/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz मनोज कुमार (प्रमंडलीय आशा समन्वयक), मगध प्रमंडल, गया जी द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का किया गया निरीक्षण । Gaya City News
मनोज कुमार (प्रमंडलीय आशा समन्वयक), मगध प्रमंडल, गया जी द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का किया गया निरीक्षण ।

गया जी। पितृपक्ष मेला महासंगम - 2025 में तीर्थ यात्रियों की सुबिधा का पूरा ख्याल रखा जारहा हैं, खासकर स्वास्थ्य संबंधित कोई भी समस्या ना हो, इसके लिए कई जगहो पर स्वास्थ शिविर लगाये गये हैं।

आज मनोज कुमार (प्रमंडलीय आशा समन्वयक) , मगध प्रमंडल, गया जी के द्वारा पितृपक्ष मेले में तिल्हा धर्मशाला स्वास्थ्य शिविर, बहुआर- चौरा, गया जी का निरीक्षण किया गया। जिसमें डॉ मोहमद इबरार अहमद खान , डॉ स्वेता कुमारी, रूबी कुमारी- ए.एन.एम, पुनम कुमारी-ए.एन. एम. , विनय पासवान - स्वास्थ्य सेवक उपसिथित थे। स्वास्थ्य शिविर मे मरीजो को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुबिधा एवं दवा की उपलबधता की भी जानकारी ली गयी। जिसमें सुबह 5:00 AM से शाम 6:00 PM तक कुल - 180 मरीजों का इलाज किया गया है।

इसके लिये सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निदेश दिया गया कि गया धाम आये हुए सभी तीर्थ यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधित सभी प्रकार की सुविधा उपलव्ध कराये, तथा किसी भी यात्रियो को स्वास्थ्य संबंधित असुबिधा ना हो।

इस संबंध मे डॉ मोहमद इबरार ने बताया की कुछ वृद्ध यात्री जो स्वास्थ्य शिविर तक चल कर नही आ सकते है, उसका ईलाज धर्मशाला मे जाकर भी ईलाज किया जा रहा है। ताकि किसी भी तीर्थ यात्रियो को असुविधा का सामना नही करना पड़े।

गयाजी में पिंडदानियों के लिए 15 दिवसीय निःशुल्क पनशाला शुरू, पूर्व प्रत्याशी विश्वनाथ यादव ने किया उद्घाटन

गयाजी: पितृ पक्ष मेले में आए पिंडदानियों की सेवा के लिए गयाजी शहर के बाईपास दांडी बाग हनुमान मंदिर के बगल में एक 15 दिवसीय निःशुल्क पनशाला का आयोजन किया गया है। इसका आयोजन समाजसेवी और प्रजापति समाज के युवाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने किया, जिसका उद्घाटन आरजेडी बेलागंज के पूर्व प्रत्याशी विश्वनाथ यादव ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आरजेडी शिल्प कला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश पंडित भी उपस्थित रहे। उद्घाटन के बाद विश्वनाथ यादव ने धर्मेंद्र कुमार के इस कार्य की सराहना करते हुए इसे "बड़ा ही पुण्य और नेक कार्य" बताया। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र कुमार हमेशा समाज के प्रति सक्रिय रहते हैं और कोरोना काल में भी उन्होंने गरीबों की बहुत मदद की थी।

इस मौके पर सुमन कुमार, अटल प्रजापति, विनोद कुमार जया, विपिन पंडित, बालवीर कुमार, पिंटु कुमार, सतेन्द्र कुमार और प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार अजय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

गया के पितृ पक्ष मेले में तीर्थयात्रियों को मिलेगी सुविधाएं: सीता कुंड में इनर व्हील क्लब ने लगाया निःशुल्क सेवा शिविर, 15 दिन तक मिलेंगी सभी से

