/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में आयुक्त सख्त Gonda
मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में आयुक्त सख्त

गोंडा। 18 अगस्त 2025 सोमवार को आयुक्त की अध्यक्षता में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में मंडल के चारों जिलों गोंडा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती में सड़क सुरक्षा की अद्यावधिक स्थिति और सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की तुलनात्मक समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान यह तथ्य सामने आया कि सड़क दुर्घटनाओं, घायलों की संख्या और मृतकों की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बढ़ोतरी हुई है।

इस पर आयुक्त ने गहरी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए।

बढ़ते हादसों पर चिंता

समीक्षा के दौरान प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2024 तक मंडल में कुल 755 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई थीं। वहीं इस वर्ष केवल छह माह (1 जनवरी से 30 जून 2025) में ही दुर्घटनाओं की संख्या 874 तक पहुंच गई है। इसी अवधि में घायलों की संख्या में 93 और मृतकों की संख्या में 66 की वृद्धि दर्ज की गई है। इस पर आयुक्त ने गहरी नाराजगी जताते हुये सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के सख्त निर्देश दिए ।

रोड सेफ्टी पॉलिसी पर मंथन

बैठक में रोड सेफ्टी पॉलिसी के 4E – Education (शिक्षा), Enforcement (प्रवर्तन), Engineering (इंजीनियरिंग) और Emergency Care (आपातकालीन देखभाल) पर विस्तार से चर्चा की गई। आयुक्त ने कहा कि इन चारों पहलुओं पर ठोस कार्ययोजना बनाकर अमल में लाया जाए, तभी सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा।

चालान, लाइसेंस निलंबन और मेडिकल प्लान की समीक्षा

बैठक में परिवहन विभाग और पुलिस द्वारा किए गए चालान, लाइसेंस निलंबन, इमरजेंसी मेडिकल एक्शन प्लान और स्कूली वाहनों के फिटनेस परीक्षण की भी समीक्षा की गई। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि इन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी।

आयुक्त के सख्त निर्देश

आयुक्त ने निर्देश दिए कि मंडल के सभी ब्लैक स्पॉट पूरी तरह समाप्त किए जाएं।तीव्र मोड़ों से पहले स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं और साइनेज अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। आयुक्त ने कहा कि बैठक में जो भी निर्देश दिये गये है उसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। विभागों द्वारा की गई कार्रवाई की जांच एसडीएम स्तर से कराई जाएगी। यदि सुधार नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जागरूकता पर जोर

आयुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम केवल दंडात्मक कार्रवाई से संभव नहीं है, इसके लिए लोगों के बीच व्यापक जागरूकता अभियान चलाना होगा।विद्यालयों में सड़क सुरक्षा पर प्रतियोगिताएं आयोजित हों। जिला विद्यालय यातायात सुरक्षा समिति की नियमित बैठकें हों। रोड सेफ्टी क्लब की स्थापना की जाए। आमजन को बताया जाए कि वाहन चलाते समय पर्याप्त दूरी बनाए रखना, हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग और यातायात नियमों का पालन जीवन की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।

स्वास्थ्य और सुरक्षा उपाय

सुरक्षा को लेकर आयुक्त ने अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटना होने पर घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। बस चालकों का नेत्र और स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से हो। स्कूली वाहनों के चालकों और परिचालकों का समय-समय पर चरित्र सत्यापन कराया जाए।

दुर्घटनाओं पर लगाम जरूरी

आयुक्त ने कहा कि यदि समय रहते ठोस उपाय नहीं किए गए तो सड़क दुर्घटनाओं में और वृद्धि हो सकती है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि समन्वय बनाकर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करें और हादसों पर प्रभावी रोक लगाएं।

बैठक के अंत में आयुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि हादसों में वृद्धि का सिलसिला जारी रहा तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

डीएम, एसपी व सीडीओ ने तहसील करनैलगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए

गोण्डा। 18 अगस्त, 2025 शासन की मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील करनैलगंज में जिलाधिकारी ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील करनैलगंज में कुल 120 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 08 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया है शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाय, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण तथा चकमार्ग के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें।

शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

संपूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता सावित्री पुत्री धनराजी निवासी ग्राम देहरास सुरजापुरवा ने अवगत कराया की मेरे नामांतरण/अंकना की फाइल विगत काफी दिनों से तहसीलदार न्यायालय करनैलगंज के कोर्ट पर लंबित है। जिस पर जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए प्रभारी तहसीलदार कर्नलगंज को तत्काल कार्य करके शिकायतकर्ता को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी करनैलगंज यशवंत राव, प्रभारी तहसीलदार करनैलगंज सुभद्र प्रसाद, नायब तहसीलदार हलधरमऊ, कटराबाजार राम प्रताप पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, खंड विकास अधिकारी करनैलगंज, परसपुर, कटरा बाजार, हलधरमऊ, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

