वयं उनके ही व्यापार को नुकसान पहुंचा रहा है,जिला अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने सभी से अपील की कि इस संबंध में व्यापारियों से व्यापक जनसंपर्क की जरूरत है और शीघ्र ही इसे शुरू किया जाएगा। बैठक में दुर्गा पूजा महोत्सव 2025 में विशेष सहयोग के लिये जिला मंत्री संतोष जायसवाल को सम्मानित किया गया। अंत में जिला महामंत्री राजेश महेश्वरी ने सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद प्रेषित किया, बैठक में अरविंद द्विवेदी,बृजेश खत्री,राजेंद्र जायसवाल,विजय टंडन,रवि सोनी,अश्वनी वर्मा,हरिशंकर गुप्ता,राजीव श्रीवास्तव,माणिक लाल,अशोक कुमार दिव्या,मनोज जैन आदि उपस्थित रहे।
राष्ट्र सेविका समिति का वन विहार कार्यक्रम हुआ
सुलतान‌पुर,राष्ट्र सेविका समिति द्वारा गौरी शंकर मंदिर शाहपुर चांदा के पवित्र वनस्थल का वन विहार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वन विहार कार्यक्रम में विभाग बौद्धिक प्रमुख डॉ० तारा सिंह का पाथेय प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि आज हम सभी यहाँ शाहपुर–चांदा स्थित प्राचीन गौरी शंकर मंदिर के पावन परिसर में एकत्रित हैं। यह स्थान केवल ईंट–पत्थरों से बना एक मंदिर नहीं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति, आस्था, पर्यावरण चेतना और सामाजिक एकता का जीवंत प्रतीक है। जिला बौद्धिक प्रमुख श्रीमती रंजना मिश्रा ने बहनों को पवित्र गोरी शंकर मंदिर के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हए कहा कि गौरी शंकर मंदिर शिव–शक्ति के अद्भुत समन्वय का प्रतीक है। भगवान शिव वैराग्य, तप और संतुलन के प्रतीक हैं, वहीं माता पार्वती सृजन, करुणा और शक्ति का स्वरूप हैं। यह मंदिर हमें सिखाता है कि जीवन में शक्ति और संयम, प्रकृति और पुरुष, सेवा और साधना—इन सबका संतुलन ही सच्चा धर्म है। शताब्दियों से यह मंदिर क्षेत्र की आस्था का केंद्र रहा है और पीढ़ियों को संस्कार, संयम व सेवा की प्रेरणा देता आया है। कार्यक्रम में विभाग संयोजिका कुसुम सिह ने कहा कि गौरी शंकर मंदिर के समीप स्थित वन विहार केवल प्राकृतिक सौंदर्य का स्थल नहीं, बल्कि हमारी पर्यावरणीय जिम्मेदारी का स्मरण कराता है। वन हमें जीवन देते हैं—शुद्ध वायु, जल संरक्षण, जैव विविधता और मानसिक शांति। विभाग कार्यवाहिका सुमन सिंह, ने कहा कि राष्ट्र सेविका समिति मानती है कि राष्ट्र निर्माण मंदिर, समाज और प्रकृति—तीनों के संरक्षण से होता है। मातृशक्ति की भूमिका इसमें निर्णायक है ।जिला कार्यवाहिका डॉ सीमा सिंह ने कहा कि आज जब प्रकृति असंतुलन का सामना कर रही है, तब बौर वन विहार हमें यह संदेश देता है कि पर्यावरण संरक्षण राष्ट्र सेवा का अनिवार्य अंग है। इस वन विहार में 63 सेविका बहनों ने उपस्थिति होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
जनपद में जाम की समस्याओं और रोड़ ट्रैफिक लाइट लगाने कि मांग को लेकर उनके निजी आवास लखनऊ पर राज्य परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मुलाकात*
सुल्तानपुर,जनपद में जाम की समस्याओं और रोड़ ट्रैफिक लाइट लगाने कि मांग को लेकर उनके निजी आवास लखनऊ पर राज्य परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मुलाकात हुई। जनपद सुल्तानपुर में इस समय पूरे शहर में जमा की समस्या और रोड ट्रैफिक लाइट लगाने को लेकर कटका क्लब अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने राज्य परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मुलाकात की। आपको बताते चलें बीते दिनों जनपद में ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर सांसद सवाल किया था। बताते हैं कि उन्हें सांसद ने आश्वासन भी दिया है। फिर भी इस समस्या अभी समस्या ही बनी रही। लिहाज़ा उन्होंने राज्य परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मुलाकात कर उन्हें जनपद की समस्याओं से रूबरू कराया उन्होंने ने आश्वासन दिया है जल्द इन समस्याओं पर कार्रवाई होगी। आपको बताते चलें बीते दिनों सौरभ मिश्र विनम्र को यातायात के क्षेत्र में में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया गया था। कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा एंबुलेंस को रास्ता दें अभियान के तहत जनपद में ट्रैफिक जाम के चलते एंबुलेंस फंस जाती है। शहर में ट्रैफिक जाम आम जनमानस के लिए सिर दर्द हो चुका है।