गया में पितृ पक्ष मेले के दौरान तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए विभिन्न संस्थाएं आगे आई हैं। सीता कुंड में इनर व्हील क्लब सनराइज और जीडी में पब्लिक स्कूल ने निःशुल्क सेवा शिविर की शुरुआत की है। पूर्व मंत्री अवधेश सिंह और प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर अभय नारायण ने शिविर का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में हम पार्टी के वरिष्ठ नेता रोमित कुमार और शशि शेखर विशेष रूप से उपस्थित थे। शिविर में तीर्थयात्रियों को नींबू पानी, ग्लूकोज, फल, बिस्किट, प्राथमिक चिकित्सा और व्हीलचेयर की सुविधा मिलेगी। डॉक्टर द्वारा निःशुल्क दवाएं भी दी जाएंगी. ये सभी सुविधाएं अगले 15 दिनों तक उपलब्ध रहेंगी. जीडी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य स्नेहा शाही ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से यह सेवा शिविर लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न स्थानों पर पिंडदान के लिए जाना पड़ता है. इस दौरान उन्हें होने वाली परेशानियों को देखते हुए यह शिविर लगाया जाता है. पितृपक्ष मेला महासंगम 2025 के दौरान तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. पिछले वर्ष भी इसी तरह की सेवाएं प्रदान की गई थी.

बैंक ऑफ इंडिया की अनोखी पहल: 120वें स्थापना दिवस पर गया में लगाए 120 पेड़

गया: बैंक ऑफ इंडिया ने अपने 120वें स्थापना दिवस पर पर्यावरण संरक्षण की एक अनूठी पहल की है। शनिवार, 6 सितंबर को बैंक ने गयाजी शहर के पुलिस लाइन ब्रह्मयोनी पर्वत पर 120 पेड़ लगाकर अपना स्थापना दिवस मनाया। बैंक की स्थापना 7 सितंबर 1906 को हुई थी, लेकिन रविवार होने के कारण यह समारोह एक दिन पहले आयोजित किया गया।

इस अवसर पर बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सिर्फ पेड़ लगाने का ही नहीं, बल्कि उनके बड़े होने तक उनकी सुरक्षा करने का भी संकल्प लिया।

पितृ पक्ष और 'धरती ऋण' का संदेश

बैंक ऑफ इंडिया, गया की आंचलिक प्रबंधक डॉ. पल्लवी कुमारी ने इस पहल के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "आज हम लोग बैंक ऑफ इंडिया का 120वां स्थापना दिवस मना रहे हैं। हमने सोचा कि इस अवसर पर 120 पेड़ लगाकर इसे खास तरीके से मनाएं।" उन्होंने कहा कि आज से ही पितृ पक्ष की भी शुरुआत हो रही है, ऐसे में मातृ ऋण और पितृ ऋण के साथ-साथ 'धरती ऋण' चुकाने के लिए भी कुछ करना जरूरी था। उन्होंने 'जय पर्यावरण, जय बिहार' ग्रुप के अशोक कुमार का सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

बैंक ऑफ इंडिया गया के आंचलिक उप प्रबंधक संतोष कुमार ने इस पहल को एक 'नोबल' काम बताते हुए कहा कि पेड़ लगाना जितना जरूरी है, उसकी सुरक्षा उससे भी ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मियों ने इन पेड़ों की सुरक्षा का प्रण लिया है।

समाज को प्रेरणा देने की अपील

इस कार्यक्रम में शामिल मध्य विद्यालय अमकोला मोहनपुर के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार ने बैंक ऑफ इंडिया की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मियों ने ब्रह्मयोनी पहाड़ पर पेड़ लगाकर और उनकी सुरक्षा की शपथ लेकर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बैंक ऑफ इंडिया से प्रेरणा लेकर अन्य बैंककर्मी भी पेड़ लगाने का काम करेंगे।

इस मौके पर 'जय पर्यावरण, जय बिहार' ग्रुप के अशोक कुमार सहित बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी और कर्मी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

गया: परम ज्ञान निकेतन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह, सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित

गया: गया शहर के माड़नपुर अक्षयवट स्थित परम ज्ञान निकेतन स्कूल में आज शिक्षक दिवस का समारोह बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल को बेहद खूबसूरती से सजाया गया था।

विद्यालय की सेक्रेटरी राकेश कुमार सिंह और प्राचार्य पिंटू कुमार के साथ सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों ने भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद, सभी ने मिलकर केक काटकर डॉ. राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया।

