नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कर्नाटक डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को बेजा नोटिस
#delhipoliceissuesnoticetokarnatakadeputycmdk_shivakumar
दिल्ली पुलिस ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को नेशनल हेराल्ड मामले में एक नोटिस भेजा है। इस नोटिस के जरिए पुलिस उनसे वित्तीय और लेन-देन से जुड़ी जानकारी मांग रही है। शिवकुमार ने इसे उत्पीड़न बताते हुए कहा कि वे पहले ही सभी जानकारी दे चुके हैं और यह सिर्फ कांग्रेस नेताओं को परेशान करने की साजिश है।
29 नवंबर को भेजा गया नोटिस
29 नवंबर को भेजे गए नोटिस में उन्हें 19 दिसंबर तक पेश होने या सभी मांगी गई जानकारी देने का आदेश दिया गया है। जांचकर्ताओं ने उनके पर्सनल बैकग्राउंड, कांग्रेस से जुड़ाव, और यंग इंडिया को कथित तौर पर ट्रांसफर किए गए फंड्स का भी पूरा विवरण मांगा है। इसके अलावा बैंक ट्रांसफर का उद्देश्य और इन फंड्स के स्रोत का विवरण आदि शामिल हैं।
नोटिस पर क्या बोले डीके शिवकुमार?
नोटिस के बाद कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, यह मेरे लिए बहुत चौंकाने वाली बात है। मैंने ईडी को सारी डिटेल्स दे दी थीं, ईडी ने मुझे और मेरे भाई को भी बुलाया था। हमने सभी नोटिस का जवाब दिया था। इसमें कुछ भी गलत नहीं है, यह हमारी संस्था है। हम कांग्रेसी होने के नाते इस संस्था का भी समर्थन करते हैं, इसमें छिपाने जैसा कुछ नहीं है।







7 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.0k