/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz सीडीओ ने की संभव अभियान व एफ.आर.एस.(F.R.S.) की प्रगति की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश Gonda
सीडीओ ने की संभव अभियान व एफ.आर.एस.(F.R.S.) की प्रगति की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गोण्डा। 14 अगस्त,2025

बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा श्रीमती अंकिता जैन की अध्यक्षता में संभव अभियान एवं एफ०आर०एस० (F.R.S.) की प्रगति की समीक्षा हेतु एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित सभी संबंधित विकास खण्डों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विकासखण्डों के प्रगति की की गहन समीक्षा। समीक्षा में एफ०आर०एस० में अपेक्षित प्रगति न होने के कारण विकासखण्ड करनैलगंज के बाल विकास परियोजना अधिकारी का अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही गोण्डा एवं इटियाथोक के परियोजनाओं में पोषण ट्रैकर पर दर्ज कुल पंजीकृत बच्चों की संख्या एवं ई-कवच पोर्टल पर ए०एन०एम० द्वारा पंजीकृत बच्चों की संख्या में असमानता पाए जाने पर सीडीओ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि इन दोनों परियोजनाओं के लिए पर्यवेक्षण हेतु नोडल अधिकारी नामित किया जाय। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाय कि सैम (SAM) बच्चों का एनरोलमेंट एवं ट्रीटमेंट से संबंधित विवरण पोषण ट्रैकर तथा ई-कवच पोर्टल पर नियमित रूप से फीड किया जाय।

बैठक के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी, बेलसर की अनुपस्थिति पाई गई। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण तलब किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि संभव अभियान एवं एफ०आर०एस० की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा की जाए तथा सभी संबंधित अधिकारियों को उत्तरदायी एवं जवाबदेह बनाया जाय। जिससे योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी रूप से सुनिश्चित किया जा सके।

जिलाधिकारी ने पीसीएफ खाद गोदाम व सहकारी समिति मुण्डेरवा माफी का किया औचक निरीक्षण

गोण्डा। 14 अगस्त, 2025 जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन ने बृहस्पतिवार को बहराइच रोड मुण्डेरवा माफी में स्थित पीसीएफ (प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशन) खाद गोदाम एवं सहकारी समिति मुण्डेरवा माफी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोदाम में खाद के भंडारण, वितरण एवं अभिलेखों के रख-रखाव की स्थिति का गहन परीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, एआर कोऑपरेटिव तथा डीआर कोऑपरेटिव भी मौके पर उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने गोदाम में पाई गई अनियमितताओं एवं व्यवस्थागत खामियों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत की जाए।

उन्होंने स्पष्ट किया है कि खाद की आपूर्ति, वितरण तथा अभिलेखों की पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है, ताकि किसानों को समय से पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जा सके। जिलाधिकारी ने यह भी कहा है कि जिले में किसी प्रकार की कालाबाज़ारी, जमाखोरी अथवा वितरण में अनियमितता को कदापि सहन नहीं किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान प्राथमिक तौर पर कुछ कमियों एवं संभावित अनियमितताओं के संकेत मिले हैं, जिन्हें गंभीरता से लेते हुए जांच हेतु निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जांच आख्या तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत की जाए, ताकि दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा है कि खाद वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या भ्रष्टाचार की पुष्टि होती है, तो संबंधित व्यक्ति/अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

थाना कर्नलगंज पुलिस ने 03 नफऱ दहेज हत्याभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज अभिषेक दवाच्यॉ के नेतृत्व में थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-296/25, धारा 80(2),85 बीएनएस व 3/4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित 03 नफर आरोपी अभियुक्त- 01. सूरज विश्वकर्मा पुत्र ओम प्रकाश विश्वकर्मा, 02. ओमप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र स्व0 रामसागर विश्वकर्मा व 03. संगीता पत्नी ओम प्रकाश विश्वकर्मा नि0गण कलहंसनपुरवा मसौलिया थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा को जरवल रोड बस स्टॉप के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