समारोह की शुरुआत सेक्रेटरी राकेश कुमार सिन्हा और प्राचार्य पिंटू कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर, सेक्रेटरी राकेश कुमार सिन्हा ने विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और प्राचार्य को उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी और उन्हें अपने कार्य में निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

गया से एनआईए की बड़ी सफलता, अमृतसर हमले का मुख्य खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

गया: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गया जिले से एक खालिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है। यह आतंकी, जिसकी पहचान शरणजीत कुमार उर्फ सनी के रूप में हुई है, लंबे समय से फरार चल रहा था और भेष बदलकर गया के शेरघाटी इलाके में छिपा हुआ था।

एनआईए को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर, शुक्रवार देर रात शेरघाटी में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की गई। गोपालपुर गांव के पास नेशनल हाईवे पर चलाए गए इस अभियान में आतंकी शरणजीत को दबोच लिया गया।

कौन है शरणजीत कुमार और क्यों था वांछित?

एनआईए ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शरणजीत कुमार मार्च 2025 में हुए अमृतसर मंदिर ग्रेनेड हमले का मुख्य आरोपी है। वह पंजाब के गुरदासपुर जिले के भैनी बांगर गांव का रहने वाला है। जांच में खुलासा हुआ है कि 15 मार्च 2025 को हुए इस आतंकी हमले को अंजाम देने में उसकी सक्रिय भूमिका थी। एनआईए के अनुसार, इस हमले की साजिश यूरोप, अमेरिका और कनाडा में मौजूद अंतरराष्ट्रीय हैंडलरों द्वारा रची गई थी।

जांच में यह भी सामने आया है कि 1 मार्च 2025 को शरणजीत कुमार को गुरदासपुर में ग्रेनेड की एक खेप मिली थी, जिसे उसने हमले से ठीक दो दिन पहले गुरसिदक सिंह और विशाल गिल को सौंपा था।

भेष बदलकर चल रहा था सक्रिय

गिरफ्तारी से पहले शरणजीत अपनी पहचान छिपाने के लिए कभी ट्रक ड्राइवर तो कभी कोई अन्य रूप धारण कर रहा था। वह जीटी रोड के 'लाइन होटल' में अपना ठिकाना बनाए हुए था और वहीं से अपनी गतिविधियां संचालित कर रहा था।

गिरफ्तारी के बाद एनआईए की टीम आतंकी को आगे की पूछताछ के लिए अपने साथ चंडीगढ़ लेकर रवाना हो गई है। हाल के दिनों में खालिस्तानी तत्वों की बढ़ती गतिविधियों के मद्देनजर इस गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

गया में सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार का लालू यादव पर तीखा हमला, कहा - 'जातीय वैमनस्य फैलाना ही उनकी राजनीति की जड़'

गया: गयाजी में एक प्रेस वार्ता के दौरान बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जातीय वैमनस्य और लोगों के बीच मतभेद फैलाना ही लालू यादव की राजनीति की बुनियाद है। हाल ही में महागठबंधन द्वारा दिए गए 'भूरा बाल साफ करो' जैसे नारे को उन्होंने समाज को तोड़ने वाला बताया। उन्होंने कहा कि जनता लालू यादव की इन हरकतों को समझ चुकी है और आगामी चुनावों में इसका करारा जवाब देगी।

बिहार बंद को बताया सफल

मंत्री ने गुरुवार को एनडीए द्वारा बुलाए गए बिहार बंद को पूरी तरह सफल बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सम्मान में सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखीं। उन्होंने दावा किया कि बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। हालांकि, फतेहपुर में एंबुलेंस रोके जाने के सवाल पर उन्होंने खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में है और वे इसकी खुद जांच कराएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी।

भाजपा कार्यकर्ता के घर पर हुई गोलीबारी की जानकारी दी

डॉ. प्रेम कुमार ने मीडिया को बताया कि गुरुवार रात फतेहपुर प्रखंड के पावा गांव में भाजपा के एक कार्यकर्ता के घर पर गोलीबारी की घटना हुई है। उन्होंने कहा कि वे पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाकर उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान उन्होंने जीएसटी दरों में कटौती के लिए केंद्र सरकार की तारीफ की और इसे व्यापारियों व आम लोगों के लिए बड़ी राहत बताया। उन्होंने देश की प्रगति में किसानों के अमूल्य योगदान के लिए उनका धन्यवाद भी किया।