*एचआईवी/एड्स जैसी घातक बीमारियों से जागरूक करने का मुसल्सल चलाया जा रहा अभियान*

*सेवा के क्षेत्र में प्रताप सेवा समिति ने गढ़े कीर्तिमान*********************
सुल्तानपुर,आज से कई दशक पहले जब समाज के दबे-कुचले लोगों के लिए, समाज में व्याप्त कुरीतियां मिटाने के लिए,शिक्षा और संस्कार तथा नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को सकारात्मक जामा पहनाने को लेकर प्रताप सेवा समिति समाजिक संस्था का निर्माण किया गया था तब शायद आज की स्थिति का अंदाजा नही था,की प्रताप सेवा समिति समाज के लिए लाइफ-लाइन साबित होगी,लेकिन इसके पीछे समर्पण और संस्था की नींव से जुड़े लोगों का दृढ़संकल्प था,जो आज सेवा के क्षेत्र में प्रताप सेवा समिति का कोई जोड़ नही है। एचआईवी/एड्स से बचाव या नशा मुक्त समाज,प्रताप सेवा समिति का मुख्य उद्देश्य बन गया है, प्रताप सेवा समिति की रीढ़ विजय श्रीवास्तव "विद्रोही" शायद इसीलिए विद्रोही कहलाए गए, क्योंकि सेवा क्षेत्र में लचरता पर उन्होंने अक्सर विद्रोह किया,यही 'विद्रोह' विजय श्रीवास्तव को विजय विद्रोही के नाम का तखल्लुस अता कर दिया,और आज उन्हें"विद्रोही जी" के नाम से जाना जाता है,प्रताप सेवा समिति के सचिव श्री विद्रोही नव वर्ष की शुरुआत पर अपने उन्हीं पुराने साथियों को प्रताप सेवा समिति के कार्यालय गोमती नगर पांचोपीरन पर ससम्मान बुलाते है,उनसे समिति के साल भर के सेवा क्षेत्र के कार्य पर चर्चा करके नये वर्ष में समाज के प्रति और बेहतर प्रतिशत कैसे दिया जाए इसपर एक-दूसरे से विचार विमर्श करते है,साथ ही सभी साथियों का सम्मान भी संस्था द्वारा किया जाता है,संस्था से जुड़े उन साथियों के योगदान को भी याद करके उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की जाती, जो आज हमारे बीच नही है,वृहस्पतिवार को प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही ने नव वर्ष की शुरुआत पर संस्था पदाधिकारियों में उर्जा भरते हुए दोगुनी ताकत के साथ सेवा क्षेत्र में तन-मन व समर्पण भाव से एचआईवी/एड्स जैसी घातक बीमारी से समाज को जागरूक करने का संकल्प दोहराया। उक्त अवसर पर शिवमूर्ति पांडेय मजिस्ट्रेट बाल कल्याण समिति,आनंद सक्सेना एडवोकेट संस्था नियंत्रक,अखिलेश कुमार मिश्र संस्था अध्यक्ष, शरद श्रीवास्तव, जय श्रीवास्तव, विनोद मोदनवाल,दिनेश कुमार श्रीवास्तव, डां.अबसार,डां.एसके श्रीवास्तव, एसटीआई काउंसलर सीमा श्रीवास्तव, एसएसके मैनेजर प्रणीत श्रीवास्तव,वेद प्रकाश,अर्चना दूबे,राज पांडेय, अर्चना सिंह, इरफाना,पारो गुप्ता,सुप्रिया राज,अमित मिश्रा, अरुण सिंह, ममता तिवारी,सीमा कन्नौजिया, सोनम आदि समाजसेवी व गणमान्य उपस्थित रहे।
*गोमती मित्रों के प्रयासों का होगा सम्मान बनवाऊंगा पक्की सीढ़ियां व घाट-- संजय सिंह*
सुल्तानपुर,गोमती मित्र मंडल द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम न केवल जनपद में बल्कि प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर भी जन जागरण एवं जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा है, यह उद्गार राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सीता कुंड धाम आगमन पर व्यक्त किया, प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह व गोमती मित्रों के निवेदन पर अपनी निधि से सीताकुंड धाम पर 13 लाख की लागत से स्थापित करवाई गई दो हाई मास्ट लाइट के लोकार्पण के लिए पहुंचे। सांसद ने गोमती मित्रों के कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुये कहा की भविष्य में अपनी निधि व जन सहयोग से पक्का घाट व सीढ़ियां भी बनवाऊंगा,अपने भव्य स्वागत व सम्मान से अभिभूत संजय सिंह ने कहा की अपने गृह जनपद में इस तरीके का सम्मान पाना उनके लिए बहुत बड़ी बात है। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने अपने धन्यवाद संबोधन में संजय सिंह को आभार प्रेषित करते हुए कहा कि एक निवेदन पर उनके द्वारा किए गए कार्य से पूरा धाम दूधिया रोशनी से जगमग हो गया है। कार्यक्रम में आजाद समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह,गोमती मित्र मण्डल के संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह व सभी पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहे।
