/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz कजरी तीज पर्व की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने सरयू घाट का किया निरीक्षण Gonda
कजरी तीज पर्व की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने सरयू घाट का किया निरीक्षण

गोण्डा। आगामी कजरी तीज पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ व धार्मिक अनुष्ठानों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा आज 22.08.2025 को सरयू घाट का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाट क्षेत्र में की गई बैरिकेटिंग, बैरियर, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, गोताखोरों की उपलब्धता तथा अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया गया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में श्रद्धालुओं को असुविधा न हो तथा सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व पूर्ण कर ली जाएं।

कजरी तीज पर्व पर परम्परागत रूप से श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या सरयू घाट पर जल भरने के लिए पहुँचती है तथा जल लेकर विभिन्न थाना क्षेत्र कर्नलगंज के बरखण्डी नाथ मंदिर, थाना खरगूपुर क्षेत्रान्तर्गत पृथ्वीनाथ मंदिर तथा को0 नगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित दुःखहरण नाथ मंदिर आदि पर जलाभिषेक करती है। इस दौरान कांवड़ यात्रा/शोभा यात्राओं का भी आयोजन होता है, जिसमें जनपद सहित पड़ोसी जनपदों से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता होती है।

भीड़-भाड़ और संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा एवं यातायात प्रबन्ध किए गए हैं। सरयू घाट एवं मंदिर परिसरों के आसपास पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी, गोताखोर दल, एंटी रॉयट ड्रोन टीम, आरएएफ/पीएसी बल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं तथा प्रमुख मार्गों पर पर्याप्त बैरिकेटिंग व पार्किंग व्यवस्था की गई है।

पुलिस अधीक्षक ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने, श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन देने, भीड़ नियंत्रण हेतु माइक/पीए सिस्टम का प्रयोग करने और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु तत्पर रहने के निर्देश दिए। महोदय ने यह भी कहा कि कजरी तीज पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सहज वातावरण उपलब्ध कराना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है, अतः सभी सम्बन्धित अधिकारीगण समय-समय पर मौके पर रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी करें।

इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज अभिषेक दावाच्या, उपजिलाधिकारी कर्नलगंज जितेंद्र गौतम, अधिशासी अधिकारी सुरभि पाण्डेय, एसडीओ आकाश श्रीवास्तव,प्र0नि0 कर्नलगंज, सिंचाई विभाग,लोकनिर्माण विभाग,विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के भी अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

खाद वितरण व्यवस्था पर आयुक्त का औचक निरीक्षण

गोंडा ।21 अगस्त 2025 देवीपाटन मण्डल के आयुक्त ने गुरूवार को बालपुर स्थित ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड सालपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को किये जा रहे खाद वितरण की व्यवस्था पर विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लाइन में लगे कई किसानों से बातचीत कर खाद वितरण की जानकारी ली।

आयुक्त ने मौके पर मौजूद सचिव एवं एडीओ पंचायत को निर्देश दिया कि सभी किसानों का पूरा ब्यौरा दर्ज किया जाए तथा खाद का वितरण क्रमवार और पारदर्शी ढंग से सुनिश्चित हो। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी किसान को असुविधा नहीं होनी चाहिए और सभी को समय पर खाद उपलब्ध कराया जाए।

इसके उपरांत आयुक्त ने सुभागपुर रेलवे के माल गोदाम का भी निरीक्षण किया, जहां पीसीएफ के माध्यम से खाद की खेप उतारी जा रही थी। उन्होंने पीसीएफ के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि गोदाम से समितियों तक खाद की आपूर्ति समयबद्ध तरीके से की जाए ताकि किसानों को विलम्ब का सामना न करना पड़े।

आयुक्त ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि कहीं भी किसानों के साथ लापरवाही या मनमानी पाई गई तो जिम्मेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की सुविधा और हितों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है और खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।

इस दौरान उप जिलाधिकारी गोंडा मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर, खरगूपुर में कजरीतीज जलाभिषेक की तैयारियों का किया निरीक्षण

गोण्डा। 21 अगस्त, 2025

जनपद में आगामी कजरीतीज पर्व के अवसर पर बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर, खरगूपुर में आयोजित होने वाले जलाभिषेक कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज स्थल का भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर प्रांगण एवं उसके आसपास की सफाई व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, ट्रैफिक एवं पार्किंग की स्थिति, बैरिकेडिंग तथा रूट डायवर्जन आदि की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूर्ण कर ली जाएं।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहनी चाहिए। पुलिस विभाग को भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। विद्युत विभाग को मंदिर परिसर एवं रास्तों में पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है ताकि श्रद्धालुओं को रात्रि में आवागमन में कोई कठिनाई न हो।