श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में हुआ शिक्षक दिवस समारोह का हुआ आयोजन, बच्चे ही हमारे देश का भविष्य है और शिक्षक ही उन्हें निखार कर योग्य बनाते हैं :

हमें अच्छे शिक्षक की भी भूमिका अदा करनी होगी तो ही शिक्षक दिवस मनाना सफल होगा : प्राचार्य

गया। शहर के नैली रोड खटकाचक स्थित श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय को सुंदर ढंग से सजाया गया। विद्यालय की प्राचार्य पूनम सिन्हा के साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि किया। साथ ही विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने केक काटकर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान एवं विद्यालय की प्राचार्या पूनम सिन्हा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

जहां विद्यालय के बच्चों ने पुष्प वर्षा, तिलक एवं तुलसी का पौधा देकर मुख्य अतिथि मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान का स्वागत किया वहीं प्राचार्य पूनम सिन्हा ने उन्हें पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर अभिनंदन किया। मेयर गणेश पासवान ने विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं सहित प्राचार्य को उपहार देकर सम्मानित किया और शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए अपने कार्य में निरंतर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहा कि आज शिक्षक दिवस पर श्री शिक्षा निकेतन स्कूल के द्वारा शिक्षकों को यहां सम्मानित किया जा रहा है और इसके लिए विद्यालय के पूरे टीम को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूँ।

आज पूर्व उप राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्ण जी का जन्मदिन पूरे देश मे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। आने वाले दिन में बच्चे ही देश के भविष्य है। इस मे शिक्षकों बहुत बड़ा योगदान रहता है क्योंकि जिस तरह से मां अपने बच्चों को घर में देखते हैं उसे तरह शिक्षक विद्यालय में अपने बच्चों को ही नहीं पूरे बच्चे को देखते हैं।

शिक्षक दिवस के अवसर पर पूरे गयावासी पूरे भारतवासी को बधाई देता हूँ। वहीं विद्यालय के अध्यक्ष पूनम कुमारी ने प्राचार्य श्रीमती सिन्हा को अंग वस्त्र एवं उपहार देकर शिक्षक दिवस की बधाई दी। इस मौके पर प्राचार्या श्री मति सिन्हा ने कहा कि शिक्षक दिवस मनाने के साथ हमें अच्छे शिक्षक की भी भूमिका अदा करनी होगी तो ही वास्तव में शिक्षक दिवस मनाने का मतलब चरितार्थ होगा। हमें अपने बच्चों को खेल-खेल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की आवश्यकता है।

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भी करते थे कि सिर्फ किताबी शिक्षा से नहीं बल्कि बच्चों को उचित माहौल और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देनी चाहिए। आगे श्रीमती सिन्हा ने सभी लोगों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। पूरा कार्यक्रम प्राचार्य पूनम सिन्हा के दिशा निर्देशन में एवं उपप्राचार्य रूपा गुप्ता मैनेजमेंट हेड रखी राज की देखरेख में संपन्न हुआ। वही विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

मगध हेल्थ केयर ने स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए नई मल्टी स्पेशयलिटी ओपीडी की सेवाएं शुरू: सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया शुभारंभ

गयाजी। जीबी रोड के समीप मीर अबू सालेह रोड स्थित मगध हेल्थ केयर ने स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए बृहस्पतिवार को नई मल्टी स्पेशयलिटी ओपीडी की सेवाएं शुरू की। ओपीडी में डेंटल, फेफड़ा रोग, जनरल सर्जन एवं लेप्रोस्कॉपिक, नाक, कान एवं गला रोगों का इलाज होगा।

ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ सहकारिता मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ प्रेम कुमार, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के अधीक्षक डॉ के के सिन्हा, भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक प्रेम सागर, डॉ गौरव कुमार एवं प्रबंध निदेशक राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