01.08.2025 को वादिनी मालती विश्वकर्मा पत्नी स्व0 राम बहादुर विश्वकर्मा नि0 ग्राम बलमत्थर दूबे पुरवा थाना परसपुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना कर्नलगंज मे लिखित तहरीर दी गयी कि उनकी पुत्री की शादी 01 वर्ष पूर्व ग्राम कलहंसनपुरवा मसौलिया थाना कर्नलगंज के रहने वाले सूरज विश्वकर्मा के साथ हुई थी।

शादी के कुछ दिन बाद से ही उनकी लड़की को उसके पति व ससुरालीजनों द्वारा दहेज की मांग को लेकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था तथा 29/30.07.2025 की रात को उसे दुपट्टे से गला बाँधकर लटका दिया । वादिनी की तहरीर पर थाना कर्नलगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ।

आज 14.08.2025 को विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्तगण 01. सूरज विश्वकर्मा पुत्र ओम प्रकाश विश्वकर्मा, 02. ओमप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र स्व0 रामसागर विश्वकर्मा व 03. संगीता पत्नी ओम प्रकाश विश्वकर्मा नि0गण कलहंसनपुरवा मसौलिया थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा को जरवल रोड बस स्टॉप के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना को0 करनैलगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना खरगूपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार


गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में खरगूपुर पुलिस द्वारा 02 मादक पदार्थ तस्करों-01. सानू सिंह पुत्र चिनगुद सिंह, निवासी छिटनापुर थाना खरगूपुर, जनपद गोण्डा, 02. कुसाग्र मिश्रा पुत्र कृष्ण कुमार मिश्रा, निवासी कहला तेन्दुआ थाना खरगूपुर, जनपद गोण्डा को झालीधाम मंदिर से कुछ दूरी पहले, रोड के किनारे खाली पड़े मकान के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 किलो 300 ग्रामा नाजायज गांजा बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

आज 14.08.2025 को थाना खरगूपुर के उ0नि0 पंकज कुमार मय हमराह के साथ शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि झालीधाम मंदिर से कुछ दूरी पहले एक खाली मकान में रोशनी व संदिग्ध गतिविधियां दिखने पर मौके पर जा कर चेक किया गया तो अभियुक्त सानू सिंह के कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम व अभियुक्त कुसाग्र मिश्रा के कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना खरगूपुर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन, जनपद में गूँजे देशभक्ति के स्वर

गोण्डा। राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान, देशभक्ति एवं राष्ट्रीयता की भावना को प्रबल करने तथा आमजन में राष्ट्रप्रेम की चेतना जाग्रत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के नेतृत्व में आज 14.08.2025 को राजपत्रित अधिकारीगण, जनपदीय पुलिस बल एवं रिक्रूट आरक्षियों द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।

यह तिरंगा यात्रा जनपद मुख्यालय स्थित अम्बेडकर चौराहा से विधिवत रूप से प्रारंभ हुई। यात्रा में सम्मिलित पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों ने हाथों में तिरंगा ध्वज थामकर अनुशासित पंक्तियों में गर्व एवं उल्लास के साथ मुख्य मार्गों पर मार्च किया। यात्रा गुरूनानक चौक होते हुए को0 नगर में आकर संपन्न हुई।

यात्रा के दौरान नगरवासियों ने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों से राष्ट्रीय ध्वज लहराकर पुलिस बल का स्वागत किया और “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” जैसे जोशीले नारों से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। यात्रा के उपरान्त उन्होंने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि ’’स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हम सभी को अपने-अपने घरों पर तिरंगा ध्वज अवश्य फहराना चाहिए। जब हम तिरंगा हाथ में लेकर चलते हैं, तो उस गौरव एवं आत्मसम्मान की अनुभूति शब्दों में बयान नहीं की जा सकती। यह ध्वज हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के अद्वितीय बलिदान, हमारे राष्ट्र की मूल आत्मा एवं देश को प्रगति के मार्ग पर अग्रसर करने की प्रेरणा का प्रतीक है। हर नागरिक को जब भी अवसर मिले, तिरंगा अपने हाथ में लेकर चलना चाहिए, ताकि हमारे भीतर राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी एवं समर्पण की भावना सुदृढ़ हो।‘‘इस तिरंगा यात्रा ने जनपद में देशभक्ति का जोश एवं राष्ट्रीय एकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज अभिषेक दावाच्या, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय, क्षेत्राधिकारी यातायात राजेश सिंह सहित जनपदीय पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारी गण, रिक्रूट आरक्षी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहै।