नववर्ष पर शिक्षको के चयन वेतनमान युद्ध स्तर पर हो निस्तारण:निजाम खान*
सुलतानपुर,गणित–विज्ञान के शिक्षको के चयन वेतनमान से जुड़ी विसंगतियों के निस्तारण के लिए उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ अध्यक्ष निजाम खान ने गुरुवार को कुड़वार बीआरसी मे पहुंचकर जायजा लिया। रंजीत कुमार एमआईएस व खालिद बशीर ने बताया की शिक्षकों की सर्विस बुक में पुरानी फीडिंग से उत्पन्न त्रुटियों के कारण चयन वेतनमान आदेश निर्गत करने में बाधा आ रही थी। नववर्ष के दिन से कंप्यूटर पर युद्धस्तर पर कार्य जारी है। नव वर्ष के प्रथम दिन शिक्षको के हित के दृष्टिगत उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कुड़वार के अध्यक्ष निज़ाम खान ने बीआरसी पहुंचकर विसंगतियां शीघ्र दूर कर जिला कार्यालय को प्रेषित करने को कहा। एमआईएस रंजीत कुमार ने बताया कि मानव संपदा पोर्टल पर पुरानी प्रविष्टियों के कारण चयन वेतनमान पा चुके शिक्षकों के नाम भी प्रदर्शित हो रहे थे, जिससे समस्या उत्पन्न हुई। अब सर्विस बुक की पुनः जांच कर विसंगतियां दूर की जा रही हैं। जैसे ही प्रक्रिया पूर्ण होगी, चयन वेतनमान आदेश जारी कर दिए जाएंगे। इस दौरान प्रदीप यादव,खालिद बशीर,जगन्नाथ यादव, सरजू पाठक,प्रेम सागर मौर्य,बद्रीश्वर तिवारी,चंद्रभान,आशीष यादव,शैलेन्द्र दुबे आदि मौजूद रहे।
URMU सुलतानपुर की टीम बनी मंडल विजेता*
सुल्तानपुर,उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन लखनऊ मंडल द्वारा तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे स्टेडियम चारबाग में किया गया। जिसमें लखनऊ मंडल की रायबरेली, वाराणसी, अयोध्या, सुल्तानपुर, ब्रिज वर्कशॉप, रनिंग, मेडिकल, इलेक्ट्रिकल, कैरिज एवं वैगन सहित 16 टीमों ने भाग लिया। सुल्तानपुर की टीम ने लीग मैच में रायबरेली को हराया, क्वार्टर फाइनल में वाराणसी को सेमीफाइनल में पीवे एवं फाइनल में ब्रिज वर्कशाॅप लखनऊ की टीम को 6 विकेट से हराकर मंडल की चैंपियन का ताज पहन लिया। फाइनल मुकाबले में सुल्तानपुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया ब्रिज वर्कशॉप की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 129 रन बनाएं जवाब में सुल्तानपुर की टीम ने 10 गेंद शेष रहते हुए ही उसे पूरा कर लिया। सुलतानपुर के कप्तान सतीश यादव मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित हुए। विजेता एवं उपविजेता टीम को लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा जी ने मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया एवं सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया सुल्तानपुर की टीम को विशेष बधाई देते हुए उन्होंने शुभकामनाएं प्रेषित की। सुल्तानपुर शाखा के शाखामंत्री पंकज दुबे शाखा अध्यक्ष बृजेश यादव, उपाध्यक्ष एवं टीम के कोच रईश अहमद, मीडिया प्रभारी एवं टीम प्रबंधक मिथिलेश पाण्डेय, संगठन मंत्री एवं टीम के उप- कप्तान इन्द्रजीत कुमार, मंडल उपाध्यक्ष यूथ विंग मुकेश कुमार समेत सभी पदाधिकारीयों ने टीम के विजई होने पर हर्ष व्यक्त किया एवं सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। टीम के तरफ से अर्जुन यादव, राज वर्मा, अजीत सिंह, अभिषेक, नवनीत, हर्ष, अर्जुन आर.ए, शिवनाथ एवं निशांत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ,प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी*
सुल्तानपुर,शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी कुमार हर्ष के निर्देश पर जनपद सुल्तानपुर में सड़क सुरक्षा माह (1 जनवरी से 31 जनवरी) का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं आरटीओ प्रशासन अलका शुक्ला तथा पीटीओ शैलेंद्र तिवारी द्वारा 05 सड़क सुरक्षा प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट एवं सीटबेल्ट के उपयोग को लेकर जागरूकता संदेश वाले स्टीकर वाहनों पर लगाए गए। साथ ही उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर परिवहन विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य स्टेकहोल्डर्स विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है तथा प्रत्येक नागरिक को इसके प्रति सजग रहना चाहिए।