रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली जागरूकता रैली
![]()
गोण्डा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रगड़गंज के तत्वाधान में आगामी 23 अगस्त को आयोजित रक्तदान शिविर हेतु लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए रक्तदान जागरूकता रैली निकाली गई रैली को ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रगड़गंज की मुख्य संचालिका सुनीता बहन एवं अन्य समाजसेवियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, रक्तदान करना बहुत ही परोपकार का कार्य है। खून की इन बूँदों से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है।
यह रक्तदान शिविर संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका श्रद्धेय दादी प्रकाश मणि जी की 18वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर आयोजित किया गया है दादी जी का संपूर्ण जीवन विश्व शांति जागरण सेवा और आध्यात्मिक उत्थान के लिए समर्पित रहा और यह शिविर उनके प्रति हमारी श्रद्धांजलि स्वरूप है ।रक्तदान रैली में प्रतिभाग कर रहे बेलसर के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह ने कहा कि रक्त दान रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। रक्तदान जरूरतमंदों के लिए जीवन दान का काम करता है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि रक्तदान शिविर में भारी संख्या में पहुंचकर आप सब रक्तदान करें ।
रक्तदान एक पावन पुनीत कार्य है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोलू सिंह ने कहा कि समाज सेवा में रक्तदान से बढ़कर कोई सेवा नहीं है व्यापार मंडल के हरिश्चंद्र सिंह ने कहा सभी व्यापारी भाइयों को इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेना होगा रक्तदान जागरूकता रैली बेलसर नगर पंचायत के रगड़गंज बाजार के विभिन्न वार्डों से होती हुई केंद्र पर समाप्त हुई।
इस दौरान रक्तदान हेतु लोगों का ऑनलाइन पंजीकरण भी किया गया। इस अवसर पर बीके सुधांशु, गंगा दीदी, योगिनी, पावनी, सुरेश जयसवाल, शुभम जायसवाल, लकी, दीप नारायण, बाबूलाल, डॉ सुरेश, महिमा आदि उपस्थित रहे।
Aug 21 2025, 18:46