जिलाधिकारी ने बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर, खरगूपुर में कजरीतीज जलाभिषेक की तैयारियों का किया निरीक्षण
![]()
गोण्डा। 21 अगस्त, 2025
जनपद में आगामी कजरीतीज पर्व के अवसर पर बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर, खरगूपुर में आयोजित होने वाले जलाभिषेक कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज स्थल का भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर प्रांगण एवं उसके आसपास की सफाई व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, ट्रैफिक एवं पार्किंग की स्थिति, बैरिकेडिंग तथा रूट डायवर्जन आदि की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूर्ण कर ली जाएं।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहनी चाहिए। पुलिस विभाग को भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। विद्युत विभाग को मंदिर परिसर एवं रास्तों में पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है ताकि श्रद्धालुओं को रात्रि में आवागमन में कोई कठिनाई न हो।
स्वास्थ्य विभाग को मौके पर प्राथमिक चिकित्सा एवं एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए पंचायत विभाग को मंदिर परिसर एवं आस-पास के क्षेत्र की नियमित सफाई करवाने तथा कूड़ा निस्तारण की समुचित व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया है।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को हिदायत दी कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और एक सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं श्रद्धालुओं के लिए सहज आयोजन सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सूचना पट्ट, सहायता केंद्र तथा पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम की भी व्यवस्था की जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी गोण्डा सदर, क्षेत्राधिकारी पुलिस सदर, एक्सईएएन विद्युत, एक्सईएएन प्रान्तीय खण्ड, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रुपईडीह, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Aug 21 2025, 18:48