आजादी की लड़ाई में गुरुप्रसाद ने सर्वस्व किया बलिदान

गोण्डा। प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम में राजपाट सब छिनने के बाद भी आजीवन अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजाने वाले गोण्डा - नरेश महाराजा देबी बक्श सिंह की परम्परा एवं अवध की उर्वर शौर्य - भूमि गोण्डा में जन्में गुरु प्रसाद गुप्ता जैसे अनेक सेनानियों ने महात्मा गांधी, सुभाष चन्द्र बोस के आह्वान पर अपना धन सम्पत्ति एवं वैभव सहित सर्वस्व त्याग कर ब्रिटिश सत्ता के खिलाफ संघर्ष करते हुए भारत माता को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराया।

स्वतन्त्रता सेनानियों की कड़ी में गुरु प्रसाद गुप्ता एक ऐसे ही संघर्षशील सेनानी हुए जिन्होंने परिवार की करोड़ों की सम्पत्ति से बेदखल होने के बावजूद स्वतन्त्रता आन्दोलन से मुंह नहीं मोड़ा।

सेनानी गुरुप्रसाद गुप्ता का जन्म 19 अगस्त सन् 1919 को कृष्ण जन्माष्टमी के पावन दिवस में नगर के मुहल्ला गोलागंज में एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार में हुआ। पिता रामेश्वर प्रसाद लोहिया धर्मशाला के संस्थापक व नगरसेठ के नाम से विख्यात थे। वैभवशाली परिवार में जन्में गुरु प्रसाद बचपन से ही शिक्षा के साथ देश प्रेम व राष्ट्रीयता से ओतप्रोत शोर्य- कविता की रचना करने लगे। गांधी और सुभाष से प्रभावित होकर उन्होंने किशोरावस्था से ही नगर में कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे सत्याग्रह आन्दोलनों में भाग लेना शुरू किया। जनपद में उन दिनों अग्रणी कांग्रेस नेता बाबू ईश्वर शरण, बाबू लाल विहारी टण्डन, खजुरी के बाबू द्वारिका सिंह, मसकनवा को केन्द्र बनाकर कांग्रेस आन्दोलन चला रहे नेपाल राष्ट्र के पहाड़ी बाबा, बभनान स्थित सिसई रानीपुर के मिश्र परिवार में रह कर गोण्डा व अयोध्या में आन्दोलन को धार देने के साथ जनता को जागरूक कर रहे थे। सत्याग्रह के क्रम में ब्रिटिश हुकूमत के रिकार्ड में दर्ज खतरनाक नेता के अभियोग में उन्हें 11 दिसम्बर 1940 को गिरफ्तार किया गया। अदालत से उन्हें नौ मास और पचास रुपये की सजा हुई। जुर्माना देने से इंकार करने पर उन्हें चार मास अतिरिक्त कारावास झेलना पड़ा। कारावास के दौरान ही ब्रिटिश सत्ता के कोप से बचने के लिए पिता ने उन्हें अपनी चल - अचल सम्पत्ति से बेदखल कर दिया। अंग्रेजों की सरपरस्ती में व्यापार कर रहे सम्बन्धियों एवं शुभचिंतकों ने भी उनसे नाते-रिश्ते तोड़ लिए।