गीता गोष्ठी के रजत जयंती महोत्सव में शामिल होंगे अन्तरराष्ट्रीय विद्वान व संत मनीषी

गोण्डा। गीता गोष्ठी के नियमित आयोजन का वर्ष 2025 में 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित गीता महोत्सव के रजत जयंती समारोह को स्मरणीय बनाया जाएगा। समारोह में राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय स्तर के संत मनीषियों एवं आध्यात्मिक विचारक शामिल हो रहे हैं। महोत्सव में सांस्कृतिक आध्यात्मिक समृद्धि की झांकी व जनपद के लब्धप्रतिष्ठ रंगकर्मियों व संगीतकारों की प्रस्तुति सनातन प्रेमियों के प्रमुख आकर्षण होंगे।

मालवीय नगर के रामलीला मैदान स्थित रामेश्वरम शिव मंदिर में गीता महोत्सव के रजत जयंती महोत्सव आयोजन समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए गीता गोष्ठी के संयोजक इंजी. सुरेश दूबे ने यह विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि रजत जयंती महोत्सव में विख्यात विचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ भी शामिल हो रहे है। जो वर्तमान परिस्थितियों में सनातन धर्म की प्रसागकिता व गीता के वैश्विक दर्शन पर विचार देंगे।

स्वामी यतींद्रानंद एवं वाराणसी के राजर्षि गांगेय हंस गीता की सार्वभौमिकता व युवा चिंतक महिम तिवारी जनपद के सांस्कृतिक विरासत पर व्याख्यान देंगे। समारोह में जनपद के लब्ध प्रतिष्ठा संगीतकार व गायकों की प्रस्तुति पर उन्हें गीता गोष्ठी की ओर से सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति की बैठक में समारोह के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार मंथन हुआ।

बैठक में नारायण प्रसाद पाण्डेय, रामकरन पाण्डेय, अवधेश त्रिपाठी, उत्तम कुमार शुक्ल, छेदीलाल सैनी, उमानाथ त्रिपाठी, अशोक जायसवाल, अमित सिंह, राम बहादुर शुक्ल, रामसेवक सिंह, अशोक कुमार सिन्हा, आर जे शुक्ल एवं रमेश दूबे ने विचार विमर्श में हिस्सा लिया।

स्वाधीनता दिवस और श्री अरविंद के जन्मोत्सव पर संपन्न हुई संगोष्ठी

गोंडा,। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर 'महर्षि अरविंद और भारतीय ज्ञान परंपरा' पर संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षाशास्त्र के सेवानिवृत्त अध्यक्ष प्रो. शिवशरण शुक्ल ने अरविंद के शिक्षा-दर्शन पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महर्षि अरविंद ने भारतीयों में स्वतंत्रता की चेतना का जागरण आध्यात्मिक साधनाओं के माध्यम से किया। उन्होंने प्रसिद्ध पश्चिमी विचारक रूसो और अरविंद की दार्शनिक मान्यताओं की तुलना भी की। प्रो. शुक्ल ने भारतीय शिक्षा प्रणाली, ज्ञेयवाद और अरविंद की दार्शनिक मान्यताओं का विस्तार से निरूपण किया।

अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने भारतीय शिक्षा व्यवस्था और अरविंद के राष्ट्रवादी विचारों पर चर्चा करते हुए श्री अरविंद आश्रम की भूमिका पर प्रकाश डाला।

बीएड विभाग के अध्यक्ष प्रो. संदीप कुमार श्रीवास्तव ने अरविंद के जीवन और कार्यों के साथ-साथ आइडियलिज्म और नेचुरलिज्म जैसे दार्शनिक विचारों की विवेचना की। मुकुल द्विवेदी ने अरविंद के जीवन के विविध पहलुओं के साथ-साथ अरविंद आश्रम और स्वतंत्रता के आंतरिक एवं बाह्य आयामों पर चर्चा की।

