कजरी तीज पर्व की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने सरयू घाट का किया निरीक्षण
![]()
गोण्डा। आगामी कजरी तीज पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ व धार्मिक अनुष्ठानों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा आज 22.08.2025 को सरयू घाट का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाट क्षेत्र में की गई बैरिकेटिंग, बैरियर, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, गोताखोरों की उपलब्धता तथा अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया गया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में श्रद्धालुओं को असुविधा न हो तथा सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व पूर्ण कर ली जाएं।
कजरी तीज पर्व पर परम्परागत रूप से श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या सरयू घाट पर जल भरने के लिए पहुँचती है तथा जल लेकर विभिन्न थाना क्षेत्र कर्नलगंज के बरखण्डी नाथ मंदिर, थाना खरगूपुर क्षेत्रान्तर्गत पृथ्वीनाथ मंदिर तथा को0 नगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित दुःखहरण नाथ मंदिर आदि पर जलाभिषेक करती है। इस दौरान कांवड़ यात्रा/शोभा यात्राओं का भी आयोजन होता है, जिसमें जनपद सहित पड़ोसी जनपदों से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता होती है।
भीड़-भाड़ और संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा एवं यातायात प्रबन्ध किए गए हैं। सरयू घाट एवं मंदिर परिसरों के आसपास पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी, गोताखोर दल, एंटी रॉयट ड्रोन टीम, आरएएफ/पीएसी बल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं तथा प्रमुख मार्गों पर पर्याप्त बैरिकेटिंग व पार्किंग व्यवस्था की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने, श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन देने, भीड़ नियंत्रण हेतु माइक/पीए सिस्टम का प्रयोग करने और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु तत्पर रहने के निर्देश दिए। महोदय ने यह भी कहा कि कजरी तीज पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सहज वातावरण उपलब्ध कराना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है, अतः सभी सम्बन्धित अधिकारीगण समय-समय पर मौके पर रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी करें।
इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज अभिषेक दावाच्या, उपजिलाधिकारी कर्नलगंज जितेंद्र गौतम, अधिशासी अधिकारी सुरभि पाण्डेय, एसडीओ आकाश श्रीवास्तव,प्र0नि0 कर्नलगंज, सिंचाई विभाग,लोकनिर्माण विभाग,विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के भी अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
![]()
9 hours ago