अपने उद्घाटन संबोधन में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में कीर्तिमान स्थापित करने के लिए मगध हेल्थ केयर सेंटर मरीजों का बेहतर इलाज कर रही है। यह बड़ा है सराहनीय पहल है। बढ़ती बीमारियों से बचाव के लिए अस्पताल खोलने बेहतर कदम है। पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है। जिसका सीधा असर हमारे फेफड़ों पर होता है। इलाज की सुविधा मिलने से मरीजों को लाभ मिलेगा।

नई ओपीडी में गया जी में पहली बार फेफड़ा रोग से ग्रसित मरीजों के इलाज की सुविधा है। फेफड़ा रोग के विशेषज्ञ डॉ गौरव कुमार फेफड़ों से पीड़ित मरीजों का इलाज करेंगे। उन्होंने बताया कि फेफड़ा रोग के अलावा दमा, सांस फूलना,हफनी, अस्थमा, एलर्जी, लंग्स कैंसर,निमोनिया, टीवी आदि का इलाज किया जाएगा। कॉविड-19 के बाद से फेफड़ा रोग के मरीजों की संख्या बढ़ी है। समय पर बेहतर इलाज से ही रोग से बच सकते हैं। ओपीडी में नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ आरपी ठाकुर, जनरल सर्जन एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ प्रवीण कुमार, दंत एवं मुख्य रोग विशेषज्ञ डॉ भवानी शंकर मरीजों को परामर्श देंगे।

इसके पूर्व पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ हवन- पूजन कर नए परिसर में ओपीडी का विधिवत शुभारंभ किया गया। मगध हेल्थ केयर सेंटर के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि ओपीडी सेवाएं प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। हमारा उद्देश्य चिकित्सा के प्रति लंबे समय से चले आ रहे दृष्टिकोण की तुलना में रोगी अनुकूल सेवा प्रदान करके रोगियों के लिए परामर्श जांच उपचार चक्र को तीव्र करना है। आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का ध्यान रखा जाएगा।फेफड़ा रोग के लिए अब लोगों को गया से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें सभी तरह की जांच की सुविधाएं कम खर्चे में मिलेगी। सबसे खास बात यह है कि यहां पर डेंटल पार्क खोले गए हैं। सीमित संसाधनों में अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरण के द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मगध हेल्थ केयर सेंटर में पूर्व से ओपीडी चल रहे हैं। नये ओपीडी के विस्तार हो जाने से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा।

पितृपक्ष मेला, 2025 के अवसर पर मेला क्षेत्र में की गयी सारी व्यवस्थाओं, 43 जोन में विभक्त किया गया, जिलाधिकारी ने की ब्रीफिंग

गया: पितृपक्ष मेला, 2025 के अवसर पर मेला क्षेत्र में की गयी सारी व्यवस्थाओं के सम्यक/ सतत् अनुश्रवण, निरीक्षण और आवश्यकतानुसार विभिन्न स्थलों पर विभिन्न कार्यों के निष्पादन हेतु पूरे मेला क्षेत्र को 43 (तेतालीस) जोन में विभक्त करते हुए सभी जोन में वरीय पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/तकनीकी पदाधिकारी एवं अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. आज ज़िलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं एसएसपी आनंद कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में प्रेक्षागृह सभागार में सभी 43 ज़ोन के वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ ब्रीफिंग किया गया. 

जिलाधिकारी ने कहा कि पितृपक्ष मेला को पूरे बिहार के लिये देश भर में सबसे आस्था का मेला माना जाता है। जिसे लेकर राज्य सरकार के स्तर से लगातार मॉनीटरिंग भी की जाती है। पितृपक्ष मेला में अनेकों देश/ अनेकों राज्यों से बड़ी संख्या में अति विशिष्ट व्यक्ति भी पिंडदान करने बिहार गया जी आते हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में तीर्थयात्री गया तर्पण करने आते हैं। सभी तीर्थ यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं बनाए रखना काफी महत्वपूर्ण कार्य है इसलिए हर छोटी से छोटी कर्मियों पर ध्यान देते हुए उन कमियों को दूर करना हम सभी पदाधिकारी का पूरी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं करें। उन्होंने कहा कि सुबह 4:00 से दोपहर 12:00 तक मंदिर के क्षेत्र तथा घाट के क्षेत्र में काफी भीड़ रहती है इस दौरान सभी पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पूरी तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