संस्कृति दुबे ने अरविंद पर प्रभावशाली भाषण देते हुए उन्हें इतिहास को गढ़ने वाली आत्मा कहा। उन्होंने अरविंद की महाकाव्य सावित्री को भारतीय ज्ञान परंपरा का जीवंत प्रतीक बताया और कहा कि “ अरविंद की कविताएं केवल साहित्य नहीं, बल्कि आध्यात्मिक अनुभव हैं।” उन्होंने सभी से आह्वान किया कि श्री अरविंद को केवल कवि नहीं, बल्कि आधुनिक भारत के महर्षि के रूप में स्मरण किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन मुख्य वक्ता प्रो. शिवशरण शुक्ल, प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार, मुख्य नियंता प्रो. अमन चंद्रा, वाणिज्य-संकायाध्यक्ष प्रो. बी.पी. सिंह, आइक्यूएसी समन्वयक प्रो. जितेन्द्र सिंह, प्रो. संदीप श्रीवास्तव, एवं डॉ. वंदना भारतीय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसके पश्चात सरस्वती वंदना बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा ऋतिक कनो‍जिया द्वारा प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम का संचालन बीएड-विभागाध्यक्ष और माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर के अधिष्ठाता प्रोफेसर संदीप कुमार श्रीवास्तव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. वंदना भारतीय द्वारा किया गया।

आयुक्त ने पूरे शान से फहराया तिरंगा, मंडल वासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

गोंडा । - 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयुक्त कार्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया। मुख्य अतिथि आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने ध्वजारोहण कर पूरे मंडलवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रसेवा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की शुरुआत में आयुक्त ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद पूरे परिसर में देशभक्ति का माहौल और भी प्रगाढ़ हो गया।

ध्वजारोहण के समय आयुक्त के सुपुत्र व सुपुत्री भी मौजूद रहे, जिनकी उपस्थिति ने इस पारिवारिक और भावनात्मक क्षण को और विशेष बना दिया।

अच्छा नागरिक बनने के लिए छोड़ें बुरी आदतें

ध्वजारोहण के बाद आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित समारोह में आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने कहा कि हमें ऐसी आदतों को त्यागना होगा जो हमें अच्छा नागरिक बनने से रोकती हैं। उन्होंने कर्मचारियों और आमजन से अपील की कि वे अच्छी आदतों का विकास करें, समय का सम्मान करें और समाज में सकारात्मकता फैलाएं। उन्होंने यह भी कहा कि शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करना और उन्हें जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना ही असली देशसेवा है। “जब हम अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी और लगन से जनता की सेवा करते हैं, तो यही हमारे लिए देशभक्ति का सबसे बड़ा प्रमाण है,”

आयुक्त ने कहा कि हमें केवल आज के दिन ही नहीं, बल्कि हर दिन शहीदों के बलिदान को याद रखना चाहिए और उनके सपनों का भारत बनाने के लिए कार्य करना चाहिए। अंत में, उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे एकजुट रहकर, आपसी भाईचारे के साथ और जिम्मेदारी से कार्य करते हुए देश को आगे बढ़ाएं।

शहीदों के बलिदान से मिली आज़ादी – अपर आयुक्त

समारोह को संबोधित करते हुए अपर आयुक्त कमलेश चन्द्र ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का दिन उन वीर शहीदों को याद करने का दिन है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आज़ादी दिलाई। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें वसुधैव कुटुम्बकम – यानी “पूरी दुनिया एक परिवार है” – की भारतीय अवधारणा की याद दिलाता है। अपर आयुक्त ने इस अवसर पर भारत की राजनीतिक मजबूती और साक्षरता में बढ़ोतरी का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि हमें एकजुट रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। साथ ही उन्होंने सभी को यातायात नियमों का पालन करने की सख्त सलाह दी, ताकि देश की सड़कों पर अनुशासन और सुरक्षा बनी रहे।

देशभक्ति के गीतों से सजी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

कार्यक्रम में जीजीआईसी की छात्राओं ने अपनी मधुर आवाज़ और जोशपूर्ण प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। बच्चियों ने “आज तिरंगा लहराता है अपनी पूरी शान से, हमें मिली आज़ादी वीर शहीदों के बलिदान से” और “हर घर तिरंगा, हर मन तिरंगा” जैसे गीत गाकर सभागार में एक अद्भुत जोश और भावनात्मक माहौल बना दिया। इसके अलावा, संगीत मंडली द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों ने भी पूरे समारोह को और जीवंत बना दिया। हर गीत के बाद सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और सभी के चेहरे पर गर्व और उत्साह झलकने लगा।