जेल से छूटने के बाद उन्हें सक्रिय राजनीतिक जीवन एवं पारिवारिक जीवन के मध्य सामंजस्य बिठाने के लिए लिए घोर संघर्ष करना पड़ा। सत्ता के दुश्मन और परिजनों से उपेक्षित युवक गुरुप्रसाद को जीविका के लिए घर से पलायन कर वाराणसी में पत्रकारिता के साथ अखबार बेंचना पड़ा। कुछ वर्षों तक उन्होेंने साइकिल की घंटी बनाने वाली एक फैक्ट्री में नौकरी भी किया। आजादी की रजत जयंती पर 1972 में स्वतन्त्रता सेनानियों के लिए प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने पेन्शन देने की घोषणा की लेकिन घोर आर्थिक विपन्नावस्था में अभिशप्त जीवन जी रहे गुरु प्रसाद ने लोगों के आग्रह पर भी पेन्शन फार्म नही भरा। पत्रकारिता में सक्रिय अपने पुत्र अजय गुप्ता के अनुरोध पर उन्होंने पेन्शन फार्म यह कहकर फाड़ दिया कि आजादी के आन्दोलन में हमने इसलिए संघर्ष नहीं किया था कि देश आजाद होने पर उन्हें आर्थिक लाभ मिलेगा।

2 जुलाई 1982 को अंग्रेजों से आजीवन लोहा लेने वाले इस महान सेनानी का निधन हो गया। आजादी के आन्दोलन में पैतृक धन सम्पत्ति से लेकर सुख चैन गंवाने वाले सेनानी गुरुप्रसाद के तीन पुत्रों में दो बेटे वाराणसी एवं एक बेटा गोण्डा में रहते हैं। ऐसे समर्पित सेनानी की स्मृति को संरक्षित करने के लिए स्वतन्त्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन द्वारा नगर के किसी चौराहे पर गुरुप्रसाद गुप्ता की प्रतिमा स्थापित करने की मांग वर्षों से लाल फीताशाही के कारण साकार नही हो सकी ।

*जनपद गोंडा में 4000 मीट्रिक टन यूरिया की उपलब्धता*

गोण्डा । - आगामी पांच दिनों के भीतर जनपद गोंडा को 4000 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त होने की सूचना जिला कृषि अधिकारी की ओर से सभी किसान भाइयों को दी गई है। यह यूरिया यारा फर्टिलाइजर्स, एच0 क्यू0 आर0 एल0 एवं आई0 पी0 एल0 कंपनी से उपलब्ध कराई जायेगी। जिले के सभी सहकारी एवं निजी उर्वरक विक्रय केंद्रों पर इसका समान रूप से आवंटन कर किसानों को वितरित किया जाएगा।

जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी आवश्यकता के अनुसार ही यूरिया खरीदें और इसके लिए अपने नजदीकी विक्रय केंद्र पर खतौनी और आधार कार्ड लेकर जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि धान व गन्ना जैसी फसलों में यूरिया का अत्यधिक प्रयोग करने से बाद में कीट व रोग फैलने की संभावना बढ़ जाती है।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनपद में यूरिया की कोई कमी नहीं है, इसलिए किसान किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि किसी किसान को उर्वरक से संबंधित कोई समस्या होती है, तो वे जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 05262-796594 या मोबाइल नंबर 7839882235 पर संपर्क कर सकते हैं।

जिला कृषि अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने किसानों को संतुलित उर्वरक उपयोग की सलाह देते हुए कहा कि इससे फसल उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ मिट्टी की सेहत भी बनी रहती है।

*एलबीएस कॉलेज शिक्षक संघ का हुआ गठन*

गोंडा। एलबीएस डिग्री कॉलेज में शिक्षक संघ कार्यकारिणी के निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हो गई।

हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर पवन कुमार सिंह अध्यक्ष और भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अवधेश वर्मा मंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।

उपाध्यक्ष पद पर भौतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर संतोष कुमार श्रीवास्तव, सह मंत्री पद पर अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर विवेक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. वंदना भारतीय निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं।