    

डीएम ने सम्पूर्ण मेला अवधि में बिजली आपूर्ति / पेयजल एवं जलापूर्ति तथा साफ-सफाई की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि आप सभी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए सम्पूर्ण मेला अवधि में तथा पितृपक्ष मेला, 2025 प्रारम्भ होने के पूर्व से ही उक्त कार्यो का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करते हुए पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे तथा मेला अवधि तक प्रत्येक दिन अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर बिजली आपूर्ति / पेयजल एवं जलापूर्ति तथा साफ-सफाई एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण करेंगे।

   

सभी वरीय पदाधिकारी को एक चेकलिस्ट भी उपलब्ध करवाया गया है जिसमे चेकलिस्ट में सभी वेवस्थाओ को लिखेंगे, मेला क्षेत्र में पाई गई त्रुटियों / कमियों को संबंधित पदाधिकारी से सम्पर्क कर कार्य को त्वरित गति से पूर्ण करायेंगे। साथ ही प्रतिदिन जोन से संबंधित फोटोग्राफ पितृपक्ष मेला, 2025 संबंधी व्हाट्सऐप ग्रुप पर अपलोड करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निम्नांकित बिन्दुओं पर अनुश्रवण, पर्यवेक्षण, 

निरीक्षण करने का भी निदेश

1. अपने निर्धारित क्षेत्र के अन्तर्गत जो भी घाट/वेदी/पिंडदान स्थल आते हैं, वहां पिंडदान के उपरांत पिंड सामग्रियों का निरंतर उठाव /साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे।

2. पिंड सामग्रियों को उठा कर यत्र-तत्र नहीं फेंका जाना है, बल्कि उसके लिए गया नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थल / रखे डस्टबीन में ही डाला जाना है। इसे सुनिश्चित करवाएंगे।

3. सम्बंधित क्षेत्र में यात्री/स्थानीय व्यक्ति खुले में मल-मूत्र आदि का त्याग न करें। इसके लिए शौचालय का इस्तेमाल करें। घाटों पर प्रतिनियुक्त पुलिस बल/स्वयं सेवी संगठन के माध्यम से इसे सुनिश्चित करायेंगे। 

4. सड़कों की स्थिति पर नजर रखेंगे।

5. विद्युत की स्थिति पर नजर रखें, भैपर लाईट सभी ठीक हैं या नहीं।

6. चापाकल व पेयजल व्यवस्था पर नजर रखेंगे।

7. यात्रियों को भिखारी तंग नहीं करें तथा आवागमन के मार्गों को अवरुद्ध करके नहीं बैठें। इसका अनुपालन प्रतिनियुक्त पुलिस बल/दंडाधिकारी/स्वयं सेवी संगठन के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करेंगे। 

8. सम्बंधित क्षेत्र में दुकानों के बाहर गंदगी नहीं पड़े रहे। दुकानों के आगे फुटपाथी दुकानदार सड़क को अतिक्रमित कर दुकान न लगावें। इसे सम्बंधित दुकानदारों / प्रतिनियुक्त स्थायी दंडाधिकारी/पुलिस बल के माध्यम से सुनिश्चित करायेंगे।

9. सड़क पर गंदगी यत्र-तत्र फैली नहीं रहे। निर्धारित स्थान पर डस्टबीन में कूड़ा जमा कर डाला जाए और समय-समय पर डस्टबीन को खाली भी करवाते रहना है। कई बार डस्टबीन भर जाने के कारण भी लोग कूड़ा बाहर फेंक देते हैं. इसे सुनिश्चित करायेंगे।

10. सफाई के लिए गया नगर निगम के कर्मी/पदाधिकारी/पर्यवेक्षक आदि लगाए गए है, जिनका फोन नम्बर अंकित है। जहाँ कहीं भी लापरवाही की वजह से गंदगी दिखे, सम्बंधित पदाधिकारी को तुरन्त फोन करके आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित करें। स्थल पर उपलब्ध सफाई कर्मी से स्वयं भी सफाई करवाएं। गंभीर मामलों में नियंत्रण कक्ष प्रभारी को SMS के माध्यम से सूचना देंगे, ताकि इस संदर्भ में कार्रवाई की जा सके।