स्वास्थ्य विभाग को मौके पर प्राथमिक चिकित्सा एवं एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए पंचायत विभाग को मंदिर परिसर एवं आस-पास के क्षेत्र की नियमित सफाई करवाने तथा कूड़ा निस्तारण की समुचित व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया है।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को हिदायत दी कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और एक सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं श्रद्धालुओं के लिए सहज आयोजन सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सूचना पट्ट, सहायता केंद्र तथा पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम की भी व्यवस्था की जाए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी गोण्डा सदर, क्षेत्राधिकारी पुलिस सदर, एक्सईएएन विद्युत, एक्सईएएन प्रान्तीय खण्ड, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रुपईडीह, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली जागरूकता रैली

गोण्डा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रगड़गंज के तत्वाधान में आगामी 23 अगस्त को आयोजित रक्तदान शिविर हेतु लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए रक्तदान जागरूकता रैली निकाली गई रैली को ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रगड़गंज की मुख्य संचालिका सुनीता बहन एवं अन्य समाजसेवियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, रक्तदान करना बहुत ही परोपकार का कार्य है। खून की इन बूँदों से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है।

यह रक्तदान शिविर संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका श्रद्धेय दादी प्रकाश मणि जी की 18वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर आयोजित किया गया है दादी जी का संपूर्ण जीवन विश्व शांति जागरण सेवा और आध्यात्मिक उत्थान के लिए समर्पित रहा और यह शिविर उनके प्रति हमारी श्रद्धांजलि स्वरूप है ।रक्तदान रैली में प्रतिभाग कर रहे बेलसर के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह ने कहा कि रक्त दान रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। रक्तदान जरूरतमंदों के लिए जीवन दान का काम करता है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि रक्तदान शिविर में भारी संख्या में पहुंचकर आप सब रक्तदान करें ।

रक्तदान एक पावन पुनीत कार्य है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोलू सिंह ने कहा कि समाज सेवा में रक्तदान से बढ़कर कोई सेवा नहीं है व्यापार मंडल के हरिश्चंद्र सिंह ने कहा सभी व्यापारी भाइयों को इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेना होगा रक्तदान जागरूकता रैली बेलसर नगर पंचायत के रगड़गंज बाजार के विभिन्न वार्डों से होती हुई केंद्र पर समाप्त हुई।

इस दौरान रक्तदान हेतु लोगों का ऑनलाइन पंजीकरण भी किया गया। इस अवसर पर बीके सुधांशु, गंगा दीदी, योगिनी, पावनी, सुरेश जयसवाल, शुभम जायसवाल, लकी, दीप नारायण, बाबूलाल, डॉ सुरेश, महिमा आदि उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना: बुढ़ापे में किसानों को ₹3000 मासिक पेंशन का भरोसा

गोण्डा। 20 अगस्त 2025 किसानों को वृद्धावस्था में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने और उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर देने के लिए केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना को उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरी तत्परता से लागू किया जा रहा है। योजना का उद्देश्य है कि किसान अपनी पूरी जिंदगी मेहनत करने के बाद बुढ़ापे में आर्थिक संकट से जूझने के लिए किसी के सामने हाथ न फैलाएं, बल्कि आत्मनिर्भर रहकर गरिमामय जीवन व्यतीत कर सकें।

इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले किसानों को प्रतिमाह ₹3000 की पेंशन दी जाती है। इस प्रकार सालाना ₹36 हजार की नियमित सहायता राशि उनके जीवन-यापन का आधार बनती है। यह योजना किसानों के लिए सामाजिक सुरक्षा कवच की तरह है, जो उन्हें भविष्य की चिंता से मुक्त करती है।

18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के किसान इस योजना में पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के बाद किसानों को उनकी आयु के अनुसार प्रीमियम देना होता है। 18 वर्ष की आयु वाले किसानों को केवल ₹55 मासिक और 40 वर्ष की आयु वाले किसानों को ₹200 मासिक प्रीमियम देना होगा। खास बात यह है कि इस प्रीमियम का आधा हिस्सा किसान खुद वहन करता है और शेष आधा सरकार जमा करती है। यह अंशदायी व्यवस्था किसानों पर अतिरिक्त बोझ डाले बिना उन्हें भविष्य के लिए सुरक्षित करती है।

