सूर्य हांसदा एनकाउंटर: भाजपा का आरोप- 'फर्जी मुठभेड़ और राजनीतिक हत्या'
रांची: राजधानी रांची में सूर्य हांसदा के कथित एनकाउंटर को लेकर राजनीतिक और सामाजिक संगठनों में भारी गुस्सा है। राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा ने इसे "फर्जी एनकाउंटर" और "राजनीतिक हत्या" करार दिया है। इस मामले की जांच के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में गठित सात सदस्यीय टीम ने अपनी रिपोर्ट भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को सौंप दी है।
![]()
आज प्रेस वार्ता के दौरान बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि सूर्य हांसदा भ्रष्ट अधिकारियों के लिए एक बड़ा खतरा बन गए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री के करीबी विधायक प्रतिनिधि पर भी सवाल उठाए हैं। मरांडी ने यह भी कहा कि जो वकील सूर्य हांसदा के लिए केस लड़ रहे हैं, उन्हें भी डर सता रहा है और उन्हें सुरक्षा की जरूरत है।
जांच कमेटी की रिपोर्ट: टॉर्चर के बाद हत्या का आरोप
भाजपा की जांच कमेटी में शामिल पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में इस एनकाउंटर को पूरी तरह से फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि जिस जगह एनकाउंटर दिखाया गया, वहां पत्रकारों और स्थानीय लोगों को जाने नहीं दिया गया।
शाही ने यह भी बताया कि जब सूर्य हांसदा का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार को सौंपा गया, तो उनके पूरे शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। ग्रामीणों का कहना है कि सूर्य हांसदा की मौत टॉर्चर के दौरान ही हो गई थी और उसके बाद इसे एनकाउंटर का रूप दिया गया।
Aug 24 2025, 19:20