राष्ट्रसेवा की शपथ से बढ़ा आत्मविश्वास

आयुक्त द्वारा दिलाई गई राष्ट्रसेवा की शपथ ने समारोह में एक गंभीर और प्रेरणादायक आयाम जोड़ा। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक स्वर में शपथ दोहराई कि वे निष्ठा और ईमानदारी के साथ देश की सेवा करेंगे, राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा करेंगे, और समाज के कल्याण के लिए कार्य करेंगे।

शपथ ग्रहण का यह क्षण केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि सभी के लिए एक नैतिक दायित्व का स्मरण था, जो स्वतंत्रता दिवस के महत्व को और गहराई से महसूस कराता है।

देशभक्ति और सेवा का संगम

इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि राष्ट्र की सच्ची सेवा केवल भाषणों में नहीं, बल्कि व्यवहार में दिखनी चाहिए। हमें अपने कार्यस्थल पर ईमानदारी, समाज के प्रति संवेदनशीलता और समयबद्धता से कार्य करना होगा। उन्होंने विशेष रूप से सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिलना ही देश की प्रगति का आधार है।

उपस्थित रहे अधिकारी और कर्मचारी

कार्यक्रम में संयुक्त विकास आयुक्त, आयुक्त कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं एक-दूसरे को दीं और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

गोंडा में स्कूल वाहन मालिकों पर सख्ती, 17 अगस्त को कराएं फिटनेस चेक—वरना सड़क से होंगे बाहर

गोण्डा।14 अगस्त 2025। अब स्कूल प्रबंधन अपनी लापरवाही नहीं छिपा पाएंगे। जनपद गोंडा के सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों के नाम पर पंजीकृत वाहनों की फिटनेस जांच के लिए परिवहन विभाग ने सख्त आदेश जारी कर दिया है। जिन वाहनों का स्वास्थ्य (फिटनेस) प्रमाण पत्र खत्म हो चुका है, उनके लिए 17 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष व्यवस्था की गई है।निर्धारित तिथि को स्कूल प्रबंधन अपने वाहन ‘अध्याय 9(क)’ के अनुरूप निर्मित कराकर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, गोंडा के कैंपस में प्रस्तुत कर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी का साफ कहना है — अगर निर्धारित तिथि पर वाहन प्रस्तुत नहीं हुए या फिटनेस प्रमाण पत्र नवीनीकृत नहीं कराया गया, तो नियमों के तहत सीधी प्रवर्तन कार्रवाई होगी। सिर्फ यही नहीं, ऐसे वाहनों को ब्लैकलिस्ट कर सड़कों से पूरी तरह हटा दिया जाएगा और सम्बन्धित थाने को संचालन रोकने के आदेश संबंधित थानों को भेज दिए जाएंगे।

परिवहन विभाग का यह कदम साफ संदेश देता है कि बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। परिवहन विभाग ने जनपद के सभी स्कूल प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को से अपील की है कि समय पर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र नवीनीकरण कराकर विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बचें।

सीडीओ ने की संभव अभियान व एफ.आर.एस.(F.R.S.) की प्रगति की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गोण्डा। 14 अगस्त,2025

बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा श्रीमती अंकिता जैन की अध्यक्षता में संभव अभियान एवं एफ०आर०एस० (F.R.S.) की प्रगति की समीक्षा हेतु एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित सभी संबंधित विकास खण्डों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विकासखण्डों के प्रगति की की गहन समीक्षा। समीक्षा में एफ०आर०एस० में अपेक्षित प्रगति न होने के कारण विकासखण्ड करनैलगंज के बाल विकास परियोजना अधिकारी का अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही गोण्डा एवं इटियाथोक के परियोजनाओं में पोषण ट्रैकर पर दर्ज कुल पंजीकृत बच्चों की संख्या एवं ई-कवच पोर्टल पर ए०एन०एम० द्वारा पंजीकृत बच्चों की संख्या में असमानता पाए जाने पर सीडीओ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि इन दोनों परियोजनाओं के लिए पर्यवेक्षण हेतु नोडल अधिकारी नामित किया जाय। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाय कि सैम (SAM) बच्चों का एनरोलमेंट एवं ट्रीटमेंट से संबंधित विवरण पोषण ट्रैकर तथा ई-कवच पोर्टल पर नियमित रूप से फीड किया जाय।

बैठक के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी, बेलसर की अनुपस्थिति पाई गई। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण तलब किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि संभव अभियान एवं एफ०आर०एस० की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा की जाए तथा सभी संबंधित अधिकारियों को उत्तरदायी एवं जवाबदेह बनाया जाय। जिससे योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी रूप से सुनिश्चित किया जा सके।