11. वाहनों के आवागमन के लिए जो मार्ग निर्धारित हैं, उन्हीं मार्गों पर वाहनों का आवागमन सुनिश्चित करायेंगे। मार्गों का विचलन न हो। जहां कहीं भी मार्ग का उल्लंघन पाया जाय, निकटतम प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को उसे ठीक करवाने के लिए निर्देशित करेंगे।

12. अपने क्षेत्रांतर्गत जहां भी निर्धारित बस पड़ाव है, वहां यह देखना है कि बसें बस पड़ाव के अन्दर ही लगें। सड़क पर बसें नहीं लगाई जाएं। पड़ाव वर्जित/वाहन प्रवेश वर्जित क्षेत्र में वाहन नहीं ले जाए जाएं, इसे सुनिश्चित करायेंगे।

13. जहां कही भी ट्रैफिक जाम मिले, तो वहां रूक कर अपने साथ लगे पुलिस बल एवं स्थल पर प्रतिनियुक्त पुलिस बल की सहायता से स्वयं जाम हटवा कर ही आगे बढ़ें।

14. पितृपक्ष मेला, 2025 के अवसर पर मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थलों पर दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। साथ ही विभिन्न स्थलों पर बनाए गए बैरियर, पुलिस शिविर भी लगाये जा रहे है। यह सुनिश्चित करे कि मेला अवधि में सभी स्थलों पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी/पुलिस कर्मी अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहें।

15. अपने क्षेत्र में पड़ने वाले आवासन स्थलों का भी पर्यवेक्षण करेंगे। आवासन स्थलों पर साफ-सफाई, शौचालय की समुचित व्यवस्था / उपलब्धता एवं उनकी सफाई, प्रकाश व्यवस्था का हर बार भ्रमण के दौरान निरीक्षण करेंगे। पूरे मेला अवधि में अच्छी व्यवस्था लगातार बनी रहे, इसे सुनिश्चित करेंगे।

16. वेदियों/घाटों पर पानी की अनुपलब्धता से परेशानी हो सकती है। पानी की उपलब्धता लगातार बनाए रखने के लिए पी.एच.ई.डी., गया एवं गया नगर निगम तथा जल पर्षद, गया के अभियंताओं से समन्वय स्थापित कर इसे सुनिश्चित करायेंगे। जहां कहीं भी पानी की कमी प्रतीत हो, सम्बंधित पदाधिकारियों को सूचित करेंगे।

17. सिविल सर्जन, गया/गया नगर निगम, गया एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद्, बोधगया मेला क्षेत्र में चूना, कीटनाशक, ब्लीचिंग पाउडर का नियमित छिड़काव हो, इसे सुनिश्चित करायेंगे।

18. अपने साथ एक नोट बुक रखेंगे। आपके द्वारा किए गए निरीक्षण, दिए गए निदेशों/अनुदेशों को नोट बुक में अंकित करते रहेंगे, ताकि आवश्यकतानुसार सम्बंधित पदाधिकारियों से मिल कर जटिल बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर उसका निदान किया जा सके।

19. अपना मोबाईल निरंतर चालू खुला रखेंगे तथा नियंत्रण कक्ष के लगातार सम्पर्क में बने रहेंगे। वरीय पदाधिकारियों से प्राप्त आदेशों का अपने क्षेत्र में तुरंत अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

20. जोन से संबंधित पदाधिकारी के क्षेत्र में पड़ने वाले सड़क की स्थिति, विद्युत तारों की स्थिति, साफ-सफाई, निर्वाध यातायात, सार्वजनिक पेयजल की स्थिति, सार्वजनिक शौचालय की स्थिति आदि एवं आवश्यक व्यवस्थाए की जाँच करेंगे तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर समस्याओं का निराकरण करवाते हुए अनुपालन करेंगे। ब्रीफिंग में उप विकास आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता आपदा, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता गण, अभियंता गण, ज़िला स्तरीय वरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।