जो किसान पहले से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं, उन्हें इस योजना में पंजीकरण के लिए अलग से कागजी कार्यवाही की जरूरत नहीं होती। उनके सभी दस्तावेज पहले से उपलब्ध होने के कारण प्रक्रिया और भी आसान हो जाती है। पंजीकरण कराने के इच्छुक किसान अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर नामांकन करा सकते हैं।

यह योजना पूरी तरह स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है, जिसमें महिला और पुरुष दोनों किसान शामिल हो सकते हैं। यह विशेष रूप से लघु एवं सीमांत कृषकों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है, क्योंकि इन्हें अक्सर वृद्धावस्था में आय का स्थायी साधन नहीं मिल पाता।

प्रदेश सरकार के प्रयासों का परिणाम है कि जून 2025 तक 2.52 लाख से अधिक किसानों को योजना के अंतर्गत कार्ड जारी कर लाभान्वित किया जा चुका है। सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में प्रदेश का हर पात्र किसान इस योजना से जुड़कर सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित कर सके।

व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण, 24 अगस्त तक जमा होंगे आवेदन

गोंडा। 20 अगस्त 2025 राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, अलीगंज लखनऊ द्वारा तृतीय चरण चयन सूची से 07 अगस्त 2025 तक प्रवेश की समस्त कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। परिषद की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि तृतीय चरण प्रवेश के उपरान्त उपलब्ध परिणामस्वरूप रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोंडा के प्रधानाचार्य राम सिंह ने बताया कि जनपद के सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में उपलब्ध व्यवसायवार रिक्तियों के आधार पर अभ्यर्थी अपना रैंक आवेदन व व्यवसाय का विकल्प संबंधित संस्थान में जमा करेंगे।

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त 2025 पूर्वाह्न 11 बजे तक निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को समय से आवेदन कर प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित होने की अपील की गई है।

किसान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों एवं अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

गोण्डा। 20 अगस्त 2025 जनपद गोण्डा के विकास भवन सभागार में किसान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद के प्रगतिशील किसानों के साथ-साथ कृषि, सिंचाई, पशुपालन, विद्युत, राजस्व, खाद्य एवं रसद, बैंकिंग, उद्यान विभाग, नहर विभाग आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित किसानों की समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनीं और उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए ताकि किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, कृषि यंत्रों पर अनुदान, सोलर पंप योजना आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा यह सुनिश्चित करें कि इन योजनाओं का लाभ पात्र किसानों तक पहुंचे।

उन्होंने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक किसानों को तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराएं और नई कृषि तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग को कहा कि कृषि कार्यों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें एवं किसानों की शिकायतों का तत्काल समाधान करें।

बैठक में किसानों ने खाद, बीज, सिंचाई, फसल बीमा, पशुपालन संबंधी समस्याएं रखीं, जिन पर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से जवाब तलब किया और समाधान की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपील की कि वे किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता दें, योजनाओं की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाएं और जनपद के किसानों को आत्मनिर्भर व उन्नत बनाने में सहयोग करें।

बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, जिला कृषि अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, एसडीओ कृषि, एक्सईएएन विद्युत राधेश्याम भास्कर, प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी रश्मि शर्मा सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

ऑपरेशन “साइबर कवच’’ के दृष्टिगत जनपद पुलिस ने आम जनमानस को साइबर अपराध से बचाव हेतु किया जागरूक

गोण्डा। ऑपरेशन "साइबर कवच" के दृष्टिगत जनपद गोण्डा में साइबर अपराधों की रोकथाम एवं आमजन को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया ।

अभियान के अंतर्गत विद्यालयों, महाविद्यालयों, ग्राम सभाओं, बाजारों, बैंकों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जनसभाओं का आयोजन कर नागरिकों को ऑनलाइन ठगी, ओटीपी फ्रॉड, फर्जी लिंक, सोशल मीडिया धोखाधड़ी जैसी घटनाओं से सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही, cybercrime.gov.in पोर्टल व हेल्पलाइन नंबर 1930 के माध्यम से शिकायत दर्ज करने की विधि की जानकारी भी दी गई ।