कार्यकारिणी के आरक्षित महिला सदस्य पद पर प्रो. शशिबाला, अध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग, डॉ. परवेज़ खान, असिस्टेंट प्रोफेसर, भूगोल विभाग, मनीष मोदनवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर, शिक्षा शास्त्र विभाग भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। कॉलेज शिक्षक संघ के संविधान के अंतर्गत पूर्व कार्यकारिणी के मंत्री पद पर रहने वाला व्यक्ति अगली कार्यकारिणी का पदेन सदस्य होता है, इस नियम के अंतर्गत मनीष शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर गणित विभाग गठित कार्यकारिणी के पदेन सदस्य रहेंगे। 2 अगस्त से शुरू होने वाली प्रक्रिया आज संपूर्ण हुई।

निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर जितेन्द्र सिंह ने निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया को बखूबी संपन्न कराया। कार्यकारिणी के गठन पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं सम्मानित सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।

*जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड व जनशिकायतों की समीक्षा, कार्य में लापरवाही पर अधिकारियों को लगाईं फटकार*

*गोण्डा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित राजस्व से संबंधित विभागों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को शत-प्रतिशत कार्य सुनिश्चित करने एवं उनकी रैंकिंग में सुधार लाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित कार्यों की रैंकिंग शासन स्तर पर सीधे निगरानी में रहती है, ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें और विभागीय कार्यों की सतत निगरानी करते हुए आवश्यक फीडिंग पोर्टल पर अपलोड करें।

बैठक के दौरान जनशिकायत निस्तारण प्रणाली (IGRS) की भी विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त लंबित एवं डिफॉल्टर श्रेणी में चिन्हित शिकायतों पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता जनसुनवाई एवं जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण है, लेकिन कुछ विभागों द्वारा इसमें गंभीरता नहीं बरती जा रही है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी विभाग जनशिकायतों के निस्तारण में डिफॉल्टर की श्रेणी में हैं, उनके संबंधित अधिकारियों की वेतन रोकने की कार्यवाही की जाय। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आगामी समीक्षा बैठक में भी कोई प्रगति नहीं दिखाई गई तो कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी एवं समस्त तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को कड़े निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने कोर्ट पर बराबर बैठकर 3 से 5 साल पुराने वादों की बराबर सुनवाई करते हुए नियमानुसार प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के साथ कार्य करते हुए शासन की प्राथमिकताओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करें, ताकि जनविश्वास में वृद्धि हो और जिले की कार्य प्रणाली में सकारात्मक सुधार सुनिश्चित किया जा सके।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उपजिलाधिकारी गोंडा सदर अशोक कुमार गुप्ता, कर्नलगंज यशवंत राव, तरबगंज विश्वामित्र तथा मनकापुर अवनीश त्रिपाठी, अपर उपजिलाधिकारी विशाल कुमार, जितेंद्र कुमार गौतम, सुश्री नेहा मिश्रा, तहसीलदार सदर गोंडा मनीष कुमार तरबगंज आशुतोष शुक्ला सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*दिव्यांग पेंशन योजना लिए यूडीआईडी कार्ड बनवाना अनिवार्य*

गोंडा 13 अगस्त 2025। - जनपद गोंडा में निवासरत ऐसे सभी दिव्यांगजन, जिनके पास मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र है, उन्हें अब जल्द से जल्द यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड बनवाना होगा। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने जानकारी दी कि लाभार्थी www.swavlambancard.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें और आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, गोंडा में जमा करना सुनिश्चित करें।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन दिव्यांगजन के पास यूडीआईडी कार्ड नहीं है, वे दिव्यांग पेंशन योजना समेत किसी भी विभागीय योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। इतना ही नहीं, भविष्य में उन्हें किसी भी सरकारी योजना से वंचित होना पड़ सकता है।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बताया कि सभी दिव्यांगजनों से अपील की है कि जिनका यूडीआईडी कार्ड अभी तक नहीं बना है, वे दिन सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से संपर्क कर शीघ्र कार्ड बनवाएं, ताकि वे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ निरंतर प्राप्त कर सकें।