दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में एक और गिरफ्तारी, फरीदाबाद से पकड़ा गया फिदाइन डॉ. उमर का मददगार शोएब
#delhiredfortlalquilacarblastumarnabicompanionshoaib_arrested
दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला के पास कर बम धमाका मामले में जांच एजेंसी को बड़ी कामयाबी मिली है। एनआईए ने सुसाइड अटैकर उमर नबी के एक साथी को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान शोएब के तौर पर की गई है। एनआईए ने फरीदाबाद से शोएब को गिरफ्तार किया है। शोएब ने धमाके से पहले आतंकी उमर की मदद की थी।
उमर नबी को दी थी मदद
फरीदाबाद से जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है, उसके ऊपर दिल्ली आतंकी बम विस्फोट से ठीक पहले आतंकवादी उमर नबी को शरण देने के आरोप है। शोएब इस केस में गिरफ्तार होने वाला 7वां आरोपी है। एनआईए की जांच से पता चला है कि उसने 10 नवंबर को लाल किले के बाहर हुए कार बम धमाके से पहले टेररिस्ट उमर को लॉजिस्टिक सपोर्ट भी दिया था, जिसमें कई लोग मारे गए थे और कई दूसरे घायल हुए थे।
पहले ही उमर के छह साथी गिरफ्तार
लाल किला कार ब्लास्ट मामले में एनआईए पहले ही उमर के छह खास साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एजेंसी सुसाइड बॉम्बिंग की जांच में लीड्स का एक्टिवली पीछा कर रही है और इसमें शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है। आरोपियों को ट्रैक करने के लिए लोकल पुलिस के साथ कई राज्यों में सर्च कर रही है। जानलेवा हमले के पीछे की पूरी साज़िश का पता लगाने की कोशिशें जारी हैं।
शोएब ही आतंकी डॉक्टर उमर को मेवात और नूंह ले गया
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शोएब को पहले भी इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था और फिर छोड़ दिया गया था। हालांकि, ताजा खुलासों के बाद उसे दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यह भी बताया जा रहा है कि शोएब ही मुख्य आतंकी डॉक्टर उमर को मेवात और नूंह जैसे इलाकों में ले गया था। वहां पर डॉक्टर उमर शोएब की बहन की घर ही ठहरा था।
शोएब के घर से कई अहम चीजें बरामद
गिरफ्तारी का यह महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब एक अन्य गिरफ्तार आरोपी, डॉक्टर मुज्जमिल ने पूछताछ के दौरान शोएब के घर का खुलासा किया। एनआईए डॉ. मुजम्मिल को लेकर फरीदाबाद आई थी। यहां पर उन दोनों कमरों पर भी टीम गई थी, जो डॉ. उमर और मुजम्मिल ने किराए पर लिए थे। घटों यहां बिताने के बाद टीम ने अल फलाह यूनिवर्सिटी का भी दौरा किया था। कई लोगों से पूछताछ की थी। इसी दौरान शोएब की भूमिका सामने आई, जिसके बाद तुरंत उसे गिरफ्तार किया गया। शोएब धौज गांव का रहने वाला है। एनआईए ने शोएब के घर से कुछ महत्वपूर्ण चीजें बरामद की हैं, जिनमें एक ग्राइंडर और अन्य सामग्रियां शामिल हैं। यह माना जा रहा है कि इन सामग्रियों का इस्तेमाल बम बनाने या अन्य आतंकी गतिविधियों के लिए किया जा सकता था।




22 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k