खाद वितरण व्यवस्था पर आयुक्त का औचक निरीक्षण
![]()
गोंडा ।21 अगस्त 2025 देवीपाटन मण्डल के आयुक्त ने गुरूवार को बालपुर स्थित ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड सालपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को किये जा रहे खाद वितरण की व्यवस्था पर विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लाइन में लगे कई किसानों से बातचीत कर खाद वितरण की जानकारी ली।
आयुक्त ने मौके पर मौजूद सचिव एवं एडीओ पंचायत को निर्देश दिया कि सभी किसानों का पूरा ब्यौरा दर्ज किया जाए तथा खाद का वितरण क्रमवार और पारदर्शी ढंग से सुनिश्चित हो। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी किसान को असुविधा नहीं होनी चाहिए और सभी को समय पर खाद उपलब्ध कराया जाए।
इसके उपरांत आयुक्त ने सुभागपुर रेलवे के माल गोदाम का भी निरीक्षण किया, जहां पीसीएफ के माध्यम से खाद की खेप उतारी जा रही थी। उन्होंने पीसीएफ के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि गोदाम से समितियों तक खाद की आपूर्ति समयबद्ध तरीके से की जाए ताकि किसानों को विलम्ब का सामना न करना पड़े।
आयुक्त ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि कहीं भी किसानों के साथ लापरवाही या मनमानी पाई गई तो जिम्मेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की सुविधा और हितों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है और खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।
इस दौरान उप जिलाधिकारी गोंडा मौजूद रहे।














Aug 22 2025, 17:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k