पुलिस कर्मियों द्वारा आमजन को यह भी बताया गया कि आजकल ठग APK file के ज़रिए लोगों को सरकारी स्कीम, निमंत्रण पत्र और लुभावने ऑफ़र के नाम पर लिंक भेजकर फंसाते हैं। इन्हें इंस्टॉल करते ही आपका डेटा और बैंकिंग जानकारी चोरी हो सकती है। इसलिए अनजान APK file कभी डाउनलोड न करें । किसी भी अज्ञात कॉल, संदिग्ध लिंक या लुभावने ऑफर के झांसे में न आएं एवं अपने बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी किसी से साझा न करें ।

साइबर सुरक्षा टिप्स-

01. ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें

02. किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें।

03. सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।

04. अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें।

05. अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें।

06. ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें।

07. पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखें।

08. ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें।

09. साइबर बुलिंग और साईबर स्टॉकिंग के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

10. ऑनलाइन उत्पीड़न के मामलों में कंपनी प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें।

11. साइबर क्राइम की रिपोर्ट करने के लिए हेल्प लाइन नम्बर 1930 का प्रयोग करे।

यूरिया की किल्लत पर सपा नेता ने महामहिम राज्यपाल से उठाई आवाज

गोण्डा। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार चौबे ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र तरबगंज में यूरिया उर्वरक की किल्लत से किसानों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम विश्वामित्र सिंह को सौंपा है।

मांगपत्र में सपा नेता मनोज चौबे ने विधानसभा क्षेत्र तरबगंज में यूरिया की कमी से खरीफ की फसल को हो रही क्षति पर राज्यपाल का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि जनपद में यूरिया खाद का अकाल सा पड़ा है।

विधान सभा क्षेत्र व तहसील तरबगंज में महीनों से यूरिया की समुचित उपलब्धता न होने से किसान एक एक बोरी खाद के लिए मारा मारा फिर रहा है। किसान साधन सहकारी समिति पर खाद आने की सूचना पर रात में ही लाइन लगा रहे हैं। जिन सहकारी संस्थाओं में चार पांच सौ बोरी यूरिया कभी कभार आती हैं तो वहां खाद के लिए मारामारी मच जाती है।

हजारों किसानों को दिनभर लाइन में लगने के बाद भी निराश लौटना पडता है।

ज्ञापन में कहा गया है कि तरबगंज विधानसभा का एक बड़ा भूभाग बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है। यहां खरीफ में धान एवं गन्ना ही किसानों के जीविका की मुख्य फसल है। यूरिया खाद न मिलने से किसानों के धान गन्ना एवं मक्का की फसल नष्ट होने और उत्पादन घट जाने की आशंका बढ़ गई है।

ज्ञापन में सपा नेता ने राज्यपाल से तरबगंज विधानसभा क्षेत्र की उर्वरक समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त मात्रा में यूरिया का आवंटन करने व उसके वितरण की समुचित व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है। इस अवसर पर रिंटू सिंह, प्रमोद चौबे , अंकित पांडे, रोहित चौबे, अंकुर तिवारी, अवध राज तिवारी, रमेश चौबे आदि लोग उपस्थित रहे l

*जिलाधिकारी ने सभी लोगों तक दवा पहुंचाने एवं साफ-सफाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश*

*गोण्डा । कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला समन्वय एवं अन्तर्विभागीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनहित से जुड़ी विभिन्न स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय, पंचायतीराज, शिक्षा, बाल विकास एवं अन्य संबद्ध विभागों को निर्देशित किया कि जिले में संचालित स्वास्थ्य अभियानों के तहत प्रत्येक व्यक्ति तक आवश्यक दवाएं शत-प्रतिशत पहुंचाई जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी बस्ती, गांव या वार्ड को दवा वितरण से वंचित न रखा जाए। खासकर डेंगू, मलेरिया, वायरल फीवर व अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु सभी संवेदनशील क्षेत्रों में दवाओं का छिड़काव एवं वितरण नियमित रूप से किया जाए।

स्वच्छता पर विशेष बल देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। नालियों की सफाई, कूड़ा निस्तारण, फॉगिंग व एंटी लार्वा स्प्रे का कार्य लगातार चलाया जाए। उन्होंने ग्राम पंचायतों और नगर निकायों को निर्देश दिया कि स्वच्छता के लिए स्थानीय स्तर पर विशेष निगरानी टीमें गठित की जाएं।

जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि किसी भी योजना के क्रियान्वयन में बाधा न आए। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समयबद्ध रूप से प्रभावी कार्रवाई अपेक्षित है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर आदित्य वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीके वर्मा, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, डीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।