जिलाधिकारी ने पीसीएफ खाद गोदाम व सहकारी समिति मुण्डेरवा माफी का किया औचक निरीक्षण

गोण्डा। 14 अगस्त, 2025 जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन ने बृहस्पतिवार को बहराइच रोड मुण्डेरवा माफी में स्थित पीसीएफ (प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशन) खाद गोदाम एवं सहकारी समिति मुण्डेरवा माफी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोदाम में खाद के भंडारण, वितरण एवं अभिलेखों के रख-रखाव की स्थिति का गहन परीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, एआर कोऑपरेटिव तथा डीआर कोऑपरेटिव भी मौके पर उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने गोदाम में पाई गई अनियमितताओं एवं व्यवस्थागत खामियों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत की जाए।

उन्होंने स्पष्ट किया है कि खाद की आपूर्ति, वितरण तथा अभिलेखों की पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है, ताकि किसानों को समय से पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जा सके। जिलाधिकारी ने यह भी कहा है कि जिले में किसी प्रकार की कालाबाज़ारी, जमाखोरी अथवा वितरण में अनियमितता को कदापि सहन नहीं किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान प्राथमिक तौर पर कुछ कमियों एवं संभावित अनियमितताओं के संकेत मिले हैं, जिन्हें गंभीरता से लेते हुए जांच हेतु निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जांच आख्या तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत की जाए, ताकि दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा है कि खाद वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या भ्रष्टाचार की पुष्टि होती है, तो संबंधित व्यक्ति/अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

थाना कर्नलगंज पुलिस ने 03 नफऱ दहेज हत्याभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज अभिषेक दवाच्यॉ के नेतृत्व में थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-296/25, धारा 80(2),85 बीएनएस व 3/4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित 03 नफर आरोपी अभियुक्त- 01. सूरज विश्वकर्मा पुत्र ओम प्रकाश विश्वकर्मा, 02. ओमप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र स्व0 रामसागर विश्वकर्मा व 03. संगीता पत्नी ओम प्रकाश विश्वकर्मा नि0गण कलहंसनपुरवा मसौलिया थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा को जरवल रोड बस स्टॉप के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

01.08.2025 को वादिनी मालती विश्वकर्मा पत्नी स्व0 राम बहादुर विश्वकर्मा नि0 ग्राम बलमत्थर दूबे पुरवा थाना परसपुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना कर्नलगंज मे लिखित तहरीर दी गयी कि उनकी पुत्री की शादी 01 वर्ष पूर्व ग्राम कलहंसनपुरवा मसौलिया थाना कर्नलगंज के रहने वाले सूरज विश्वकर्मा के साथ हुई थी।

शादी के कुछ दिन बाद से ही उनकी लड़की को उसके पति व ससुरालीजनों द्वारा दहेज की मांग को लेकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था तथा 29/30.07.2025 की रात को उसे दुपट्टे से गला बाँधकर लटका दिया । वादिनी की तहरीर पर थाना कर्नलगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ।

आज 14.08.2025 को विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्तगण 01. सूरज विश्वकर्मा पुत्र ओम प्रकाश विश्वकर्मा, 02. ओमप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र स्व0 रामसागर विश्वकर्मा व 03. संगीता पत्नी ओम प्रकाश विश्वकर्मा नि0गण कलहंसनपुरवा मसौलिया थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा को जरवल रोड बस स्टॉप के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना को0 करनैलगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना खरगूपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार


गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में खरगूपुर पुलिस द्वारा 02 मादक पदार्थ तस्करों-01. सानू सिंह पुत्र चिनगुद सिंह, निवासी छिटनापुर थाना खरगूपुर, जनपद गोण्डा, 02. कुसाग्र मिश्रा पुत्र कृष्ण कुमार मिश्रा, निवासी कहला तेन्दुआ थाना खरगूपुर, जनपद गोण्डा को झालीधाम मंदिर से कुछ दूरी पहले, रोड के किनारे खाली पड़े मकान के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 किलो 300 ग्रामा नाजायज गांजा बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

आज 14.08.2025 को थाना खरगूपुर के उ0नि0 पंकज कुमार मय हमराह के साथ शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि झालीधाम मंदिर से कुछ दूरी पहले एक खाली मकान में रोशनी व संदिग्ध गतिविधियां दिखने पर मौके पर जा कर चेक किया गया तो अभियुक्त सानू सिंह के कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम व अभियुक्त कुसाग्र मिश्रा के कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना खरगूपुर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।